काबुली चना मे आ सकती है 1000 रु की तक की तेजी -रिपोर्ट
साथियों इस हफ्ते काबुली चना के बाजार में ₹100 तक की मजबूती देखने को मिली, हालांकि ये तेजी थोड़ी धीमी रफ्तार के साथ चली लेकिन शुरुआत में जिन व्यापारियों ने ₹10,800 से ₹10,900 प्रति क्विंटल के भाव पर माल खरीदा था, उन्हें अब मुनाफा बुक करने का अच्छा मौका मिला है। वहीं, जिन लोगों ने पहले ₹8,000, ₹9,000 या ₹10,000 के भावों पर खरीदी की थी, उन्होंने भी समय रहते अच्छा लाभ कमा लिया है। लेकिन बाज़ार में अब नीचे भाव पर बेचने वाले बहुत कम हैं क्योंकि अधिकतर व्यापारी केवल रेट बता रहे हैं, पर असली बिक्री नहीं कर रहे।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
दूसरी ओर, जिन ट्रेडर्स ने सीज़न के समय ₹11,500-₹11,600 के ऊँचे रेट पर माल खरीदा था, वे अब बिकवाली से दूरी बना रहे हैं। क्योंकि बाजार में माल की उपलब्धता बेहद सीमित है, खासकर कोल्ड स्टोरेज में रखा स्टॉक धीरे-धीरे बाहर आ रहा है। केवल 10% व्यापारी ही माल निकालने को तैयार हैं, जबकि करीब 80% लोग अभी भी होल्ड कर रहे हैं। वहीं घरेलू मांग बनी हुई है लेकिन थोड़ी कमज़ोर जरूर दिख रही है। इंदौर मंडी में शनिवार की आवक सिर्फ 1400 बोरी रही और भाव ₹8,500 से ₹10,400 के बीच दर्ज हुए। दिल्ली व आसपास की मंडियों में स्टॉक तो पड़ा है, पर मंडियों में पहले जो निराशा का माहौल था, अब उसमें बदलाव आ रहा है। इस समय ₹50/52 काउंट वाले चने की निर्यात मांग काफी अच्छी है, लेकिन खरीदार ₹10,400-₹10,500 के रेट पर ही सौदा करना चाह रहे हैं, जबकि बेचने वाले ₹10,600-₹10,700 से नीचे देने को तैयार नहीं। व्यापारी मानते हैं कि अगर एक्सपोर्ट की डिमांड इसी तरह बनी रही, तो मार्केट में ₹1,000 तक की और तेजी देखी जा सकती है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
बाज़ार की इस चाल को देखते हुए मंडी मार्केट मीडिया का अनुमान हैं कि अगस्त के मध्य तक काबुली चना ₹12,500 प्रति क्विंटल तक छू सकता है। हालांकि डिमांड भले ही थोड़ी स्थिर हो, लेकिन कम स्टॉक के चलते बाजार में रुकावट की बजाय धीरे-धीरे चढ़ाव का मूड बना हुआ है। कई व्यापारी अब भी भाव और ट्रेंड का आंकलन कर रहे हैं और बेचने की जल्दी में नहीं हैं। निर्यातक लगातार खरीदारी की कोशिश में हैं, लेकिन रेट को लेकर खींचतान बनी हुई है। बाजार फिलहाल एक ठहराव की स्थिति में जरूर है, पर जानकारों का मानना है कि यह स्थिरता ज्यादा दिन टिकेगी नहीं। फसल आने की कोई गुंजाइश नहीं है और खपत बढ़ती जा रही है। सप्ताह के आखिरी दो दिनों में रेट 2-3 रुपये प्रति किलो बढ़े हैं और इसमें आगे 7-8 रुपये किलो तक की और तेजी की संभावना है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
