Movie prime

दुबई में गल फ़ूड मेले से ऑर्डर को लेकर क्या है अपडेट जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में | Gulfood Fair Update

gulgood fair update
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो बासमती का बाजार खबरों के आधार पर चलता है। इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कई बार अंतर्राष्ट्रीय खबरें बाजार में जरूरत से ज्यादा तेजी या जरूरत से ज्यादा मंदी ला सकती है। देखा जाए तो लाल सागर के उस तरफ कुल निर्यात (Basmati Export) का 10% बासमती ही निर्यात किया जाता है ज्यादातर माल अरब देशों में ही खप जाता है। इसके बावजूद लाल सागर संकट के कारण बासमती का भाव अपने टॉप रेट से 500 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट चुका है। इस समय दुबई में अंतर्राष्ट्रीय गल फ़ूड मेला (Gulfood Fair ) चल रहा है। आमतौर पर गल फ़ूड मेले से भारतीय निर्यातकों को बासमती निर्यात (Basmati Export) के अच्छे ऑर्डर मिलते हैं। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

गलफूड से बासमती धान चावल बाजार को मजबूती मिलने की संभावना बनी हुई है। बाजार नए ऑर्डर (Basmati Export) मिलने की उम्मीद से 50-60 रु तेज हो गया है। दुबई में हर साल होने वाले गलफूड आयोजन का आज आखिरी दिन है। भारत से सभी तरह के व्यापारियों को मिला कर लगभग 350 व्यापारियों ने इसमें शिरकत की है। अकेले बासमती बाजार से करीब 40 बड़े ब्रांडों के इस में शामिल होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार मेले में पाकिस्तान ने इस बार भारत के मुकाबले ज्यादा बासमती के स्टाल लगाए हैं।

किसान साथियो कुछ प्रत्यक्षदर्शी व्यापारियों का कहना है कि गलफूड में जिस तरह से भारतीय बासमती स्टालों पर चहल- पहल देखी गई और व्यापार को लेकर पूछ परख हुई उससे नये आर्डर आने की पूरी पूरी संभावना है। दोस्तो मंडी भाव टुडे पर हम डील्स के बारे में जानकारी जुटाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं लेकिन नयी डील्स की सही जानकारी आने में समय लग रहा है।

फ़िलहाल दुबई मेले (Gulfood Fair )से यही अपडेट मिली है कि 1718 सहित कुछ अन्य वैरायटी के बासमती के 1000 डालर की दर से कुछ सौदे फाइनल हुए हैं। लेकिन ये कितनी मात्रा में हुए हैं इसको लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है। इन्हीं खबरों के चलते बासमती के बाजार में मामूली तेजी देखने को मिल रही है । बासमती 1718 सेला 7500 रु और स्टीम 8100 रु के भाव बोला जा रहा है जो एक दो दिन पहले से 50-60 रु ऊंचा है। 1509 सेला चावल 6800 और स्टीम 7400 रु के आसपास हो गया। इसी तरह 1121, 1401 और PB1 धान में भी इस हफ्ते 50-60 रु प्रति क्विंटल तक तेजी देखने को मिल रही है।

 दोस्तो इस समय बासमती के बाजार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि निर्यात आर्डर की डिलीवरी पहुंचाने में लाल सागर तनाव अभी भी बड़ा रोड़ा बना हुआ है। हुती संगठन के हमले अभी भी चल रहे हैं।  इज़रायल हमास की लड़ाई भी  जारी है सीजफायर को लेकर अभी तक कोई बात नहीं बन पायी है ऐसे में बासमती का निर्यात प्रभावित रहने की सम्भावना है।  इसलिए जो किसान साथी लम्बे समय तक बासमती को होल्ड नहीं कर सकते वे छोटे मोटे उछाल पर अपना माल निकालने के बारे में सोच सकते हैं।  बहरहाल कुछ व्यापारियों का मानना है कि लड़ाई चले या युद्ध हो व्यापार तो होना ही है कोई न कोई हल निकाल लिया जायेगा। मंडी भाव टुडे ने कुछ मिलर्स और कुछ अन्य बड़े व्यापारियों से बात की है उनका मानना है कि मार्च महीने तक बासमती के बाजार में फिर से मजबूती दिख सकती है। हालांकि मंडी भाव टुडे इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। इसलिए व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।