Movie prime

आज बासमती के बाजार ने फिर से बदली दिशा | जाने बाजार से क्या मिल रही है व्यापार रिपोर्ट

बासमती IMAGES
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयों इस समय बासमती के बाजार को दिशा देने वाला सबसे बड़ा घटक साठी धान ही है। अगर जुलाई महीने में आपको बासमती के बाजार की दिशा दशा का अंदाजा लगाना है तो साठी धान के उत्पादन, आवक और स्टॉक की स्थिति को समझना जरूरी है। इसलिए आज की रिपोर्ट में साठी धान और बासमती चावल बाजार की ताजा स्थिति एवं भाव रुझान पर बात करेंगे। साथियो अभी तक के आवक रुझानों को देखें तो उत्तराखंड और यूपी के तराई क्षेत्रों में साठी धान की आपूर्ति में भारी गिरावट देखी जा रही है। पिछले सप्ताह गदरपुर मंडी में जहां औसतन 6000 बोरी की आवक हो रही थी, वह घटकर अब केवल 3500-3600 बोरी रह गई है। इसी तरह अन्य मंडियों में, जहां रोजाना 2000-2500 बोरी की आवक थी, वहां अब 1400-1500 बोरी तक ही रह गई है। आवक घटने से धान के भाव पूर्ववत मजबूत बने हुए हैं। हालांकि बासमती चावल में पिछले सप्ताह आई तेजी के बाद मुनाफावसूली की बिकवाली साठी धान की आवक के डर से 100 रुपए की नरमी दर्ज की गई है। लेकिन अब कमजोर आवक भाव को सपोर्ट कर सकती है। मंडियों में पुराने धान का स्टॉक पहले ही समाप्त हो चुका है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

अमृतसर, जंडियाला गुरु, करनाल, कुरुक्षेत्र, टोहाना, चीका, तरावड़ी, सफीदों आदि प्रमुख मंडियों में पुराने धान की आपूर्ति पूरी तरह खत्म हो चुकी है। इधर नई साठी की बिजाई भी सिर्फ 20 प्रतिशत हुई थी, पर ताजा रिपोर्टों के अनुसार उत्पादन और घटकर मुश्किल से 15-16 प्रतिशत तक ही रह जाने की संभावना है। कई मंडियों में साठी धान की आवक पिछले साल के मुकाबले 70 प्रतिशत तक कम हो रही है। यही वज़ह है कि सुपर 52 और 1509 साठी के भाव पिछले साल से 300-400 ज्यादा चल रहे हैं। ताजा भाव की बात करें तो आज दिल्ली की नरेला मंडी में 1509 धान के भाव 2940 तक हैं और 14-15 प्रतिशत नमी वाले धान की कीमतें 2600-2660 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली गई हैं। चावल की बात करें तो बीते सप्ताह चावल 1509 में 400 रुपए की तेजी के बाद भाव 6300 रुपए तक गया था, जो ईरान इजरायल की लड़ाई के दौरान नीचे आकर 5700 रुपए में बिक गया था।  चावल 1718 सेला भी पिछले दिनों 6300 रुपए के निचले स्तर से बढ़कर 6800 रुपए ऊपर में बिक गया था, लेकिन कल इसमें भी कुछ नरमी आई और यह 6700 रुपए बोला गया। अन्य चावल बाजार आज सामान्य ही रहे।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

बासमती में आगे फिर तेजी के संकेत दिख रहे हैं क्योंकि नई फसल आने में अभी 3 महीने से अधिक का समय है। हालांकि हरियाणा में नए धान की बिजाई अच्छी हुई है, फिर भी मंडियों में हाजिर स्टॉक बहुत कम है और निर्यातकों के सौदे ऊंचे दरों पर हो रहे हैं। इसके अलावा पुराने चावल का स्टॉक भी लगभग समाप्ति की ओर है और भारतीय बंदरगाहों से 70 प्रतिशत शिपमेंट हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय चावल सस्ते पड़ने से निर्यातकों की पूछपरख भी बढ़ रही है। पाकिस्तान, जो मंदे भाव में भारी मात्रा में चावल बेच रहा था, वहां भी माल की कमी हो गई है। इन सब कारणों से आने वाले समय में बारीक चावल के बाजार में फिर से तेजी की पूरी संभावना बन रही है। 1718 सेला के भाव जल्दी ही 7000 के पार हो सकते हैं। डेली बासमती की रिपोर्ट whatsapp पर पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

सोर्स :  सोर्स : SNTC RICE SOURCING APP SNTC RICE SOURCING APP
अपडेट 01 जुलाई 2025 (मंगलवार)

आज 01 जुलाई 2025 के चावल के लोड पोजीशन भाव
कारोबार के दौरान RATE में कोई परिवर्तन होगा तो  शाम को ग्रुप में अपडेट कर दिया जायगा 

1121 चावल (1121 Basmati Rice Price) 
1121 स्टीम चावल ग्रेड A+ भाव ₹ 8450/8500 मंदी ₹ 0
1121 स्टीम चावल ग्रेड A भाव ₹ 8250/8300 मंदी ₹ 0
1121 गोल्डन चावल ग्रेड A भाव ₹ 7800/8000 तेजी ₹ 0
1121 सेला चावल ग्रेड A+ भाव ₹ 7400/7500 तेजी ₹ 0
1121 सेला चावल ग्रेड A भाव ₹ 7250/7400 तेजी ₹ 0

 1718 चावल (1718 Basmati Rice Price) 
1718 स्टीम चावल ग्रेड A+ भाव ₹ 7300/7400 तेजी ₹ 0
1718 स्टीम चावल ग्रेड A भाव ₹ 7200/7300 तेजी ₹ 0
1718 गोल्डन सेला चावल ग्रेड A+ भाव ₹ 6900/6950 तेजी ₹ 0
1718 सेला चावल भाव ₹ 6650/6800 मंदी ₹ 0
1718 सेला RJ line चावल भाव ₹ 6600/6650 मंदी ₹ 150

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

1509 चावल (1509 Basmati Rice Price)
1509 स्टीम चावल ग्रेड A+ भाव ₹ 7100/7200 मंदी  ₹ 0
1509 स्टीम चावल ग्रेड A भाव ₹ 7100/7150 मंदी ₹ 0
1509 गोल्डन सेला चावल ग्रेड A भाव ₹ 6250/6300 तेजी ₹ 0 
1509 सेला ग्रेड A+ चावल भाव ₹ 6000/6150 तेजी ₹ 0

1401 चावल (1401 Basmati Rice Price)
1401 स्टीम चावल ग्रेड A+ भाव ₹ 7100/7200 तेजी ₹ 100 
1401 स्टीम चावल ग्रेड A भाव ₹ 7000/7150 तेजी ₹ 100 
1401 सेला चावल भाव ₹ 6350/6400 तेजी ₹ 0

1885 चावल (1885 Basmati Rice Price)
1885 स्टीम चावल भाव ₹ 7400 / 7450 तेजी ₹0 
1885 गोल्डन चावल सेला भाव ₹ 7000/7050 तेजी ₹ 0 
1885 सेला चावल भाव ₹ 6800/6850 तेजी ₹ 0

1847 चावल (1847 Basmati Rice Price)
1847 सेला चावल भाव ₹ 6200 /6250 तेजी 0

सुगंधा चावल (Sugandha Rice Price)
सुगंधा स्टीम चावल भाव ₹ 6300/6400 तेजी ₹ 0
सुगंधा गोल्डन चावल भाव ₹ 5800/5850 तेजी ₹ 0

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

RH10 चावल (RH10 Rice Price)
RH10 स्टीम चावल भाव ₹ 5100/5200 तेजी ₹ 0
RH10 गोल्डन चावल भाव ₹ 4650/4700 तेजी ₹ 0
RH10 नया सेला चावल भाव ₹ 4600/4700 तेजी 100

ताज चावल (Taj Rice Price)
ताज गोल्डन चावल भाव ₹ 5000/5150 तेजी ₹ 150 
ताज सेला चावल भाव ₹ 4900/5000 तेजी ₹ 100 

PR14 चावल (PR14 Rice Price)
PR14 स्टीम चावल भाव ₹ 4250/4300 मंदी ₹ 50 
PR14 गोल्डन चावल भाव ₹ 4200/4350 तेजी ₹ 0
PR14 सेला चावल भाव ₹ 4100/4200 तेजी ₹ 0

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

पूसा चावल (Pusa Rice Price)
Pusa गोल्डन सेला चावल भाव ₹ 6300/6350 तेजी ₹ 0
Pusa सेला चावल भाव ₹ 5900/5950 तेजी ₹ 0
Pusa RAW चावल भाव ₹ 6500/6550 तेजी ₹ 0

नूरी चावल NEW (NOORI RICE)
स्टीम भाव ₹ 4500 से 4600 तेजी ₹ 0

सोना मसूरी चावल (Sona Mansoori Rice Price)
स्टीम चावल भाव ₹ 3850/3925 तेजी ₹ 0

परमल चावल (PARMAL RICE RATE)
5% ब्रोकन से 100% भाव ₹ 3025 से ₹ 3250  तेजी ₹ 0

सवर्णा चावल (SWARNA RICE)
स्टीम भाव ₹ 3150  से 3275  तेजी ₹ 0

BASMATI
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।