Movie prime

गैर बासमती चावल को लेकर फिर से आयी नयी अपडेट | जाने अंतराष्ट्रीय बाजार में क्या रही तेजी मंदी

गैर बासमती चावल को लेकर फिर से आयी नयी अपडेट | जाने अंतराष्ट्रीय बाजार में क्या रही तेजी मंदी
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो पिछले सप्ताह एशियाई बाजार में भारतीय चावल की निर्यात कीमत में गिरावट देखी गई। कारोबारियों और विश्लेषकों का मानना है कि यह गिरावट नई फसल की आपूर्ति बढ़ने और खरीदारों द्वारा खरीदारी टालने के कारण हुई है। इस गिरावट के साथ, भारतीय चावल की कीमत पिछले 19 महीनों के निचले स्तर पर आ गई है, जबकि वियतनाम का चावल भी दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। आलोच्य सप्ताह में, भारत का 5% टुकड़ा पारबॉयल्ड चावल 416-425 डॉलर प्रति टन पर बिका, जो पिछले सप्ताह के 418-428 डॉलर प्रति टन से कम है। इसी तरह, भारत का 5% टुकड़ा सफेद चावल 395-405 डॉलर प्रति टन पर बिका। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल ही में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। अफ्रीकी खरीददारों ने खरीदारी कम कर दी है, क्योंकि कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है और वे स्थिर कीमतों का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है, जिससे भारतीय निर्यातकों के मार्जिन में सुधार हुआ है। दूसरी ओर, वियतनाम में टूटे चावल की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई है। वियतनामी बाजार लुणार नववर्ष के अवसर पर बंद हैं। ये सभी कारक मिलकर वैश्विक बाजार में एक अस्थिरता पैदा कर रहे हैं। नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे  |

चावल के बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबारियों ने बताया की नवीनतम कीमत सितंबर 2022 के बाद की सबसे नीची है। खरीददार नए सौदे करने से हिचकिचा रहे हैं और आपूर्ति में लगातार बढ़ोतरी होने की उम्मीद के चलते कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है। हो ची मिन्ह सिटी के एक व्यापारी के अनुसार, वियतनाम में मेकांग डेल्टा में नई फसल की कटाई शुरू होने वाली है, साथ ही भारत से भी चावल की अच्छी आपूर्ति मिल रही है, जिससे बाजार में चावल की अधिकता का माहौल है।

थाईलैंड के 5 प्रतिशत टुकड़ा चावल की कीमतें इस हफ्ते भी पिछले सप्ताह के 415-420 डॉलर प्रति टन के स्तर पर बनी रहीं। बैंकॉक के एक कारोबारी का कहना है कि बाजार में मांग काफी सुस्त बनी हुई है। उन्होंने बताया कि भारत और वियतनाम के मजबूत उत्पादन के दबाव में कीमतें स्थिर हैं। एक अन्य कारोबारी ने बताया कि नियमित ग्राहक फिलहाल खरीदारी से बच रहे हैं और केवल जरूरत के मुताबिक ही चावल खरीद रहे हैं, क्योंकि कीमतों में गिरावट जारी है। इस बीच, बांग्लादेश अपनी चावल की आपूर्ति को मजबूत करने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय टेंडर के जरिए 50 हजार टन पारबॉयल्ड चावल खरीद रहा है। यह सौदा 434.77 डॉलर प्रति टन की दर से किया जा रहा है।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।