Movie prime

हाफेड द्वारा सरसों सीड की ई-नीलामी हेतु कुल 64,423.62 टन स्टॉक उपलब्ध

हाफेड द्वारा सरसों सीड की ई-नीलामी हेतु कुल 64,423.62 टन स्टॉक उपलब्ध
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, हाफेड ने RMS-2023 और RMS-2024 सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदे गए सरसों सीड (बल्क) को ई-नीलामी के माध्यम से नीलाम करने का निर्णय लिया है। यह नीलामी न्यूनतम 2500 मीट्रिक टन के लॉट में की जाएगी और कुल नीलामी योग्य मात्रा 64,423.62 मीट्रिक टन है। सबसे बड़े लॉट भिवानी/चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद और झज्जर जिलों से होंगे। प्रमुख लॉट विवरण इस प्रकार हैं:

🔥💥 सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊 

* भिवानी/चरखी दादरी से कुल 6 लॉट जिनमें कोहलावास से 10,000 MT, घसौला से 5,000 MT और सरहेड़ा से 5,089.70 MT प्रमुख हैं।
* हिसार जिले के आदमपुर, नरनौंद और अन्य गोदामों से कुल 5,308.31 MT, 10,000 MT और 4,270.63 MT जैसे बड़े लॉट शामिल हैं।
* झज्जर/रोहतक जिले से दो प्रमुख लॉट जिनमें शिव उद्योग गोदाम सांपला से 3,207 MT और डॉ. सुनीता यादव गोदाम से 2,500 MT शामिल हैं।
* फतेहाबाद जिले से दो लॉट में क्रमशः 2,888.59 MT और 121.32 MT की नीलामी की जाएगी।

नीलामी 6 जून 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। 


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।