क्या रुकने वाला है इजरायल और हमास का युद्ध | जाने पूरी खबर
दोस्तों इसराइल और हमास की लड़ाई को चलते 5 महीने बीत चुके हैं। इसराइल ने लगातार हमास के ऊपर हमले किए हैं। इस लड़ाई के कारण दुनिया भर को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इसी लड़ाई के कारण एक तरफ जहां हूती संगठन ने लाल सागर का रास्ता बाधित किया हुआ है वहीं दूसरी तरफ जहाज की किराए बढ़ाने के कारण पूरी दुनिया के व्यापार को बड़ा झटका लगा है। इस लड़ाई को रोकने के लिए कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहे थे। लेकिन हमास और इजरायल के अड़ियल रवैये के कारण लड़ाई अभी तक कोई समाधान नहीं निकल नहीं पा रहा था। लेकिन अब जाकर इस मामले में सीज़फायर की उम्मीद बनने लगी है WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने होली के दिन मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के दौरान गाजा में तत्काल संघर्षविराम के प्रस्ताव को पारित कर दिया है। इजरायल और हमास के बीच संघर्ष के लगभग पांच महीने से अधिक वक्त बीतने के बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया है। पंद्रह राष्ट्रों वाली सुरक्षा परिषद ने 10 गैर-स्थायी निर्वाचित सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर वोटिंग की। 14 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि अमेरिका मतदान में शामिल नहीं हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के शामिल ना होने के कारण ही प्रस्ताव पास हो पाया है।
क्या है प्रस्ताव में निर्देश
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने बताया कि पास किया गया प्रस्ताव इस बात पर जोर देता है कि रमजान के महीने के दौरान शांति के लिए फिर से प्रतिबद्ध होना चाहिए। हमास समझौते को स्वीकार करके ऐसा कर सकता है। बंधकों की रिहाई के साथ ही युद्धविराम तुरंत प्रभावी हो सकता है। रमजान माह 10 मार्च से नौ अप्रैल तक है। इसका मतलब है कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद भी संघर्ष विराम की अवधि केवल दो सप्ताह ही रहेगी। हालांकि, मसौदे में कहा गया है कि स्थायी संघर्ष विराम होना चाहिए। पहले इस प्रस्ताव पर मतदान शनिवार सुबह होना था, लेकिन इसके प्रायोजकों ने सोमवार सुबह इसे स्थगित कर दिया।
संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की स्थायी राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने कहा कि उनका देश लंबे समय से स्थायी युद्धविराम के लिए तत्काल मानवीय आधार पर संघर्ष रोकने की मांग कर रहा है। उन्होंने हमास द्वारा बंधक बनाए लोगों की तत्काल रिहाई पर भी जोर दिया.
क्या होगा इस प्रस्ताव का असर
दोस्तो इस प्रस्ताव के पास होने से एक बात तो साफ हो गई है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी देश इस लड़ाई को रोकने के पक्ष में है । इस प्रस्ताव के पास होने के बाद इसराइल पर लड़ाई को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रेशर बढ़ सकता है । बहुत प्रस्ताव की करें तो इस प्रस्ताव में बंधकों की रिहाई की बात कही गई है। लेकिन यह प्रस्ताव केवल रमदान की अवधि का जिक्र करता है। ऐसे में नहीं लगता कि हमास टेम्पोरेरी सीज़फायर के लिए बंधकों को छोड़ने वाला है। इतना जरूर है कि इस प्रस्ताव के पास होने से यह साफ़ हो गया है कि अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिटी इस समय युद्ध को रोकने के पक्ष में है। इजराइल की तरफ से भी नरमी का रुख दिखाने के समाचार मिले हैं लेकिन ऐसा नहीं लगता कि बिना बंधकों की रिहाई के इजराइल हमले रोकने वाला है। प्रस्ताव को लेकर आज इजरायल और हमास की प्रतिक्रिया सामने आ जाएगी जिसके बाद ही लड़ाई के रुकने या ना रुकने की दिशा दशा साफ़ होगी
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।