बासमती की तेजी को कौन रोक रहा | रिपोर्ट में जाने
दोस्तो ईरान इजरायल युद्धविराम के बाद बासमती का बाजार उपर की तरफ चला था लेकिन पिछले 2 तीन दिन से फिर से बाजार ढीला हो गया है। व्यापारी साठी धान की आवक को मानिटर कर रहे हैं और सतर्कता से काम ले रहे हैं। अमेरिका द्वारा ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चर्चा से भी बाजार सतर्क हुआ है। राजस्थान राइस मार्केट में आज सभी वैरायटी में मांग कमजोर बनी रही, निर्यातक पहले से ही धीमी चाल में हैं जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है। ओवर ऑल ट्रेंड स्थिर से कुछ कमजोर देखा गया है ।
प्रमुख भावों में 1718 सेला 6350 से 6400 तक लोड पोजीशन पर, 1509 सेला 5900 लोड पोजीशन पर, 1847 सेला 5900 से 5925 तथा सुगंधा सेला 5300 लोड पोजीशन पर बिकने की रिपोर्ट मिली है। हरियाणा लाइन से प्योर 1718 स्टीम 7300 में लाइट कलर सीजन मिल क्वालिटी का घरेलू पार्टी को व्यापार हुआ, टोहाना लाइन से 1401 स्टीम 6900 में मुरथल व लाडवा के लिए सौदे हुए, पातडां लाइन से प्योर 1509 स्टीम 7225 में तरावड़ी एक्सपोर्टर को 50 टन सीजन क्वालिटी माल गया। संगरूर (पंजाब) लाइन से प्योर 1509 स्टीम 7250 में अंबाला सिटी, पंजाब लाइन से 1718 स्टीम 7200 व 1121 स्टीम 7971 में तरावड़ी एक्सपोर्टर के लिए व्यापार हुआ, जबकि दिडबा लाइन से प्योर 1509 स्टीम 7225 में हरियाणा एक्सपोर्टर को एक्स्ट्रा कुकिंग क्वालिटी का सौदा होने की रिपोर्ट मिली है। और पटरां (पंजाब) से 1718 स्टीम 7281 में हरियाणा एक्सपोर्टर को माल गया। पंजाब/हरियाणा लाइन से 1401 स्टीम 6900 से 7050 में नई दिल्ली नयाबाजार के लिए सौदे हुए, लेकिन ट्रेड स्थिर ही रहा। ओवरऑल बाजार में मौजूदा सुस्ती का कारण शिपमेंट में देरी, माल ढुलाई दरों में बढ़ोतरी और मानसून से जुड़ी समस्याएं रही हैं। साठी धान की आवक भी कम है इसी लिए धान के भाव जो कि पिछले साल 1509 में इसी समय 2400 के आस पास चल रहे थे अब 2800 से 3000 तक बोले जा रहे हैं।
पिछले दिनों ईरान-इजराइल युद्ध के दौरान व्यापारियों ने स्टॉक कम रेट में निकाल दिया था जिससे अब मंडी में स्टॉक लिमिटेड हैं। ऐसे में अच्छे निर्यात संभावनाओं के चलते बाजार में जल्दी ही सुधार की उम्मीद बन रही है। बासमती के बाजार की डेली रिपोर्ट whatsapp पर पाने के लिए 9729757540 पर कॉल करके मात्र 600 रुपये में 6 महीने तक हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते हैं