Movie prime

ढीले पड़े गाज़ा और इजरायल के तेवर | डेढ़ महीने के सीजफायर समझौते पर बन सकती है बात

ढीले पड़े गाज़ा और इजरायल के तेवर | डेढ़ महीने के सीजफायर समझौते पर बन सकती है बात
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तो 7 अक्टूबर की घटना के बाद से लगातार चल रहे इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी में 29 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 12 हजार बच्चे बताये गये हैं। गाजा की अधिकतर आबादी युद्ध के कारण विस्थापित हो चुकी है। इस समय गाजावासी एक बड़े मानवीय संकट का सामना लोग कर रहे हैं। खाने पीने की चीजों की भारी कमी हो गई है। आए दिन राशन के ट्रक लूटने के वीडियो आते रहते हैं। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच चल रही लड़ाई ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। गाज़ा के समर्थन में आए हूती संगठन ने लाल सागर के रूट पर व्यपारिक जहाजों पर हमले जारी रखे हुए हैं। इससे काफी देशों का आयात निर्यात प्रभावित हुआ है।

दोस्तो अच्छी खबर यह है कि चार महीने से ज्यादा से चल रही लड़ाई के रुकने की उम्मीद जगी है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया से प्राप्त खबरों के अनुसार इजरायल और हमास छह सप्ताह के युद्धविराम समझौते पर सहमति के करीब पहुंच गए हैं। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समझौते के तहत दोनों पक्ष छह सप्ताह तक लड़ाई रोकने के साथ-साथ बंधकों को भी रिहा किया जाएगा। हमास की ओर से 40 इजरायली बंधकों को छोड़ा जाएगा। इजरायल भी अपनी जेल में बंद सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। साथ ही कुछ फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा में लौटने की अनुमति दी जाएगी और मानवीय सहायता में भी वृद्धि की जाएगी।

पेरिस में युद्धविराम समझौते पर मीटिंग के बाद इजरायल इस सप्ताह कतर में होने वाली बैठक के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने जा रहा है। पेरिस की बैठक में अमेरिका, मिस्र और कतर ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई। ये बैठक सफल रही और इसने शांति की उम्मीदों को बढ़ाया। बताया गया है कि बैठक में हमास ने अपनी कई मांगें छोड़ दीं। हालांकि अभी भी दोनों पक्ष किसी परिणाम पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन कतर की अगली बैठक में सीजफायर समझौता फाइनल हो जाना तकरीबन तय माना जा रहा है।

नेतन याहू ने कहा हम समझोता चाहते हैं लेकिन हमारे लिए बंधकों की रिहाई अहम
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह अपने बंधकों की रिहाई के और रफाह में हमास के खात्मे की रूपरेखा पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम समझौता चाहते हैं इसीलिए हमने एक प्रतिनिधिमंडल पेरिस भेजा और अब हम वार्ता के अगले चरणों पर चर्चा करेंगे। हालांकि इज़रायली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने कहा कि अस्थायी युद्धविराम को किसी भी हालत में युद्ध के अंत के रूप में नहीं समझा जा सकता है। हम हमास को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमास ने अभी तक प्रस्ताव के विवरण पर टिप्पणी नहीं की है। हमास ने इससे पहले कुछ मौकों पर सीजफायर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। हमास ने किसी भी बातचीत के लिए पूरी तरह से युद्ध रोकने और गाजा से इजरायली सैनिकों की पूरी तरह से वापसी की मांग रखी थी। हालांकि अब उसके डेढ़ महीने के युद्ध विराम पर सहमति जताने की बात सामने आ रही है। गाजा में हमास के पास अभी भी इजरायल के करीब 100 बंधकों के होने का दावा किया जा रहा है। इजरायल के मुताबिक उसके 134 बंधक हमास की कैद में हैं। वहीं ये भी दावा किया जा रहा कि इनमें से करीब 50 बंधकों की अब तक मौत हो चुकी है।

साथियो चूंकि इजराइल और हमास की लड़ाई के चलते अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसके चलते बासमती चावल और धान के भाव कमजोर हुए हैं। इसलिए मंडी भाव टुडे पर हम इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर चल रही खबरों को कवर करने की कोशिश करेंगे।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।