दो दिन में 450 रुपये तेज हुई सरसों | रोके या बेचे | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट: किसान साथियो सरसों की कटाई कढ़ाई का काम जोरों पर है जल्दी ही किसानों की लाखों टन सरसों मंडियों में आनी है और उसके सौदे होने हैं। सरसों का भाव बाजार में चल रही खबरों से उपर नीचे होता है। लेकिन सरसों के भाव को लेकर बाजार में चल रही खबरें जब तक किसान साथियो तक पहुंचती है तब तक खेला हो चुका होता है। पिछले दो दिन में ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिये हैं। लेकिन किसान साथियो को अभी तक हवा नहीं है कि इसके पीछे क्या वज़ह है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों में आयी तेजी का बारीकी से अध्ययन करेंगे और यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि सरसों में आयी तेजी भाव को कहां तक लेकर जा सकती है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्केट अपडेट
मंगलवार को बड़े तेल प्लांटों द्वारा सरसों के भाव 300 रुपये तक बढ़ाने के बाद बुधवार को भी सरसों में तेजी बनी रही और सरसों के खरीद भाव 150 रुपये और बढ़ गए। मंडी भाव टुडे को इस तेजी को देखते हुए खुशी तो हो रही है लेकिन इसमें गड़बड़ यह है कि बड़ी तेजी केवल प्लांटों पर दिखाई दी है हाजिर मंडियों में इसका केवल एक चौथाई असर ही दिखा है। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 150 रुपये के ठीक ठाक सुधार के बाद 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि भरतपुर के बाजार 14 रुपये कमजोर होकर 5301 पर कारोबार करते नजर आए । अन्य मंडियों की बात करें तो दिल्ली में लॉरेंस रोड़ पर सरसों का रेट 100 रुपये तेज हुआ और भाव 5550 का रहा। अन्य मंडियों में कुछ खास तेजी नहीं दिखी। तरावड़ी मंडी में सरसों का भाव 5052 जबकि जींद मंडी में सरसों के भाव 5150 के रहे। रेवाड़ी में कंडीशन सरसों का भाव फिर से 5500 तक पहुँच गया। हाजिर मंडियों में भले ही बड़ा सुधार ना दिखा हो लेकिन ब्रांडेड तेल मिलों ने इसकी खरीद कीमतों में दो दिन में ही 450 रुपये प्रति क्विटल की बढ़ोतरी आ चुकी है। एक दिन में 300 रुपये तेज हुई सरसों | सरसों की तेजी कितनी टिकाऊ | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
प्लांटों पर क्या रहे भाव
किसान साथियों जैसा कि हमने बताया कि ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के भाव में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की है। दो दिन में सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव ₹450 तक तेज कर दिए हैं। सलोनी प्लान्ट पर अंतिम भाव ₹6200 प्रति क्विंटल तक आ चुके हैं । आगरा बीपी प्लांट पर सरसों का भाव ₹100 तेज होकर 5800 पर पहुंच गया। जबकि शारदा प्लांट पर भी सरसों के भाव ₹100 की तेजी के बाद ₹5800 प्रति क्विंटल हो गए। इसके अलावा अडानी प्लांटों पर सरसों के रेट 5450 के चल रहे हैं।
क्या रही तेजी की वज़ह
किसान साथियो सरकार ने ऐलान किया है कि वह साल 2023-24 से शुल्क मुक्त सूरजमुखी तेल के आयात को बंद करेगी। 1 अप्रैल के बाद सूरजमुखी तेल के आयात पर शुल्क लगेगा। सरकार ने शुल्क मुक्त सोया तेल के आयात को बंद करने के ऑर्डर पहले ही जारी कर दिए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने 2024 तक हर साल साल 20-20 लाख टन सूरजमुखी तेल और सोया तेल की आयात को शुल्क मुक्त करने की घोषणा की थी। उसके बाद से ही सस्ते आयातित तेलों का आयात होने के कारण घरेलू बाजार में तेल तिलहन के बाजार में लगातार गिरावट हो रही थी। लेकिन अब जाकर बाजार थोड़े बहुत संभलते नजर आ रहे हैं। ग्वार में डरने की जरूरत नहीं | देखें ग्वार की तेजी मंदी रिपोर्ट
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की सादुलशहर अनाज मंडी सरसों रेट 4961 रुपये, घड़साना मंडी सरसों 4350 से 5195 रुपये, गजसिंहपुर मण्डी सरसों भाव 4354 से 4954 रुपये, देवली मंडी, सरसों 4000 से 5450 रुपए सरसों 42% - 5335 से 5375 रुपए, जैतसर मण्डी सरसो 4511 से 4611 रुपये, केसरीसिंहपुर मंडी सरसों नई 4300 से 5051 रुपये सरसों पुरानी 5150 रुपये, श्री विजयनगर मंडी सरसों 4399 से 5085 रुपये, रावला मंडी सरसों 4700 से 5265 रुपये, अनूपगढ़ मंडी सरसों 4350 से 5120 रुपये, श्री गंगानगर अनाज मंडी नई सरसों 4400 से 5155 रुपये , नोहर अनाज मंडी सरसों 4800 से 5130 रुपये और रायसिंहनगर अनाज मंडी में सरसों का भाव 4600 से 5131 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । हरियाणा की मंडियों की बात करें तो सिरसा अनाज मंडी में सरसों 4700 से 5330 रुपए नई सरसों 4555 रुपए, ऐलनाबाद मंडी सरसों 4671 से 5273 रुपए, और आदमपुर मंडी में सरसों 5230 (लैब 40.76) सरसों 5350 (42 लैब) रुपये तक बिकी इस सीज़न में क्या रहेंगे गेहूं के रेट | गेहूं के किसानों के लिए जरूरी रिपोर्ट
सरसों की आवक घटी
बुधवार को सरसों की दैनिक आवक बढ़ कर 9.50 लाख बोरियों की हुई। जबकि सोमवार को यह 9.25 लाख बोरी की हुई थी। राज्यवार सरसों की आवक को देखें तो राजस्थान में सरसों की आवक 395000 मध्यप्रदेश में 150000 उत्तर प्रदेश में सरसों की आवक 140000 हरियाणा और पंजाब में सरसों की आवक 25000 बोरी गुजरात में सरसों की आवक 110000 बोरी और अन्य राज्यों से 130000 बोरी सरसों की आवक देखने को मिली।
विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजार में आज खाद्य तेलों की कीमतों में बुधवार को सुधार देखने को मिला। भारत में शुल्क मुक्त सूरजमुखी तेल के आयात को बंद करने की खबरों के चलते मलेशियाई पाम तेल वायदा में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर मई डिलीवरी पाम तेल वायदा अनुबंध शाम के सत्र में 46 रिंगिट यानि 1.11 प्रतिशत बढ़कर 4,188 रिंगिट प्रति टन हो गया। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.1 प्रतिशत तेज हुआ। इसका पाम तेल वायदा अनुबंध भी 0.6 प्रतिशत तक तेज हुआ है । शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में भी सोया तेल की कीमतों में 0.7 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई । Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 01 March 2023
तेल और खल का रेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को 22-22 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1115 रुपये और 1105 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 25 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 2375 रुपये प्रति क्विटल के स्तर पर रहीं।
सरसों में आगे क्या
सरकार द्वारा शुल्क मुक्त खाद्य तेलों के आयात को बंद करना एक सुखद समाचार है। शायद तेल मिलों को इसका पहले से ही पता था इसलिए उन्होंने एक दिन पहले से ही सरसों के भाव बढ़ाने शुरू कर दिए थे। अब देखने वाली बात यह है कि सरसों का उत्पादन कितना होता है। बुधवार को मौसम खराब रहने के कारण सरसों की आवक में बड़ा उछाल नहीं देखने को मिला। अगर आज मौसम साफ़ रहता है तो बढ़ती आवक का प्रेशर सरसों पर देखने को मिल सकता है। अगर सरसों की आवक इन्हीं स्तरों पर बनी रहती है तो सरसों में और तेजी बन सकती है। सरसों में बड़ी तेजी तब तक नहीं मानी जा सकती जब तक जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव 6000 के उपर ना निकल जाएं। इसलिए छोटे मोटे उछाल पर ही माल निकालने के बारे में सोचा जा सकता है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें। देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 01 Mar 2023