दिल्ली के बाजार में आज क्या खुले गेहूं चना आदि के रेट | देखें दिल्ली बाजार रेट
दिल्ली मंडी ओपनिंग रेट (06 दिसंबर 2024)
किसान साथियो और व्यापारी भाइयों आज दिल्ली के कृषि बाजार में चना की कीमतों में स्थिरता देखी गई है। एमपी लाइन पर नया चना ₹ 6800 से ₹ 6825 के बीच स्थिर रहा, जबकि राजस्थान जयपुर लाइन का भाव ₹ 6900 से ₹ 6925 के बीच रहा।
बात मसूर की करें तो मसूर के भाव में ₹ 25 की तेजी देखी गई, और भाव ₹ 6625 से ₹ 6675 तक पहुंच गया।
OMSS सेल के बाद कल की गिरावट को नजरअंदाज करते हुए आज गेहूं के भाव में पॉजिटिव रुख बना हुआ है। कल गेंहूं के भाव में 15 रुपये की गिरावट हुई थी लेकिन आज सुबह गेहूं में हल्की तेजी दर्ज की गई है। एमपी, यूपी और राजस्थान लाइन पर गेंहूं ₹ 3080 से ₹ 3090 तक रहा, जिसमें ₹ 5 की बढ़त देखी गई। गेहूं की आवक 5000 बोरी तक सीमित रही।
कुल मिलाकर, दिल्ली मंडी में आज के भाव स्थिर से लेकर मामूली तेजी वाले रहे।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।