चने के भाव में 6500 के कितने चांस | जाने 29 अगस्त 25 की चने की तेजी मंदी रिपोर्ट मे
साथियों हमने आपको बताया था कि चने के बाजार में बड़ी मंदी के संकेत नहीं है और बाजार फिर से ऊपर उठेगा और ठीक ऐसा ही हुआ भी है। पिछले हफ्ते तीव्र गिरावट के बाद इस हफ्ते शुरुआत से ही चने की कीमतों में सुधार देखा जा रहा है। बाजार में जो भी उतार चढ़ाव बन रहा है वह मात्र तंजानिया से आयात के डर को लेकर हो रहा है। अन्य कोई दूसरा बड़ा फैक्टर नहीं है। केंद्र सरकार के पास चने का स्टॉक नाम मात्र बचा हुआ है और आयातित चना आने में भी समय है, ऐसे में चने की कीमतों में बड़ी गिरावट की संभावना बहुत कम है। आज दिल्ली में राजस्थान लाइन का चना ₹6,175, मध्य प्रदेश लाइन पर ₹6,125 खुला है। अन्य बाजारों को देखें तो कल इंदौर में ₹6,200, कानपुर में ₹6,200, अकोला और नागपुर मे ₹6,250-6,300 तक के भाव रहे।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
घरेलू चने की क्वालिटी बेहतर होने के कारण दाम थोड़े ऊंचे हैं जबकि आयातित चना फिलहाल घरेलू से सस्ता बैठ रहा है। मुंबई पोर्ट पर तंजानिया का चना ₹5,850 और ऑस्ट्रेलिया लाइन का भाव ₹6,250 तक दर्ज हुआ। मुंद्रा और कांडला बंदरगाह पर भी ऑस्ट्रेलियाई चना में 50 रुपये की तेजी रही। कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया लाइन का चना ₹6,250 पर पहुंच गया। फिलहाल चने की खपत सीजन और त्योहारों की वजह से मांग बनी रहेगी, जबकि उत्पादक मंडियों में आवक सीमित है और स्टॉकिस्ट भी इन रेट्स पर दबाव में हैं, इसलिए यहां से बड़ी गिरावट की संभावना कम दिख रही है। हालांकि रूस से 5 सितंबर को मटर की शिपमेंट आ रही है जिसका थोड़ा बहुत असर चने की कीमतों पर पड़ेगा,लेकिन फिलहाल चने की कीमतों में किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है बल्कि सितंबर महीने में चने का बाजार 6500 तक पहुंच सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
