सरसों किसानों के लिए अच्छी खबर | जानिए होली के बाद क्या रहेंगे सरसों के भाव

 

होली के बाद क्या रहेगा सरसों का भाव
किसान साथियो पिछले कुछ दिनों से सरसों के भाव में चल रही तेजी पर ब्रेक जरूर लगा है लेकिन यहां से आगे सरसों में बड़ी गिरावट नहीं नजर आ रही है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि अब सरसों का भाव MSP के नीचे जा चुका है और ऐसे में अब सरकार तिलहन किसानों को सहारा देने के बारे में सोच रही है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के लेकर एक दो अच्छी खबरों को कवर करने जा रहे हैं WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो त्योहार होने के कारण मंडियों में उम्मीद से काफी कम सरसों की आवक हुई। सोमवार को मात्र 7 लाख बोरी सरसों की आवक देखने को मिली। हालांकि त्योहार होने के कारण ही तेल मीलों की खरीद कमजोर बनी रही लेकिन सरसों के भाव में गिरावट नहीं देखने को मिली। सोमवार को शाम के सत्र में जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये टूटे और 5625 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। त्योहार होने के कारण भरतपुर में मंडी बंद रहीं और कारोबार नहीं हुआ। जबकि दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर  सरसों के भाव 5500 रुपये प्रति क्विंटल के रहे । आदमपुर मंडी में 39.70  लैब की सरसों 5051 और नयी सरसों 4951 में बिकी जबकि सिरसा मंडी में सरसों का टॉप भाव 5570 का रहा। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 06 Mar 2023

प्लांटों पर क्या रहे
प्लांटों ने भी सरसों के भाव में कटौती की सलोनी प्लान्ट पर सरसों के रेट 6150 रुपये के रहे । जबकि नयी सरसों का रेट भाव ₹6000 प्रति क्विंटल तक रहे । आगरा बीपी प्लांट पर सरसों का भाव ₹5750 जबकि शारदा प्लांट पर भी सरसों के भाव ₹5700 के हो गए। इसके अलावा गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के रेट 5400 के स्तर पर चल रहे हैं। सरकारी उपायों के चलते गेहूं के किसानों को हो रहा नुकसान | क्या अब 2125 के उपर बिक पाएगा गेहूँ | देखें गेहूं की तेजी मंदी रिपोर्ट

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5233 और नयी सरसों का भाव 5200, देवली मंडी में सरसों का भाव 5400 और नयी का रेट 5365, गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 4800 सादुलशहर मंडी में सरसों का रेट 5251 केसरीसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 5151 संगरिया मंडी में सरसों का रेट 5000 श्रीमाधोपुर मंडी में सरसों का भाव 4950 आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5051 सिवानी मंडी में सरसों का रेट 5450 बरवाला मंडी में सरसों का टॉप भाव 5161 कोटा मंडी में सरसों का भाव 5400 बीकानेर मंडी में कंडीशन सरसों का रेट 5700 जोधपुर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5310 और मंदसौर मंडी में सरसों का रेट ₹5200 प्रति कुंटल तक दर्ज किया गया होली के बाद क्या रहेंगे सरसों के भाव | रोके या बेचे | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

विदेशी बाजारों की अपडेट
कई दिनों तक लगातार तेजी के बाद विदेशी बाजारों में मामूली नरमी का रुख देखा गया। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर मई डिलीवरी पाम तेल वायदा अनुबंध शाम के सत्र में 74 रिंगिट यानी 1.7 प्रतिशत गिरकर 4,278 रिंगिट प्रति टन हो गए।  सोमवार को चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध भी 0.69 प्रतिशत कमजोर हो गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध भी 1.83 प्रतिशत तक कमजोर हुआ । उधर शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) में सोया तेल की कीमतों में 0.2l64 प्रतिशत की नरमी रही । सनविन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप बाजोरिया ने सिंगापुर में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में यह दावा किया है कि पाम तेल में निकट भविष्य में मंदे की संभावना नहीं है और बाजार में सुधार की संभावना बनी हुई है ।  कुदरत का चमत्कार | इस गांव में बिना पानी के पैदा हो रहा गेहूं | जाने कहाँ

घरेलू तेल और खल बाजार अपडेट
कुछ दिनों की तेजी के बाद सोमवार को जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतों  में 3-3 रुपये की मामूली कमजोरी के बाद भाव क्रमशः 1115 रुपये और 1105 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2400 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।

सरसों किसानों के लिए अच्छी खबर
किसान साथियो क्योंकि सरसों के भाव एमएसपी के नीचे चले गए हैं। ऐसे में सरकार अब तिलहन किसानों को सहारा देना चाहती है। खबर आ रही है कि सरसों के साथ-साथ अन्य तिलहन फसलों जैसे सोयाबीन, सूरजमुखी, तिल आदि के भाव को मजबूती देने के लिए सरकार जल्दी ही पाम तेल के आयात शुल्क को बढ़ा सकती है पिछले कई दिनों से किसानों के साथ-साथ भारतीय तेल कंपनियों के द्वारा आयातित तेल पर सेक्स बढ़ाने की मांग की जा रही थी । हालांकि आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि जल्दी ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है किसान साथियो की आवक बढ़ते बढ़ते 12 लाख 50 हजार बोरी तक पहुंच चुकी है। जल्दी ही यह अपने पीक पर पहुंच जाएगी। अगर सरकार आयातित तेल पर शुल्क बढ़ा देती है और आवक स्थिर हो जाती हैं तो होली के बाद सरसों में सुधार बन सकता है। कुछ और दिनों तक बढ़ती आवक का प्रेशर मार्केट पर बना रहने की संभावना है। अगर आप ज्यादा समय तक सरसों को होल्ड नहीं कर सकते हैं तो छोटे मोटे उछाल पर ही सरसों को निकालते रहें। व्यापार अपने विवेक से करें Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 06 March 2023