सरसों में जल्द बनेगा सुधार | देखें सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

 

किसान साथियो अब सरसों बाजार के गलियारों में पाले के चलते हुए नुकसान की चर्चा गर्म होने लगी है। इसीलिए सरसों के बाजार में कई दिनों से जारी तीखी गिरावट पर अब ब्रेक लगा है। विदेशी बाजारों में भी थोड़ा सा सुधार देखने को मिला है। जहां तक आवक का सवाल है आवक लगातार घट रही है सारे तथ्यों का अध्ययन करें तो यह कहा जा सकता है कि सरसों में यहां से आगे थोड़े से सुधार की गुंजाईश बन रही है। इस रिपोर्ट में हम सरसों के भाव को लेकर चल रहीं ख़बरों का विश्लेषण करेंगे WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट

किसान साथियो विदेश में खाद्य तेलों के दाम में सुधार होने से घरेलू बाजार में गुरुवार को सरसों के भाव में मामूली सुधार देखने को मिला है। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 50 रुपये बढ़कर 6,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दिल्ली में सरसों 6250, भरतपुर में सरसों का भाव 5950, भिवानी में 6025 और चरखी दादरी में सरसों का रेट ₹6100 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। इस दौरान देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर 1.55 लाख बोरियों कही हुई। ब्रांडेड कंपनियों के प्लान्ट भाव को देखें तो गोयल कोटा पर सरसों का भाव 6200, शारदा और BP प्लान्ट पर 6650 और सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 6900 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए हैं। ये भी पढे :-सरसों के भाव में सुधार की उम्मीद | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
श्री गंगानगर अनाज मंडी में सरसों 5425 से 5892, खाजूवाला कृषि मंडी में सरसों का रेट  5500 से 5700 रुपये, संगरिया अनाज मंडी में सरसों 5206 से 5911 रुपये, श्री करणपुर मण्डी में सरसों 5449 से 5780 रुपये, श्री विजयनगर मंडी में सरसों 5281 से 5337 रुपये, सुमेरपुर मंडी में सरसों 5700 से 6071 रुपये, रावला मंडी में सरसों 5360 से 6105 रुपये, सादुलपुर (चूरू) मंडी में सरसों 4200 से 6000 रू सरसों 42% 5900 से 5950 रू नई सरसो 4200 से 5000 रू/क्विंटल तक रही हरियाणा की मंडियों की बात करें तो मंडी आदमपुर में सरसों 41.42 लैब का भाव 5912 रुपये, भट्टू मंडी में सरसों 5870 से 5942 रुपये और रेवाड़ी मंडी में सरसों का भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। गेहूं ने मजबूती का रुख बना हुआ है | देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 19 Jan 2023

विदेशी बाजारों की अपडेट
गुरुवार को कच्चे तेल और अन्य खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़त जारी रहने के कारण मलेशियाई पाम तेल वायदा में भी तेजी दर्ज की गई । सूत्रों के मुताबिक, दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य तेल आयातक भारत आगामी बजट में पाम तेल उत्पादों के आयात शुल्क में बढ़ोतरी कर सकता है। जानकारों के अनुसार इस साल इंडोनेशिया में उत्पादन 2.4 प्रतिशत बढ़कर 48 मिलियन टन होने का अनुमान है, जबकि मलेशिया में उत्पादन बढ़कर 19 मिलियन टन होने का अनुमान है।  इंडोनेशिया के व्यापार मंत्री ने कहा कि इंडोनेशिया जून तक कच्चे पाम तेल की बेंचमार्क कीमत शुरू करने की योजना बना रहा है। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम ऑयल अनुबंध 22 रिंगिट यानि 0.56 % बढ़कर 3,889 रिंगिट प्रति टन हो गया।। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध और इसका इसका पॉम तेल अनुबंध भी तेज हुआ। हालांकि शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) में सोया तेल की कीमतें 0.02 % नीचे रही। ये भी पढे :- गेहू के भाव में ऐतिहासिक तेजी जाने इसके क्या है मायने

घरेलू तेल और खल
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें गुरुवार को 2-2 रुपये बढ़कर क्रमशः 1285 रुपये और 1277 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। जबकि भरतपुर में सरसों तेल कच्ची घानी-1280 और सरसों तेल एक्सपेलर-1270 रुपये प्रति 10 किलो रहे। खल के रेट 2550/2580 तक बोले गए। इस दौरान जयपुर में सरसों खल की कीमत 2505 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही । देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक गुरुवार को घटकर 1.55 लाख बोरियों की हुई, जबकि बुधवार को इसकी आवक 1.65 बोरियों की हुई थी। देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 19 Jan 2023

सरसों में आगे क्या
किसान साथियो कुछ ही दिनों में रबी फसलों की कटाई शुरू हो जायेगी। चर्चा चल रही है कि सरकार घरेलू किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए खाद्य तेलों के आयात शुल्क को बढ़ा सकती है। ईन दिनों सरसों उत्पादक राज्यों में पाला पड़ रहा है, साथ ही मौसम विभाग ने कुछ जगह बारिश होने का अनुमान जारी किया है जिससे नई फसल की आवक में देरी की आशंका हैं। ऐसे में सरसों की कीमतों में हल्का सुधार और भी बन सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें MSP पर फसल बेचनी है तो जल्दी कर लें ये काम | पूरी प्रक्रिया और दस्तावेज की जानकारी