क्यूँ फिसल रहे हैं धान के भाव | देखें धान की तेजी मंदी रिपोर्ट

 

क्यूँ फिसल रहे हैं धान के भाव | देखें धान की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो जनवरी के अंतिम सप्ताह में हल्के सुधार के बाद धान के भाव फिर से नीचे की तरफ जाने लगे है। गोहाना मंडी में धान 1121 के भाव पिछले 3 दिन मे 300 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट चुके हैं। यही हाल सिरसा मंडी का भी हैं जहां पर 1401 धान 1 फ़रवरी को 5288 बिकने के बाद कल यानी शनिवार को मात्र 4890 रुपये प्रति क्विंटल बिका है ।
MP की मंडियों का भी यही हाल है। पिपरिया मंडी में पूसा धान 3 दिन पहले 4715 के उपर बिकने के बाद अब 4500 के आसपास आ चुका है। चूंकि अभी MP की मंडियों में धान का सीज़न ऑफ नहीं हुआ है और किसानों के पास वहाँ काफी मात्रा में धान रखा हुआ है। इसलिए हमारे MP के बहुत सारे किसान साथी हैं जिन्हें अब यह चिंता सताने लगी है कि 3 दिन से धान के भाव में चल रही यह नरमी कोई बहुत बड़ी गिरावट का संकेत तो नहीं है। इस रिपोर्ट में हम धान के भाव में बन रही संभावनाओं पर विचार करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

चावल की क्या है पोजीशन
किसान साथियो सबसे पहले हम चावल के भाव और तेजी मंदी देख लेते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चावल के भाव टूटने के कारण धान के भाव में यह कमजोरी देखने को मिल रही है। पिछले 4-5 दिनों में 1121 स्टीम चावल 200 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट चुका है 1121 स्टीम 9700 से गिरकर 9500 तक आ चुका है और 1401 स्टीम का भाव भी 9500 से गिरकर 9200 रुपये प्रति क्विंटल तक आ गया है। इस बार होगी गेहूं की बंपर पैदावार, अधीक उत्पादन के लिए किसान करें ये काम

क्यूँ गिर रहे हैं चावल के भाव
किसान साथियो बासमती चावल का निर्यात एक जटिल प्रक्रिया है। ऑर्डर लेने से लेकर माल डिलिवर करने में 3 महीने तक लग जाते हैं। बासमती के जो ऑर्डर 3 महीने पहले लिए गए थे वे कम भाव पर लिए गए क्योंकि उस समय बासमती का भाव कम चल रहा था।  किसान साथियो जैसा जी आप सबको पता है कि जनवरी के महीने में धान में अप्रत्याशित तेजी आ गई थी। जिसके कारण जो सौदे कम भाव में किए गए थे उनकी डिलिवरी के लिए अब उस भाव में माल नहीं मिल रहा। और ऊंचे भाव में खरीद कर कम भाव में डिलिवरी देने में निर्यातकों को नुकसान हो रहा है। यही कारण है कि अभी निर्यातक एक बार खरीद से पीछे हट गए हैं और भाव के गिरने का इंतजार कर रहे हैं। ग्वार में आयेगी तगड़ी तेजी | जानिए क्या है वज़ह l ग्वार की तेजी मंदी रिपोर्ट

बासमती में आगे क्या है उम्मीद
किसान साथियो जैसा कि आपको पता है कि 20 फरवरी से दुबई में गर्ल फूड फेस्टिवल शुरू हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मेले में 5000 आयातक और निर्यातक आपस में मिलेंगे और व्यापार की डील की जाएंगी। पूरी संभावना है कि इस मेले में भारत को बासमती निर्यात के अच्छे आर्डर मिल सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि भारत के अलावा अन्य देशों में बासमती की उपलब्धता ना के बराबर है। आमतौर पर ईरान भारत से 12  से 14 लाख टन बासमती का आयात करता है लेकिन अभी तक ईरान से ऑर्डर नहीं मिला है। ऐसे में उम्मीद लगायी जा रही है कि यदि ईरान और सऊदी अरब से अच्छे ऑर्डर मिलते हैं तो बासमती में बड़ी तेजी बन सकती है। लेकिन इसके विपरीत अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाव में चल रही कमजोरी बनी रहेगी और और भाव 4 हजार के आसपास ठहर सकते हैं। सरसों में 100 रुपये की तेजी | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

आपकी सुविधा के लिए बासमती चावल के ताजा भाव नीचे दे दिए गए हैं

बासमती चावल के भाव
Basmati Rice Rate 04 Feb 2023

1121 चावल (1121 Basmati Rice Rate)
1121 सेला भाव ₹ 8300/8350 मंदी 0
1121 गोल्डन भाव ₹ 9000 से 9100 तेजी 0
1121 स्टीम भाव ₹ 9500  मंदी 100

1718 चावल (1718 Basmati Rice Rate)
1718 सेला भाव ₹7700/7750  मंदी 50
1718 गोल्डन 8350  मन्दी 50
1718 स्टीम लाईट 8900/9000 मंदी 100

1509 चावल (1509 Basmati Rice Rate)
1509 सेला भाव ₹ 7850 मंदी 0
1509 गोल्डन भाव ₹ 8400 मंदी 0
1509 स्टीम भाव ₹ 9200 मंदी 50

चावल पूसा
पूसा सेला भाव ₹ 8100 मंदी 50
पूसा Raw भाव ₹ 9150 मन्दी 0

1401 चावल (1401 Basmati Rice Rate)
1401 स्टीम भाव ₹ 9250  मंदी 0

Taj Rice Rate
ताज सेला भाव ₹ 6650 मंदी 0

Sugandha Rice Rate
सुगंधा सेला भाव ₹ 6750 मंदी 0
सुगंधा गोल्डन भाव ₹ 7200/7250 मंदी 0
सुगंधा स्टीम भाव ₹ 8150 मंदी 0

सरबती चावल
सरबती सेला भाव ₹ 6200 मंदी 0
सरबती गोल्डन भाव ₹ 6550 मंदी 0
सरबती स्टीम भाव ₹ 6700 मंदी 0

RH10 चावल (RH10 Rice Rate)
RH10 सेला भाव ₹ 5650 मंदी 150
RH10 गोल्डन सेला भाव ₹ 6000 मंदी 150
RH10 स्टीम भाव ₹ 6700 मंदी 200

PR 14 चावल (PR 14 Basmati Rice Rate)
PR 14 सेला भाव ₹ 4300/4350 मंदी 50
PR 14 गोल्डन भाव ₹ 4600 मन्दी 0
PR 14 स्टीम भाव ₹ 4350 मंदी 0

चावल सोना मसूरी स्टीम भाव ₹ 3950  तेजी 0