Movie prime

केंद्र सरकार ने 6 रबी फसलों का बढ़ाया MSP | जाने इनमे कोन कोन सी फैसले है

केंद्र सरकार ने 6 रबी फसलों का बढ़ाया MSP | जाने इनमे कोन कोन सी फैसले है
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2024-25 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। रबी सीजन की सबसे अहम फसल गेहूं का एमएसपी 7 फीसदी बढ़ाया गया है. मसूर की एमएसपी में भी इतनी ही बढ़ोतरी हुई. तिलहन फसलों की एमएसपी में 2.5 से 4% की बढ़ोतरी की गई है। रबी सीजन की प्रमुख दलहन फसल चना के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 2% की वृद्धि हुई। देश में जल्द ही रबी फसलों की बुआई शुरू हो जाएगी. ऐसे में एमएसपी में बढ़ोतरी की घोषणा से इन फसलों की बुआई बढ़ने की उम्मीद है. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

गेहूं का एमएसपी 150 रुपये से बढ़कर 2275 रुपये हो गया है। इसके एमएमपी में सबसे ज्यादा 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई  है। जौ का एमएसपी 1735 रुपये से बढ़कर 1850 रुपये हो गया है। रबी सीजन की प्रमुख तिलहन फसल सरसों का MSP 5450 रुपये से बढ़कर 5650 रुपये हो गया है। इस तरह सरसों के एमएसपी में 3.5 प्रतिशत से ज्यादा कि वर्द्धि हुई है। कुसुम का एमएसपी 5650 रुपये से बढ़कर 5800 रुपये प्रति क्विंटल रुपये किया गया है। चना रबी सीजन की सबसे बड़ी दलहन फसल है। इसका एमएसपी 5335 रुपये से बढ़ाकर 5440 रुपये क्विंटल कर दिया गया है। मसूर के एमएसपी में 425 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ मसूर का एमएसपी अब 6000 रुपये से बढ़कर 6425 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

बढ़ाये गए MSP के आंकड़े
फसल [ 2023-24 ]  [ 2024-25 ]
गेहूं         2125            2275
जौ          1735            1850
चना        5335            5440
मसूर       6000            6425
सरसों      5450            5650
कुसुम      5650            5800

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।