क्या ऐसे ही गिरते रहेंगे चना के भाव | देखे आज की चना की तेजी मंदी रिपोर्ट

 

क्या ऐसे ही गिरते रहेंगे चना के भाव | देखे आज की चना की तेजी मंदी रिपोर्ट

दोस्तों दाल मिलों की सीमित खरीद से चना की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा। जानकारों के ने बताया है की नेफेड द्वारा चना की बिक्री बढ़ाने की संभावना से चना की कीमतों पर दबाव बना हुआ है, लेकिन अभी भी नेफेड चना को उंचे दाम पर ही निविदा बेच रही है। इसी कारण से इसकी कीमतों में ज्यादा मंदा नहीं आयेगा । उत्पादक राज्यों में चना का बचा हुआ स्टॉक पिछले साल के मुकाबले में काफी कम बचा हुआ है जबकि चना की नई फसल फरवरी मार्च , में ही आयेगी। त्योहारी सीजन के कारण चना दाल एवं बेसन की मांग अभी बनी रहेगी । WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे 

नेफेड ने रबी में MSP पर 23.50 लाख टन चना की खरीद की थी, जबकि नेफेड के पास 14 लाख टन पुराना स्टॉक बचा हुआ था। जानकारों का कहना है की नेफेड के पास पुराने चना का स्टॉक समाप्त हो चुका है। इंदौर में कांटा चना के भाव शाम के समय में घटकर 6,400 रुपये एवं विशाल के दाम 6,250 से 6,300 प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान मुंबई में तंजानिया के चना के भाव 6,000 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। सोलापुर में इसके दाम 6,000 से 6,350 पर स्थिर हो गए। बाकि व्यापार अपने विवेक से करे और कुछ भाव आप की जानकारी के लिए निचे दिए गए है:-

छतरपुर
चना भाव ₹ 6000

अलिराजपुर
चना भाव ₹5500

जोबट  
चना भाव ₹ 5500

भाटापारा
चना भाव ₹5500/5900

महोबा
चना भाव ₹6000/6050 मंदी 50
आवक 200

सोलापुर
चना मिल क्वालिटी भाव ₹5000/6350
अन्नागिरी भाव ₹5600/6800
आवक 01/02 मोटर

दाहोद
चना नया भाव ₹6100

सिवानी
चना भाव ₹ 6200/25

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।