सरसों में आएगी तेजी | जानिए क्या है वजह | सरसों की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
: किसान साथियों लंबे चले गिरावट के दौर के बाद अब सरसों के भाव स्थिर होते नजर आ रहे है। इस समय तक आते-आते सरसों के भाव की अच्छी खासी पिटाई हो चुकी है । निचले स्तर के भाव में सरसों दाना में खरीद निकल रही है। पिछले एक हफ्ते की बाजार को देखें तो 42% सरसों के भाव 5600 से लेकर 5700 के बीच में आकर स्थिर हो गए हैं। जानकारों का मानना है कि सरसों में यहां से आगे गिरावट की संभावना नहीं है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों में बनने वाली तेजी की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
किसान साथियो धान सरसों और ग्वार ऐसी फ़सल हैं जिनका रेट विदेशी बाजारों में होने वाली घटनाओं से प्रभावित होता रहता है। इनमें सरसों एक ऐसी फ़सल है जो विदेशी घटनाओं के साथ साथ घरेलू कारणों से भी उपर नीचे होती रहती है। पिछले दिनों विदेशी बाजारों में खाद्य तेल में ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के चलते भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट बन सकती थी। लेकिन इसका कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिला। वज़ह यही थी कि सरसों के भाव पहले ही इतना गिर चुके थे कि अब यहां से आगे बड़ी गिरावट की गुंजाईश नहीं थी। नान कंडीशन सरसों के भाव MSP के 500-600 रुपये नीचे चल रहे हैं। चूंकि सरसों एक ऐसी फ़सल है जिसको आसानी से स्टॉक किया जा सकता है ऐसे में नहीं लगता कि किसान और व्यापारी चालू भाव से नीचे के भाव पर अपनी सरसों की बिकवाली करेंगे। यही कारण है कि यहां से आगे सरसों में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है।
ताजा मार्केट अपडेट
सोमवार को जब बाजार खुला तो सरसों के भाव थोड़े से कमजोर हुए जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव ₹25 टूट कर ₹5625 प्रति क्विंटल पर बंद हुए। हालांकि भरतपुर के बाजार में थोड़ी सी तेजी देखने को मिली और भाव 5205 के रहे दिल्ली लारेंस रोड पर सरसों के भाव ₹50 तेज होकर 5500 पर बंद हुए ब्रांडेड कंपनियों की बात करें तो 3 दिन बाद सलोनी प्लांट पर सरसों की खरीद हुई । सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव ₹5900 प्रति क्विंटल के रहे । गोयल कोटा प्लांट पर सरसों के भाव ₹50 तेज होकर ₹5450 प्रति क्विंटल के हो गए हरियाणा की बरवाला मंडी में सरसों का भाव 5181, जींद मंडी में सरसों का भाव 5185 और आदमपुर मंडी में 43.23 कंडीशन सरसों का भाव ₹5400 प्रति क्विंटल रहा ।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो हनुमानगढ़ मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5045 नोहर मंडी में सरसों का भाव 5103 गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5121 रावतसर मंडी में 40 लैब सरसों का रेट 5035 रावला मंडी में सरसों का टॉप भाव 5245 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का भाव 5200 जैतसर मंडी में सरसों का रेट 5017 देवली मंडी में सरसों का टॉप भाव 5400 सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5350 सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5145 भट्टू मंडी में सरसों का भाव 5190 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5137 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया ।
In Kashi yesterday, interacted with beneficiaries of various Government schemes including those related to healthcare, availability of credit to be self-reliant and avid young sportspersons.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2023
Have a look… pic.twitter.com/JXcFPoMWbp
विदेशी बाजारों की अपडेट
किसान साथियों सोमवार को विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में तेजी दर्ज हुई है । मलेशिया बाजार में पाम तेल के भाव तेज होकर 3615 रिंगिट प्रति टन हो गए हैं । इसमें 1.09% की तेजी देखने को मिली है चीन के डलियान में सोया तेल का वायदा 1.2 प्रतिशत तेज हुआ जबकि इसका पाम तेल वायदा 2.0% तक तेज हुआ है। इसके विपरीत अमेरिका के शिकागो में सोया तेल कीमतें 0.1% कमजोर हुई है।
सरसों में तेजी को उम्मीद
किसान साथियों भारत के पास सस्ते आयातित तेलों का बड़ा भंडार है। यह भंडार इतना बड़ा है कि भारत की जरूरतों को 4 महीने तक पूरा कर सकता है। यही कारण है कि भारत में बारिश और ओलावृष्टि से सरसों में नुकसान होने के बावजूद भी तेजी नहीं बन पा रही है। हालांकि भाव में गिरावट रुकी है और भाव स्थिर हुए हैं। जानकारों का मानना है कि जैसे ही सरसों की आवक घटेगी इसमें सुधार की संभावना बन सकती है आने वाले समय में सरकार आयातित तेलों पर टैक्स लगा सकती है। सोपा द्वारा कई दिनों से इसकी मांग की जा रही है। अगर सब कुछ सही बना रहता है और विदेशी बाजारों में बड़ी गिरावट नहीं आती है तो सरसों के भाव आने वाले समय में 500 से 1000 रुपये तक बढ़ सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से ही करें।