Movie prime

गेहूं के भाव पर है सरकार की कड़ी नजर | गेहूं में तेजी आई तो और गेहूं बेच सकती है सरकार

गेहूं की कीमत पर है सरकार की नजर तेजी आई तो सरकार और गेहूं बेच सकती है
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो पिछले एक हफ्ते से गेहूं की थोक कीमत में स्थिरता का रुख बना हुआ है । व्यापारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस स्थिरता का प्रमुख कारण है चुनाव।  जी हाँ दोस्तों देश के कई राज्यों में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव तथा अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव की वजह से सरकार की गेहूं समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर कड़ी नजर बनाये हुई है । पूरी सम्भावना है कि  यदि गेहूं की कीमत में यहाँ से आगे और तेजी आती है तो सरकार फिर से गेहूं की बिक्री कर सकती है। राजधानी दिल्ली स्थित थोक अनाज-दाल बाजार में पिछले कई दिनों से गेहूं दड़ा क्वालिटीनुसार 2600-2610 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर बना हुआ है । हाल ही में इसमें 20-25 रुपए की तेजी आने के बाद गेहूं की नवीनतम कीमत करीब आठ महीनों के ऊंचे स्तर पर बनी हुई है । इसी प्रकार, यहां मध्यप्रदेश का देशी सरबती गेहूं भी 3500-3600 रुपए के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बना हुआ है । बाजार में जानकारों की राय में त्यौहारी सीजन चालू होने की वजह से आने वाले समय में गेहूं और गेहूं उत्पादों की खपत बढ़ने के आसार हैं । डिमांड बढ़ने के चलते थोक कीमत में वृद्धि होने की उम्मीद तो है लेकिन व्यापारियों यह भली-भांति जानते हैं कि सरकार की भी गेहूं भाव पर टकटकी लगी हुई है। कीमतों में आ रही तेजी मंदी को बहुत बारीकी से देखा जा रहा है। । WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

केन्द्रीय खाद्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने पिछले दिनों चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि घरेलू बाजारों में गेहूं और गेहूं उत्पादों की कीमत में तेजी आती है तो सरकार इसे नियंत्रित करने के लिए बाजार में और गेहूं की बिक्री कर सकती है उन्होंने आगे कहा था कि त्यौहारी सीजन के अपने पीक पर पहुंचने से पूर्व खाद्य उत्पादों की महंगाई को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए सरकार अपने स्टॉक में से गेहूं की बिक्री करने को तैयार है ।

उन्होंने कहा था कि देश में गेहूं की कोई कमी नहीं है और कीमत को काबू में रखने के लिए सरकार के पास सभी विकल्प खुले हैं। गेहूं के भाव को स्थिर बनाए रखने के लिए सरकार फ्लोर मिलर्स तथा बिस्कुट निर्माताओं जैसे थोक उपभोक्ताओं के लिए गेहूं की और मात्रा की बिक्री कर सकती है। इससे पूर्व सरकार ने कीमत नियंत्रण के लिए थोक तथा बड़े खुदरा व्यापारियों के लिए गेहूं के स्टॉक की सीमा में कटौती कर दी थी । इसके बाद इनके लिए गेहूं की स्टॉक सीमा 3 हजार टन के पूर्वस्तर की तुलना में घटकर 2 हजार टन रह गई है। हालांकि इन सभी प्रयासों के बावजूद बीते सितंबर महीने के दौरान थोक बाजारों में आवक में कमी आने और त्यौहारी मांग को देखते हुए गेहूं की कीमत में करीब 4 प्रतिशत की तेजी आ गई थी।

इस समय खरीफ फसलों की कटाई चालू है । इन फसलों के कटने के बाद गेहं समेत रबी सीजन की अन्य फसलों की बुआई शुरू हो जाएगी। पिछले दो सालों से गेहूं की कटाई के समय तापमान ज्यादा होने के कारण गेहूं की फसल को काफी नुक्सान हुआ था।  यही कारण है की सरकार और वैज्ञानिक मिलकर गेहूं की ऐसी किस्मों को विकसित करने के प्रयास में है जो की तापमान प्रतिरोधी हों।  कृषि वैज्ञानिको को इसमें सफलता भी मिल चुकी है। समस्या यह है कि इस बार मानसून सीजन के दौरान वर्षा का वितरण असामान्य रहने की वजह से आशंका व्यक्त की जा रही है कि रबी फसलों की बुआई पर इसका असर हो सकता है।

आज के गेहू के ताजा मंडी भाव | aaj ke gehu ke bhav 04 oct 2023

नीमच
आवक 4000 कट्टे
मिल भाव ₹ 2260/2575 तेजी 25
बेस्ट लोकवान क्वालिटी भाव ₹ 2900/3125 तेजी 25
गेहूँ बेस्ट टुकड़ी भाव ₹ 2975 तेजी 25
गेहूँ मालवराज भाव ₹ 2575 तेजी 25
लोकवान भाव ₹ 2775 तेजी 25

आगरा
गेहूँ मिल डिलीवरी भाव ₹ 2490 मंदी 10

जोधपुर
गेहूँ मिल डिलीवरी
1% छूट भाव ₹ 2470 मंदी 10

इंदौर मार्किट
लोकवन भाव ₹ 2350/2750
गेहूँ पुराना भाव ₹ 2750 मंदी 100
गेहूँ सुपर भाव ₹ 2850
आवक 1500 कट्टे

गंगानगर
गेहूँ नेट भाव ₹ 2555

पटना
गेहूँ मिल डिलीवरी 2% छूट भाव ₹ 2550

मुंबई
गेहूँ भाव ₹ 2701

अलवर
गेहूँ मिल डिलीवरी गेहूँ 1% छूट भाव ₹ 2400

कोयंबटूर बाजार
गेहूँ भाव ₹ 2830

खुर्जा
गेहूं भाव ₹ 2350
आवक 150 कट्टे

बहराइच
गेहूं भाव ₹ 2355/2360
आवक 2000 कट्टे

अहमदाबाद
गेहूँ 3% छूट भाव ₹ 2680

भुवनेश्वर
गेहूँ भाव ₹ 2650

अमृतसर
गेहूँ मिल डिलीवरी नेट भाव ₹ 2400

वाराणसी
गेहूँ मिल डिलीवरी 1% छूट भाव ₹ 2570

गोरखपुर
गेहूँ मिल डिलीवरी भाव ₹ 2490

राजकोट
आवक 2500 कट्टे
गेहूँ मिलबर सुपर भाव ₹ 2525
गेहूँ सुपर भाव ₹ 3050
गेहूँ मिलबर एवरेज भाव ₹ 2475 तेजी 15
गेहूँ मीडियम भाव ₹ 2600 मंदी 25

बैतूल
गेहूँ नेट भाव ₹ 2480 मंदी 20

अशोकनगर
आवक 2500 कट्टे
गेहूँ शरबती भाव ₹ 3000/4000
गेहूँ मिल क्वालिटी भाव ₹ 2500
गेहूँ 1544 भाव ₹ 2600/2800

जलगांव मार्केट
गेहूँ भाव ₹ 2650

सतारा
गेहूँ मिल डिलीवरी 4% छूट भाव ₹ 2850

खन्ना मार्केट
गेहूँ भाव ₹ 2500

गेहूं फ्लौर मिल
संभाजी नगर भाव ₹ 2800
अहमदनगर भाव ₹ 2860
लोनंद भाव ₹ 2850
सतारा भाव ₹ 2850
हेदराबाद भाव ₹ 2880/2960
बेंगलुरु भाव ₹ 2950/3000
कोइम्बटोरे भाव ₹ 3000
सालेम भाव ₹ 2950/3025
इरोड भाव ₹ 3000
मैसूर भाव ₹ 2900
टुमकुर भाव ₹ 2660/2930

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।