बासमती के बाजार में आज क्या रहा माहौल | तेजी का तड़का या मंदी की आहट | देखें रिपोर्ट
किसान साथियो और व्यापारी भाइयों आज के बाजार की बात करें तो आज बाजार का ओवर ऑल रूझान मिला जुला रहा। हरियाणा में एक तरफ जहां 1718 धान के भाव 3400 के पार निकलते दिखे वही 1718 चावल के भाव शाम को मामूली कमजोर हुए हैं। खास तौर पर राजस्थान लाइन और MP लाइन पर जहां कल भी बाजार में ठहराव दिखा रहा था। कल और आज मिला का बासमती 1718 चावल कुछ 50 रुपये के आसपास कमजोर हुआ है। बूंदी और कोटा मार्केट में धान के भाव भी 25-50 रुपये टूटे हैं। हरियाणा की बात करें तो आज का बाजार सुबह 1718 सेला के बढ़िया चावल का भाव 5500 के हिसाब से खुला था लेकिन शाम को 5400-5450 का भाव टॉप क्वालिटी में चल रहा है। वही 1401 चावल में आज बढ़िया डिमांड दिखी है और भाव 100 से 150 रुपये तेज हुए हैं। धान में भी आज कई मंडियों में 3300 के उपर के रेट 1401 में दिखे हैं। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
1509 और 1847 के बाजार लगभग स्थिर रहे हैं हालाँकि एक दो जगह पर मामूली गिरावट के रूझान मिले हैं। बात 1885 की करें तो स्टीम क्वालिटी में 7100-7200 के भाव रहने का समाचार मिला है। 1121 धान के भाव आज भी गोहाना मंडी में 4200 के स्तर को पार नहीं कर पाए और भाव 4170 की रेंज में चल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SNTC Rice Sourcing App के जो भाव हम प्रदर्शित कर रहे हैं वे मार्केट के ऑफर भाव होते हैं। और सारे भाव A ग्रेड और A+ ग्रेड के होते हैं। बासमती धान और चावल के भाव हमने अपनी रिपोर्ट में दे दिए हैं और आप वहां पर जाकर देख सकते हैं।
दोस्तों बासमती के बाजार की लंबी अवधि की स्थिति को देखें तो बाजार इस समय संतुलित से लेकर मामूली पॉजिटिव नजर आ रहा है। हालांकि लंबे समय से मंदी का दलदल झेल रहे बाजार को उभरने में थोड़ा सा समय लग रहा है। इसलिए निकट भविष्य में एकाएक तेजी नहीं बन रही औए चावल के भाव तेज ना होने के कारण सेंटिमेंट बदलने में वक्त लग रहा है । हम पहले भी अपनी कई रिपोर्ट में यह बता चुके हैं कि इस ऐसी कोई बड़ी घटना नहीं है जो इस समय बासमती के बाजार में बड़ी मंदी ला सके। यहां से आगे बाजार को सुधरने में समय लग सकता है लेकिन सुधार होने की संभावना पूरी पूरी है। इसलिए जो किसान साथी और व्यापारी भाई धान या फिर को होल्ड करके बैठे हैं उन्हें थोड़ा सा सब्र और करने की जरूरत है। मंडी भाव टुडे पर हम बाजार की हर छोटी बड़ी खबर आपके सामने रख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि आप सारी खबरों का विश्लेषण करके ही निर्णय लेंगे। व्यापार अपने विवेक से करें
नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
हरियाणा लाइन
1718 सेला ₹ 5500 → ₹ 5450 → ₹ 5400 (घरौंडा, इंडो अरब के व्यापार).
RS10 सेला ₹ 4000-4015 (अच्छी क्वालिटी, घरौंडा, इंडो अरब के व्यापार).
1401 स्टीम ₹ 6175-6200 (तरावड़ी एक्सपोर्टर), ₹ 6200 (लोड 50kg डोमेस्टिक, 600-700 टन), ₹ 6250-6300 (दिल्ली नया बाजार).
पंजाब लाइन
1885 स्टीम ₹ 7100-7200 (क्वालिटी अनुसार, तरावड़ी एक्सपोर्टर).
राजस्थान लाइन
1718 सेला ₹ 5425 (KS के व्यापार), ₹ 5375-5400 (हरियाणा एक्सपोर्टर के व्यापार).
1509 सेला ₹ 5250-5300 (लोड पोज़िशन, एक्सपोर्टर और स्टॉकिस्ट).
1847 सेला ₹ 5150-5150+ (लोड पोज़िशन, एक्सपोर्टर और स्टॉकिस्ट).
सुगंधा सेला ₹ 4800 (लोड पोज़िशन, एक्सपोर्टर).
बूंदी → 1718 सेला ₹ 5425 (KS के व्यापार).
बूंदी → 1509 सेला ₹ 5250 (लोड पोज़िशन, स्टॉकिस्ट के व्यापार).
एमपी लाइन
पुसा सेला ₹ 4800 (लोड पोज़िशन).
पुसा गोल्डन ₹ 5200 (लोड पोज़िशन).
पुसा रॉ ₹ 5150 (लोड पोज़िशन).
1718 सेला ₹ 5350-5400 (लोड पोज़िशन).
1509 सेला ₹ 5300-5300+ (लोड पोज़िशन).
1847 सेला ₹ 5125-5150 (लोड पोज़िशन).
यूपी लाइन
RS10 सेला ₹ 4100 (लोड पोज़िशन, बड़े एक्सपोर्टर के व्यापार, ₹100 तेजी).
हाइब्रिड सेला ₹ 3600 (6+mm लंबाई, गांधीनगर गुजरात के लिए, एक्सपोर्टर के व्यापार).
कर्नाल लाइन
1847 सेला ₹ 5350 (250 टन, कुटैल एक्सपोर्टर के व्यापार).
पातडाँ लाइन
1509 स्टीम ₹ 6200 (200 टन, फरीदकोट पार्टी के व्यापार).
बाजार का हाल
1401 स्टीम की मांग सामान्य से अच्छी बनी हुई है।
राजस्थान चावल बाजार कमजोर स्थिति में, खरीददार सीमित हैं, ₹25-50 तक गिरावट की संभावना।
एमपी चावल बाजार में स्थिरता, कुछ स्थानों पर ₹50 तक गिरावट की संभावना।
RS10 सेला में ₹100 की तेजी दर्ज की गई।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।