उड़द दाल की तेजी मंदी रिपोर्ट - 15 दिसम्बर 2025
साथियों पिछले सप्ताह उड़द बाजार मैं हल्की तेजी का माहौल बना रहा, जहां घरेलू और आयातित दोनों ही किस्मों में भावों में हल्की मजबूती देखने को मिली, जिसका मुख्य कारण CNF इंडिया के मजबूत संकेत, रुपये की कमजोरी और दक्षिण भारत में सीमित अच्छी क्वालिटी की आवक रहा। वहीं चेन्नई, कत्तुपल्ली और एन्नोर पोर्ट पर ट्रेलर ओनर्स की हड़ताल से कंटेनर मूवमेंट प्रभावित हुआ, जिससे आयातित उड़द की सप्लाई अस्थायी रूप से अटक गई और भावों को सपोर्ट मिला। आयातित बर्मा FAQ चेन्नई में ₹7025, मुंबई में ₹7100, कोलकाता में ₹7075 और दिल्ली में ₹7400 तक पहुंच गया, जबकि बर्मा SQ चेन्नई में ₹7600 और दिल्ली में ₹7950 पर कारोबार करता रहा।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
घरेलू बाजार की बात करें तो गुंटूर पॉलिश उड़द का भाव ₹7350, चंदौसी बिल्टी ₹6750, गंगोह मंडी ₹6400, जलगांव ₹6800 और ललितपुर नई खरीफ ₹6500 के दायरे में रहा। आंध्र प्रदेश के नांदयाल-करनूल और राजामुंद्री बेल्ट में नई फसल की आवक शुरू हो चुकी है, जहां मीडियम क्वालिटी उड़द ₹7200-7300 प्रति क्विंटल बिक रही है, वहीं तेलंगाना में 15-17% नमी वाली उड़द ₹6800-7000 प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रही है। ऊंचे दामों पर उड़द दाल की मांग कमजोर होने लगी, और शनिवार को हड़ताल खत्म होने की खबर आते ही बाजार में हल्का बिकवाली दबाव भी देखा गया। दाल सेक्शन में मुंबई में उड़द दाल ₹10000, बीकानेर ₹9800 और जलगांव ₹9900 पर रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर CNF चेन्नई में बर्मा FAQ $770, बर्मा SQ $860 और ब्राज़ील Grade-1 $890 प्रति टन बोला गया।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
म्यांमार लोकल बाजार में उड़द FAQ 27.60 लाख क्यात और SQ 30.80 लाख क्यात पर पहुंच गया है। बुवाई मोर्चे पर देखें तो रबी 2025-26 में उड़द का रकबा 10% बढ़ा है, जो आगे चलकर सप्लाई के लिए महत्वपूर्ण संकेत देता है। ऑल ओवर देखा जाए तो निकट भविष्य में उड़द के भाव सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ चलने की संभावना है, जनवरी महीने में जरूरत आधारित खरीद से ₹300-400 प्रति क्विंटल तक की हल्की मजबूती बन सकती है, लेकिन नई फसल और म्यांमार स्टॉक के कारण बड़ी तेजी फिलहाल सीमित ही नजर आ रही है। व्यापार अपने विवेकसे करें। दालों की रेगुलर सर्विस के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
