सरसों जाएगी 6000 के पार? सरसों के बाजार की हर खबर और तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो सरसों के बाजार में एक बार फिर से तेजी का मोमेंटम बन चुका है। चालू हफ्ते में सरसों के भाव 200 से 250 रुपये तक उछल चुके हैं। हाजिर मंडियों से लेकर तेल प्लांटों पर भी अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है। सलोनी प्लान्ट ने पिछले एक हफ्ते में सरसों के भाव को 6175 से बढ़ाकर 6400 रुपये तक पहुंचा दिया है। साथियो आपने नोटिस किया होगा कि सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव पिछले कई महीनों से 6400 के उपर नहीं रह पाए हैं। बार बार इसी स्तर से भाव नीचे की तरफ फिसल जाते हैं। जयपुर की मंडी में यह आंकड़ा 6000 रुपये का है जहां से बार बार भाव नीचे फिसल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 सितंबर से ही नाफेड द्वारा सरसों की बिक्री शुरू हो रही है। यह नीलामी बाजार को प्रभावित करती है या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी। साथियो अब देखने वाली बात यह है कि क्या त्योहारी डिमांड इस बार सरसों के भाव को अगले हफ्ते में इस रेजिस्टेंस को तोड़ पाएगी या नहीं। आज की रिपोर्ट में हम इसी चक्र को समझने की कोशिश करेंगे WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
ताजा मार्केट अपडेट
शनिवार को तेल मिलों की खरीद बनी रहने के कारण घरेलू बाजार में सरसों की कीमतें लगातार तीसरे दिन तेज हुई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये की तेजी आकर भाव 5900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। तीन दिन में सरसों के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार हुआ है। भरतपुर एमके बजाए में भी अच्छी खासी तेजी बनी हुई है। भरतपुर में सरसों के भाव 5470 से बढ़कर 5525 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए । दिल्ली लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 5600 रुपये पर बने हुए हैं। अन्य मुख्य मंडियों के भाव को देखें तो चरखी दादरी मंडी में सरसों का भाव 5600 सिवानी मंडी में सरसों का भाव 5450 गंगापुर मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 5560 सुमेरपुर में सरसों का भाव 5455 कोटा मंडी में सरसों का भाव 5500 और सिरसा मंडी में सरसों के भाव 5400 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए हैं। शनिवार होने के कारण सरसों की दैनिक आवक घटकर 3.5 लाख बोरियों के स्तर पर रह गयी।
प्लांटों पर अच्छी खासी तेजी
साथियों ब्रांडेड तेल मिलो ने सरसों के भाव में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी की सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव फिर से 6400 के आंकड़े को छूने में सफल रहे। आगरा में बीपी और शारदा प्लांट पर सरसों के भाव ₹50 बढ़कर 6100 की स्तर पर पहुंच गए। गोयल कोटा प्लांट पर भी सरसों धीरे-धीरे करके तेज हो रही है शनिवार को गोयल कोटा प्लांट पर 5850 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कारोबार हुआ।
तेल और खल के भाव
मांग में सुधार होने से होने से जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतें शनिवार को लगातार 6-6 रुपये तेज होकर भाव क्रमश 1,059 रुपये और 1,049 रुपये प्रति 10 किलो हो गए । जयपुर में शनिवार को सरसों खल के दाम 25 रुपये तेज होकर 3025 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
सरसों में आगे क्या
साथियो जिस हिसाब से बाजार चल रहा है ऐसा लगता है कि अगले हफ्ते में सरसों के भाव 6000 के स्तर को पर कर जाएंगे। हालांकि इसमें एक दो चीजें हैं जो अड़चन डाल सकती हैं। पहली तो ये कि नाफेड की खुली बिकवाली में किस तरह का रूझान निकलकर सामने आता है। अगर निलामी बहुत कम भाव पर छूटती है तो सरसों के भाव सोमवार को टूट भी सकते है अन्यथा सरसों में तेजी ता ट्रेंड बरककार रहने की उम्मीद है। दूसरी तरफ बारिश का होना या ना होना भी अगले हफ्ते में सरसों के भाव को प्रभावित कर सकता है। जहां तक विदेशी बाजारों की बात है समाचारों के आधर पर यह कहा जा सकता है कि अगले हफ्ते बड़ी गिरावट की संभावना कम है। अगर विदेशी बाजारों में तेजी बनी रहती है तो अगले हफ्ते में सरसों के भाव को 6000 के पार जाने से कोई नहीं रोक सकता।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।