बासमती चावल का निर्यात रिकॉर्ड पहुंचा ऊंचाई पर | क्या आगे चावल की मांग बढ़ेगी?
किसान साथियो बासमती चावल का निर्यात एक नया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। 2023-24 में 52.4 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ है। पिछले साल, यानी 2022-23 के मुकाबल इस साल निर्यात में 15 फीसदी तक की वृद्धि देखने को मिली है। इस बासमती चावल के निर्यात की कुल कीमत 48,389 करोड़ रुपये है। पाकिस्तानी बासमती चावल को यूरोपीय यूनियन (EU) ने मिनिमम रेसिड्यू लेवल (MRL) नियमों के उल्लंघन के कारण वापस भेज दिया है। इसके विपरीत, EU को भारतीय बासमती चावल के निर्यात में वृद्धि की उम्मीद है। अनुमान है कि भारतीय बासमती चावल का निर्यात 5 लाख टन बढ़ सकता है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे
यूरोपीय यूनियन और भारतीय के बिच कितना बासमती एक्सपोर्ट हुआ
साल एक्सपोर्ट
2023-24 1.64 लाख टन
2022-23 1.53 लाख टन
क्या घट सकते है चावल के भाव?
सूत्रों के अनुसार, सरकार बासमती चावल के उत्पादन और खपत पर करीबी नजर रख रही है। इसके साथ ही, सरकार नॉन-बासमती चावल पर भी ध्यान दे रही है। बताया गया है कि सरकार मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को पहचानना चाहती है। अक्टूबर 2022 के बाद से बासमती चावल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद कीमतों में तेजी जारी है। 2840 रुपये में अपने गेहूँ को बेचने के लिए लिंक पर क्लिक करे
सरकार के आदेश पर है बाजार की नजर
KRBL के CFO आशीष जैन ने बताया कि इस साल भी चावल की अच्छी फसल की उम्मीद है, जैसा कि पिछले साल भी हुआ था। उन्होंने इस बात की भी खुशी जताई कि बासमती चावल के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है। जैन ने मनाया कि कंपनी पर Minimum Export Price (MEP) का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है और वे बाजार के सरकारी निर्णयों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। KRBL के CFO आशीष जैन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर चावल की आपूर्ति की तुलना में खपत अधिक बढ़ी है। चौथी तिमाही (Q4) में घरेलू आय 8 फीसदी की दर से बढ़ी है, और कंपनी की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी भी बढ़ी है। हालांकि, सरकार के फैसले से निर्यात में थोड़ी गिरावट आई थी।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।