नयी सरसों में 100 रुपये की तेजी | देखें आज क्या रहेगा सरसों का रूझान

 

किसान साथियो हमने अपनी कल की रिपोर्ट में भी बताया था कि सरसों के बाजार में अब ट्रेंड ऐसा हो गया है कि अच्छी खबर आने पर बाजार बढ़ता नहीं है और थोड़ी सी भी नेगेटिव खबर आते ही बाजार गिरने लग जाता है। कहने का मतलब यह है कि सरसों में माहौल निगेटिविटी का बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों में तेल तिलहन के बाजार में अच्छी खबरें भी आयी हैं। हालांकि ये खबरें बाजार को उठा नहीं पायी हैं लेकिन तेज गिरावट पर ब्रेक जरूर लगाया है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार की खबरों को जानेंगे और आने वाले समय में सरसों के भाव की दिशा दशा पर चर्चा करेंगे WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
बढ़ी हुई कीमतों में तेल मिलों की मांग कमजोर होने के कारण घरेलू बाजार में मंगलवार को सरसों के भाव में फिर से मामूली गिरावट देखने को मिली । जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये कमजोर होकर भाव 5,975 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जबकि भरतपुर के भाव 50  रुपये घटकर 5670 पर आ गए।
 इसके अलावा दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों का रेट 50 रुपये घटकर 5900, देई मंडी में 5800, अलवर में 5750, रेवाड़ी मंडी में 40 लैब सरसों 5750, च दादरी में 40 लैब 5800 भिवानी 40 लैब रेट 5750 और सिरसा मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5750 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । अच्छी बात यह रही कि कोटा मंडी में नयी सरसों में तेजी देखने को मिली और टॉप भाव 5891 का रहा। अनूपगढ़ मंडी में नयी सरसों का रेट 5421 रुपये प्रति क्विंटल । बारां मंडी में भी नयी सरसों का टॉप रेट 5850 का रहा है। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 14 February 2023

प्लांटों पर क्या रहे भाव
 ब्रांडेड कंपनियों में सलोनी प्लान्ट पर सरसों के खरीद भाव दिन में 6450 पर आ गए थे लेकिन इसमें शाम को 25 रुपये का सुधार देखने को मिला और सलोनी प्लान्ट पर अंतिम भाव 6475 के रहे। इसके अलावा आगरा BP और शारदा प्लान्ट पर सरसों का रेट 6250 पुरानी का और 6150 नयी सरसों का रेट रहा। गोयल कोटा पर 5750 के भाव रहे। अडानी अलवर पर सरसों का रेट 5890 का रहा।

मंडियों के ताजा भाव
नोहर मंडी में सरसों का रेट 5675 संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5431 श्री करणपुर मंडी में सरसों का भाव 5553 श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 5320 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 5711 रावला मंडी में सरसों का टॉप रेट 5305 अनूपगढ़ मंडी में सरसों का प्राइस 5481 श्री गंगानगर में सरसों का भाव 2650 देवली मंडी में सरसों का टॉप रेट 5630 रुपए प्रति कुंटल तक रहा हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5560 आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5621 सिरसा मंडी में नॉन कंडीशन सरसों का भाव 5375 और सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का भाव ₹5800 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया सरसों में 50 रुपये तक का मंदा | देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 14 Feb 23

विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजार में मंगलवार को खाद्य तेलों की कीमतों में हल्का सुधार आया है, सिंगापुर स्थित पाम ऑयल एनालिटिक्स के सह-संस्थापक सथिया वरका के अनुसार पाम तेल के निर्यात में बढ़ोतरी एवं फरवरी में उत्पादन अनुमान में कमी के कारण मलेशिया में पाम तेल के भाव में सुधार आया है। हालांकि व्यापारी मलेशिया के पहली से 15 फरवरी के निर्यात आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, (BMD) पर अप्रैल डिलीवरी के पाम ऑयल वायदा अनुबंध में 32 रिंगिट का सुधार आकर भाव 3,955 रिंगिट प्रति टन हो गए। इस दौरान शिकागों में सोया तेल के मार्च वायदा अनुबंध में भाव 0.47 सेंट तेज हुए। डालियान का पॉम ऑयल अनुबंध 0.38 फीसदी बढ़ा, जबकि इसके सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध में मामूली बढ़त दर्ज की गई। कैसा रहेगा आज सरसों का मार्केट | देखें सरसों की ताजा रिपोर्ट

तेल और खल अपडेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें मंगलवार को 9-9 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1189 रुपये और 1179 रुपये प्रति 10 किलो रह गई । जबकि अलवर सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर के भाव 1210 और 1200 के रहे।  इस दौरान जयपुर में सरसों खल की कीमतें 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गई।

सरसों की आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक मंगलवार को 3.75 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में भी इसकी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार से रही।
राजस्थान सरसों आवक 125000 बोरी, मध्य प्रदेश सरसों आवक 50,000, उत्तर प्रदेश संस्थापक 50,000, हरियाणा और पंजाब सरसों आवक 10000 गुजरात सरसों आवक 35000 और अन्य राज्यों में सरसो की आवक 70000 बोरी की रही। हरियाणा में इस दिन से होगी रबी फसलों की खरीद, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

क्या सरसों में तेजी बनेगी
किसान साथियो पिछले दो दिनों में नयी सरसों के भाव में तेजी जरूर बनी है। लेकिन यह कितनी टिकाऊ है ये कहना मुश्किल है। ताजा माहौल को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि निचले स्तर पर खरीद मिलने से सरसों में गिरावट तो रुकी है। लेकिन फिलहाल सरसों में बड़ी तेजी दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रही। आने वाले कुछ ही दिनों में सरसों के उत्पादन को लेकर तस्वीर साफ़ हो जाएगी। हरियाणा सरकार ने 28 मार्च से MSP पर सरसों खरीदने का एलान किया है। इसलिए अब यह उम्मीद बन रही है कि सरसों के भाव MSP से नीचे नहीं जाएंगे। विदेशी बाजारों की चाल को देखते हुए लंबे समय में थोड़ी बहुत तेजी बन सकती है। व्यापार अपने विवेक से करें।