अचानक से क्यों बढ़ने लगी है प्याज की कीमतें | क्या और बढ़ेगी कीमत या होगी कम देखे पूरी जानकारी

 

नवरात्र और श्राद्ध के बाद दिल्ली में प्याज की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. पिछले तीन दिनों में फुटकर बाजार में प्याज की कीमतों में 14 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को फुटकर बाजार में प्याज की कीमत 55 से 60 रुपये प्रति किलो के बीच दर्ज की गई. वहीं, थोक बाजार में भी पिछले चार दिनों में 7-8 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है. बुधवार को आजादपुर मंडी में प्याज की कीमतें 35 रुपये से 40 रुपये प्रति किलो के बीच दर्ज की गईं. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

महाराष्ट्र में ख़रीफ़ फ़सलों की पैदावार में गिरावट आई है. क्योंकि इस साल यहां बारिश कम हुई है. वहीं, एशिया की सबसे बड़ी मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज की थोक कीमतें 15 दिन पहले 2,350 रुपये प्रति क्विंटल थीं. बुधवार को यह बढ़कर 3800 रुपये प्रति क्विंटल हो गया. हमने आपको बताया था कि प्याज की महंगाई रोकने के लिए सरकार ने अगस्त में इसके निर्यात पर 40% शुल्क लगा दिया था.

आवक कम होने का दिख रहा असर
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों से प्याज इतनी बड़ी मात्रा में दिल्ली नहीं पहुंचता, जितना कि नवरात्रि से पहले आता है. व्यापारियों का कहना है कि मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख महानगरों में प्याज की आपूर्ति बढ़ गई है। इसका असर प्याज की कीमतों पर दिख रहा है.

जल्द ही कीमत कम हो सकती है
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि नवरात्रि खत्म होने के बाद देशभर में प्याज की खपत बढ़ जाती है, लेकिन खपत जितनी मात्रा में होती है, उतनी मात्रा में आवक नहीं होती, जिसका असर कीमतों पर दिखता है। अनुमान है कि अगले हफ्ते या डेढ़ हफ्ते में कीमतें थोड़ी और बढ़ेंगी. बाद में आपको नरमी देखने को मिल सकती है. क्योंकि गुजरात और राजस्थान से प्याज की आवक शुरू हो गई है.

मंडियों में प्रतिदिन करीब 400 टन आवक कम हो रही है
दिल्ली की आजादपुर मंडी के बड़े प्याज व्यापारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि आम दिनों में बाजार में प्याज की आवक 1,200 से 1,500 टन तक होती है, जो आंकड़ा अब घटकर 1,000-1,100 टन के आसपास रह गया है. आजादपुर मंडी दिल्ली के बड़े हिस्से में प्याज की आपूर्ति करती है, इसलिए कीमतों पर असर पड़ना तय है। 22 अक्टूबर को बाजार में प्याज की थोक कीमतें 28-32 रुपये प्रति किलो के आसपास थीं, लेकिन अब बढ़कर 35-40 रुपये प्रति किलो हो गई हैं.

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।