हरियाणा में इस फोरलेन रोड़ पर दोबारा काम हुआ शुरू | जाने कब होगी सेवा शुरू
भिवानी-हांसी फोरलेन सड़क परियोजना पर ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त होने के बाद, निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है। बवानीखेड़ा क्षेत्र के आठ गांवों के ग्रामीणों के आंदोलन के कारण पिछले साढ़े आठ महीनों से चार किलोमीटर के दायरे में काम बंद था। अब एनएच 148बी अथॉरिटी ने निर्माण कार्य को फिर से शुरू कर दिया है। इस परियोजना के तहत भिवानी-हांसी मार्ग पर 43 किलोमीटर के दायरे में फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसकी लागत लगभग 800 करोड़ रुपए है।
NH-48B पर फोरलेन सड़क बनाने का काम तेजी से चल रहा है, और लगभग 60% काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना के चलते सड़क के दोनों किनारों के लगभग 15 हजार हरे पेड़ काटे जा चुके हैं। इस 43 किलोमीटर लम्बी परियोजना को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। हालांकि, गांव बड़सी के समीप के आठ गांवों के ग्रामीण पिछले साढ़े आठ महीनों से अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। उनकी मुख्य मांग है कि सर्विस रोड और खेतों तक जाने वाले सिंचाई चैनल का निर्माण किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि फोरलेन के निर्माण के कारण उन्हें आने-जाने और खेतों तक पानी पहुंचाने में काफी परेशानी हो रही है। यह परियोजना लगभग 800 करोड़ रुपए की है और इससे क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी। लेकिन, ग्रामीणों की मांगों को अनसुना करने से उनमें असंतोष बढ़ रहा है। प्रशासन को चाहिए कि ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान दे और जल्द से जल्द उनकी मांगों का समाधान करे, ताकि परियोजना समय पर और शांतिपूर्वक पूरी हो सके।
भिवानी-हांसी फोरलेन को 14 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है, जिसके बीच में डिवाइडर भी होगा। जाटूलुहारी, बवानीखेड़ा और सिंकदरपुर गांवों में बाईपास का निर्माण भी चल रहा है। इन गांवों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर साढ़े आठ महीने तक आंदोलन किया था, जिसके कारण फोरलेन का काम लगभग चार किलोमीटर तक रुका हुआ था। किसानों की मांग थी कि दोनों तरफ 13 फीट चौड़ी सर्विस रोड बनाई जाए और उनके खेतों तक जाने वाले पाइप के लिए चैनल का निर्माण किया जाए। जब एनएच अथॉरिटी ने किसानों की मांगों पर सहमति जताई, तब जाकर किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त किया और रुका हुआ काम फिर से शुरू हो पाया।
भिवानी-हांसी फोरलेन के निर्माण में आ रही बाधा अब दूर हो गई है। जीताखेड़ी के समीप सर्विस रोड और किसानों के खेतों तक जाने वाली पाइपलाइन को लेकर ग्रामीणों और किसानों की मांग को स्वीकार कर लिया गया है। इस मांग को लेकर किसानों और ग्रामीणों ने लगभग साढ़े आठ महीने तक आंदोलन किया था, जो 2 मई से 17 जनवरी तक चला था। अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ग्रामीणों की मांग पर सर्विस रोड के निर्माण और खेतों की तरफ जाने वाली पाइपलाइन के लिए जगह सुनिश्चित कर दी है। इस फोरलेन का लगभग 60% काम पूरा हो चुका है और ग्रामीणों की मांगों पर सहमति बनने के बाद रुके हुए हिस्से का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। एनएच 148बी अथॉरिटी के मैनेजर राजेश गुप्ता के अनुसार, दिसंबर 2025 तक फोरलेन का काम पूरा होने की उम्मीद है।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।