Movie prime

मक्का के बजार में क्या है रुझान | देखें रिपोर्ट

MANDI
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

साथियों मक्का के बाजार में पिछले एक सप्ताह से स्थिरता का माहौल बना हुआ है लेकिन कल देश की प्रमुख मंडियों में मक्का की कीमतें  स्थिर से लेकर कमजोर रुझान में रहीं, और मंडियों में मक्का की कीमतों में 20 से ₹50 की गिरावट देखी गई। जिसका सबसे बड़ा कारण श्रावण मास के चलते पोल्ट्री सेक्टर से मांग में आई कमी को बताया जा रहा है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

मंडियों में खरीदने वालों से अधिक हलचल बेचने वालों की देखी जा रही है। कल बिहार के गुलाबबाग मंडी में मक्का की कीमतें ₹30 गिरकर ₹2180-2340 प्रति क्विंटल दर्ज की गईं,  जिससे यह पता चलता है कि देश में मक्का की खरीदारी में कितनी कमी आई है। इसके अलावा तमिलनाडु में बीते एक सप्ताह में खरीदारों ने ₹50 तक की कटौती कर दी, क्योंकि वे पहले ही अच्छा स्टॉक ले चुके हैं।  उत्तर प्रदेश के कासगंज मंडी में भाव ₹20 घटकर ₹1950-1990 प्रति क्विंटल पर आ गए, वहीं रेक लोडिंग के रेट ₹10 गिरकर ₹2060 पर बोले गए। साथ ही आवक भी बढ़कर 250 टन हो गई, क्योंकि हाल की बारिश के चलते जो फसल रुकी हुई थी, अब मंडियों में पहुँचने लगी है। मंडे मार्केट मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगले हफ्ते यूपी से रेक लोडिंग की रफ्तार में और भी कमी आ सकती है, क्योंकि थोक खरीदार पहले ही भारी खरीदारी कर चुके हैं। इस वजह से निकट भविष्य में यूपी क्षेत्र में मक्का के भाव में कमजोरी की संभावना बनी हुई है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

उधर महाराष्ट्र के जलगांव में नई मक्का ₹2400-2425 और पुरानी मक्का ₹2300-2325 प्रति क्विंटल पर स्थिर रही, लेकिन वहाँ भी विक्रेता ज़्यादा सक्रिय नजर आए।  बाजार से  प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार बिहार में फिलहाल 15 लाख टन मक्का स्टॉक में पड़ा है, और किसानों के पास भी अब लगभग 5 लाख टन माल मौजूद है। वहीं बिहार से अब तक करीब 30 लाख टन मक्का की आपूर्ति अन्य राज्यों में की जा चुकी है। अगर पिछले साल की तुलना करें तो पिछले साल जुलाई-सितंबर में तेज रफ्तार से रेक लोडिंग हुई थी और स्टॉक सिर्फ 13 लाख टन था, लेकिन इस साल लोडिंग की चाल बहुत धीमी दिखाई दे रही है। कुल मिलाकर मंडी मार्केट मीडिया का यह मानना है कि फिलहाल बाजार की स्थिति जो संकेत दे रही है  उसके अनुसार यही अनुमान है कि आने वाले दिनों में मक्का के भाव में कोई बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है,  बल्कि मक्का के भाव में स्थिरता से कुछ हल्की कमजोरी दिखाई दे सकती है खासकर श्रावण महीने के आखिर तक। व्यापार अपने विवेक से करें।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

मक्का (MAKKA)
भुसावल (BHUSAWAL) मंडी

मक्का (MAIZE) भाव ₹ 2320
आवक 300 क्विंटल

धुलिया (DHULIA) मंडी
मक्का (MAIZE) भाव ₹ 2000 से ₹ 2200
आवक 200 क्विंटल

लातूर (LATUR) मंडी
मक्का (MAIZE) भाव ₹ 2000 से ₹ 2500
आवक 2000 बोरी

जालना (JALNA) मंडी
मक्का (MAIZE) भाव ₹ 1700 से ₹ 2200

बिल्सी (BILSI) मंडी
मक्का (MAIZE) भाव ₹ 2000
आवक 7000 बोरी

छिंदवाड़ा (CHHINDWARA) मंडी
मक्का (MAIZE) भाव ₹ 2200 से ₹ 2330

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

अलीराजपुर (ALIRAJPUR) मंडी
मक्का (MAIZE) भाव ₹ 2300

जोबट (JOBAT) मंडी
मक्का (MAIZE) भाव ₹ 2000 से ₹ 2400

देवास (DEVAS) मंडी
मक्का (MAKKA) भाव ₹ 2000 से ₹ 2200
आवक 100 बोरी (BAG)

जबलपुर (JABALPUR) मंडी
मक्का (MAKKA) भाव ₹ 1600 से ₹ 2135
आवक 20/22 बोरा (BAG)

पिपरीया (PIPARIYA) मंडी
मक्का (MAKKA) भाव – NO ARRIVAL
आवक 00 बोरी (BAG)

सियाना बुलंदशहर-उत्तर प्रदेश (SIYANA BULANDSHAHAR-UTTAR PRADESH) मंडी
मक्का (MAKKA) भाव ₹ 2030

कथवाडा (KATHWADA) मंडी
मक्का (MAKKA) भाव ₹ 2155

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

औरंगाबाद-महाराष्ट्र (AURANGABAD-MAHARASHTRA) मंडी
मक्का (MAKKA)
सांगली (SANGALI) भाव ₹ 2425 से ₹ 2625 तेजी ₹ 25
सह्याद्री (SAHYADRI) भाव ₹ 2400 तेजी ₹ 50
गोकाक (GOKAK) भाव ₹ 2385
गुलाबबाग पूर्णिया (GULABBAGH PURNIYA) भाव ₹ 2280 से ₹ 2350
आवक 22000 टन (TON)

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें