टमाटर के बाजार का रुझान आज किस तरफ | जानिए टमाटर के बाजार से क्या मिल रही है रिपोर्ट

 

नमस्कार किसान साथियों में आपका स्वागत मंडी भाव टुडे रिपोर्ट में । आज तारीख है 10 अगस्त 2024. शनिवार का दिन है,और आज आजादपुर मंडी में टमाटर के भाव कैसे हैं, बाजार में कैसा माहौल है. और आने वाले दिनों में क्या संभावनाएँ बन सकती हैं। इन सब पर आपके लिए रिपोर्ट लेकर आये है 

दोस्तों आमतौर पर शनिवार के दिन बाजार में गतिविधियाँ तेज होती हैं। लेकिन आज की स्थिति में आवक थोड़ी कम है। इसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि पिछले कुछ दिनों में हो रही बारिश ने बाजार की स्थिति को प्रभावित किया है। 

आजादपुर मंडी में आवक:

इस समय टमाटर की आवक और गाड़ियों की संख्या मंडी में लगभग 20-22 गाड़ियों पहुँची हैं, जिसमें महाराष्ट्र और बेंगलुरु से आई गाड़ियों शामिल हैं। हालांकि, चार दिन पहले बाजार में 33-34 गाड़ियाँ आ रही थीं,

आज मंडी में टमाटर की गाड़ियां लगभग कल जितनी ही आई हैं, और बाजार में टमाटर की उपलब्धता पर्याप्त है। बारिश के कारण टमाटर की गुणवत्ता में कमी आई है, जिसके चलते अच्छे टमाटर की मांग तो है, लेकिन अधिक दामों पर बिक्री नहीं हो पा रही है।

टमाटर के रेट्स:

आज आजादपुर मंडी में हाइब्रिड और देसी दोनों प्रकार के टमाटर 800 रुपये प्रति क्रेट की रेंज में बिक रहे हैं। हाइब्रिड टमाटर का हिस्सा बाजार में अधिक है, लगभग 70 प्रतिशत तक है. जबकि देसी टमाटर का हिस्सा 30 प्रतिशत के आसपास है। हालांकि, देसी टमाटर की उठान थोड़ी ज्यादा देखी जा रही है, लेकिन बाजार में अभी भी वह चमक नहीं है, जैसी शनिवार के दिन होनी चाहिए थी।

व्यापारियों ने बताया कि आजादपुर मंडी में टमाटर की सप्लाई बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से रेट्स में कोई खास उछाल नहीं देखा गया है। बाजार में माल की गुणवत्ता के अनुसार 50 रुपये का अंतर देखने को मिला है। जिनकी दुकानों पर अच्छा टमाटर है, वे थोड़े ऊंचे रेट्स पर बेच रहे हैं, जबकि हल्के गुणवत्ता वाले टमाटर 50 रुपये कम में बिक रहे हैं।

वेंगलुरु से आने वाला टमाटर के रेट्स:

बैंगलुरु से आने वाले सुपर कालिटी हाइब्रिड टमाटर के रेट 800 से 850 रुपये प्रति 25 किलो में बिक रहा है।

हल्का माल : 700-750 रुपये प्रति 25 किलो की रेंज में बिक रहा है। हालांकि, बारिश के कारण बेंगलुरु से आने वाले टमाटर में दागी माल की मात्रा बढ़ गई है. जिससे कालिटी प्रभावित हो रही है।

बेंगलोर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे चितामणि कोलार और मदनपल्ली से आने वाले टमाटर भी अच्छे गुणवत्ता वाले हैं. और उनकी कीमत 800 रुपये प्रति किलो तक है। हल्के और भारी दोनों तरह के टमाटर उपलब्ध हैं और उनके हिसाब से कीमतें भी अलग-अलग हैं।

महाराष्ट्र से आने वाला टमाटर

महाराष्ट्र के नारायणगांव के टमाटर का बाजार भी लगभग बढ़ी है, इनकी कीमत 700-750 रुपये प्रति 25 किलो रेंज में है।

हाइब्रिड बासिटी: 700-750 रुपये प्रति 25 किलो की रेंज में बिक रहा है।

हाई क्वालिटी टमाटर: 800 से 850 रुपये प्रति 25 किलो में बिक रहा है।

देसी टमाटर: मोटा देसी टमाटर 700 रुपये प्रति 25 किलो  की दर पर बिक रहा है।

हिमाचल का टमाटर: अब अंतिम चरण में है और उसकी कीमत 300-500 रुपये प्रति 25 किलों की रेंज में है, जो कालिटी पर निर्भर करता है।

देसी टमाटर, देसी टमाटर भी मंडी में उपलब्ध है, जिनका मोटा टमाटर 700 रुपये प्रति 25 किलो के आसपास बिक रहा है।

संगमनेर के टमाटर-फिलहाल आजादपुर मंडी में संगमनेर की गाड़ी उपलब्ध नहीं है,

मंडी आढ़तियो ने बताया कि इस बार मंडी में व्यापारियों को इस समय नुकसान हो रहा है। गाड़ियाँ बहुत महंगी खुल रही हैं और व्यापारियों को लाखों रुपये का घाटा हो रहा है। हर गाड़ी में नुकसान हो रहा है, चाहे व्यापारी का माल हो या किसी अन्य का। व्यापारियों का कहना है कि इस बार बरसात में नुकसान ज्यादा हो रहा है। मंडी में माल की भरमार है, और बड़े-बड़े गाड़ियों में टमाटर भरकर आ रहे हैं, जिसे बाजार में टमाटर की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है।

दिल्ली और आसपास की मंडियों, जैसे हरियाणा और पंजाब की मंडियों की रिपोर्टस भी लगभग यही संकेत दे रही हैं कि बारिश की वजह से बाजार की स्थिति में ज्यादा अंतर नहीं आया है। आने वाले दिनों में, जैसे कि 15 अगस्त के बाद, स्थिति साफ होगी कि बाजार में किस तरह की गतिविधियों देखने को मिलेंगी।  

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।