Movie prime

मक्का के बाजार में क्या कुछ हुआ | इस रिपोर्ट में जाने भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट

मक्का के बाजार में क्या कुछ हुआ | इस रिपोर्ट में जाने भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों मक्का की खरीफ बुवाई 2025 में उल्लेखनीय तेजी देखी गई है। आंकड़ों के अनुसार 11 जुलाई 2025 तक देशभर में कुल 61.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई दर्ज की जा चुकी है जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 21.67 लाख हेक्टेयर अधिक है । पिछले साल का आंकड़ा 40.21 लाख हेक्टेयर का था। राज्यवार आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र में इस बार 12.35 लाख हेक्टेयर में मक्का बोया गया है जो पिछले साल से 2.60 लाख हेक्टेयर अधिक है, कर्नाटक में बुवाई 14.93 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गई जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.93 लाख हेक्टेयर अधिक है, राजस्थान में 9.14 लाख हेक्टेयर की बुवाई हुई जो 1 लाख हेक्टेयर की वृद्धि है, जबकि गुजरात में गिरावट देखने को मिली और यहाँ बुवाई 2.26 लाख हेक्टेयर से घटकर 1.60 लाख हेक्टेयर रह गई है। तेलंगाना में भी बड़ी तेजी के साथ 4.49 लाख हेक्टेयर में मक्का की बुवाई हुई है जो पिछले साल से 1.60 लाख हेक्टेयर अधिक है। इन पांच प्रमुख राज्यों में कुल मिलाकर 6.47 लाख हेक्टेयर की वृद्धि दर्ज हुई है और कुल बुवाई 42.51 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गई है। देशभर में बढ़े हुए रुझान और अनुकूल मानसून के संकेतों को देखते हुए उत्पादन में रिकॉर्ड स्तर तक पहुँचने की संभावना जताई जा रही है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

बाजार भाव को देखे तो  किसान साथियों कल देशभर में मक्का का बाजार  बरसात के कारण मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आज दिल्ली ओपन मार्केट में मक्का के यूपी लाइन भाव ₹2200 और बिहार लाईन भाव ₹2350 प्रति क्विंटल के दायरे में स्थिर हैं, जबकि गुलाबबाग पूर्णिया मंडी में ₹75 की तेजी के साथ ₹2350 तक भाव पहुँच गया है। दक्षिण भारत से इथेनॉल, स्टार्च और पोल्ट्री फीड कंपनियों की ओर से माँग बढ़ी है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार औसत गुणवत्ता वाले मक्का की माँग सबसे अधिक देखी जा रही है। जबकि भीगे हुए मक्के को कंपनियाँ कम दाम पर खरीद रही हैं, जिससे कीमतें दबाव में हैं। स्टॉकिस्टों ने भी इस समय खरीदी से दूरी बना रखी है, जिससे बाजार में ठहराव बना हुआ है। उत्तर प्रदेश और बिहार की मंडियों में अच्छी गुणवत्ता वाला मक्का ₹2000 से ₹2100 प्रति क्विंटल तक पहुँच रहा है और यही मक्का हरियाणा व पंजाब में अच्छी माँग पर बिक रहा है। वहीं उझानी-कासगंज लाइन में भी अच्छी क्वालिटी की मक्का में 20 से 30 रुपए की बढ़त के साथ कीमतें 2070 से 2100 के बीच बोली जा रही है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

दूसरी ओर, संभल मंडी में बारिश और कमजोर उठाव के चलते कीमतें ₹1800~₹2000 तक गिर गई हैं। खरगोन मंडी में भी भारी बारिश के चलते मक्का की क्वालिटी में गिरावट आई है और कीमतें ₹2080 प्रति क्विंटल तक नीचे आ गई हैं, जबकि वहां प्लांटों से माँग बनी हुई है। इस बार मक्का की आयात में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि देश में रिकॉर्ड उत्पादन (422.81 लाख टन) के बावजूद मक्का का आयात क्यों बढ़ा? 2024-25 में आयात 9.7 लाख टन तक पहुँच गया है, जो पिछले साल की तुलना में छह गुना ज़्यादा है। वहीं, निर्यात 61% घटकर सिर्फ 5.56 लाख टन पर सिमट गया है। इस पूरे परिदृश्य में यह साफ़ है कि देश भर में मक्का की माँग और आपूर्ति का संतुलन गड़बड़ा गया है जहां एक ओर अच्छी पैदावार है, दूसरी ओर बारिश से खराब गुणवत्ता और एवरेज क्वालिटी की अधिकता के चलते बाजार में दबाव बना हुआ है और मांग के हिसाब से तेजी रुक-रुक कर आ रही है। व्यापार अपने विवेक से करें।


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।