कब रुकेगी सरसों में गिरावट इस रिपोर्ट में जाने

 

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों, कल की रिपोर्ट में हमने बताया था कि जयपुर में 6550 के आसपास सपोर्ट दिख रही है और ऊपर जयपुर में 6800 के भाव पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। धीरे-धीरे अब सरसों के भाव अपनी सपोर्ट के आसपास जाने लगे हैं। कल सोमवार को जब बाजार खुला था तो उम्मीद थी कि सरसों की गिरावट पर ब्रेक लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तेल मिलों की कमजोर खरीद के चलते सोमवार को घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन सरसों के भाव में गिरावट देखी गई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये घटकर 6600 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। भरतपुर मंडी में तो इससे भी ज्यादा गिरावट हुई, जहां पर सरसों के भाव 6350 से गिरकर सीधे 6250 रह गए। अन्य मुख्य व्यापार केंद्रों के भाव की बात करें तो दिल्ली में सरसों का रेट 6450 रहा, जिसमें ₹100 की गिरावट हुई। इसके अलावा, चरखी दादरी में सरसों का रेट 6400, अलवर में 6350, बरवाला में 5700, हिसार में 5800, मुरैना में 6100, ग्वालियर में 6200, खैरथल में 6350, टोंक में 6280, और निवाई में 6300 प्रति क्विंटल के भाव सरसों में देखने को मिले। नोट :- अगर आपको धान और चावल के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | अगर आप को चाहिए तो 9518288171 पर व्हाट्सअप मैसेज करे | भाव सुबह 7 बजे से आने शुरू हो जायेंगे और इस सर्विस में और भी फसलों के भाव देखने को मिलेंगे | जिन्हे लेनी है वही मैसेज करे

तेल मिलों ने घटाए रेट
सरसों तेल प्लांटों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक की कमी दर्ज हुई। आज भी इसमें गिरावट का रुझान रह सकता है। कल सलोनी प्लांट पर सरसों का रेट घटकर 7250 रह गया था। इसी तरह वंश सीतापुर प्लांट पर सरसों का रेट 6450 रहा और इसमें ₹50 की मंदी दर्ज हुई। आगरा में बीपी प्लांट पर सरसों का रेट 6800, शारदा प्लांट पर 6800, बीपी प्लांट पर 6900, और गोयल कोटा प्लांट पर 6350 प्रति क्विंटल के भाव दर्ज हुए। अदानी के प्लांट की बात करें तो अलवर और बूंदी प्लांट पर सरसों का रेट 6650 रुपये प्रति क्विंटल रहा। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

हाजिर मंडियों से क्या मिल रही है रिपोर्ट
हाजिर मंडियों में भी सरसों के भाव घटे हैं। मंडी वाइज भाव देखें तो सिरसा मंडी में सरसों भाव ₹5500 से ₹6130, ऐलनाबाद मंडी में सरसों भाव ₹5650 से ₹5925, जैतसर मंडी में सरसों भाव ₹5260 से ₹5743, भट्टू मंडी में सरसों भाव ₹5891, नोहर मंडी में सरसों भाव ₹5600 से ₹6000 (लैब 43.13 पर ₹6241), श्री गंगानगर मंडी में सरसों भाव ₹5700 से ₹5950, आदमपुर मंडी में सरसों भाव ₹5955, संगरिया मंडी में सरसों भाव ₹5200 से ₹5826, सुरतगढ़ मंडी में सरसों भाव ₹5574, देवली मंडी में सरसों भाव ₹5000 से ₹6270 (42% पर ₹6250), पीलीबंगा मंडी में सरसों भाव ₹5550 से ₹5787, और बीकानेर मंडी में सरसों का भाव ₹5200 से ₹5801 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।

विदेशी बाजारों में क्या रहा रुझान
सोमवार को विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के भाव में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मलेशिया के बाजार में कई बार पाम तेल का भाव हरे और लाल निशान के बीच घूमता रहा। ताजा समाचार मिलने तक पाम तेल के भाव में आज तेजी दर्ज की जा रही है। पाम तेल का जनवरी वायदा KLC मलेशिया एक्सचेंज पर इस समय 17 रिंगिट की तेजी के साथ 4546 रिंगिट प्रति टन के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कल के बाजार की बात करें तो भारी उतार-चढ़ाव के बाद मलेशिया का बाजार 6 रिंगिट गिरकर 4530 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुआ था। अमेरिका के बाजार की बात करें तो शिकागो में सोया तेल का जनवरी वायदा 2.6% की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। चीन के बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली, और चीन का पाम तेल वायदा 1.13% तक गिर गया जबकि सोया तेल वायदा 1.52% तक गिरा।

तेल और खल के रेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर के भाव सोमवार को घटकर खुले। कच्ची घानी सरसों तेल का भाव 10 रुपये कमजोर होकर 1353 रुपये प्रति 10 किलो हो गया, जबकि सरसों एक्सपेलर तेल के दाम भी 10 रुपये घटकर 1343 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। खल में स्थिरता रही और जयपुर सरसों खल के भाव 2485 रुपये प्रति क्विंटल के रहे। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

सरसों में आगे क्या है रुझान
इस समय सरसों के बाजार में तेजी लाने वाले और मंदी लाने वाले दोनों प्रकार के कारक मौजूद हैं। जिस घटक का रुझान बढ़ेगा, बाजार उसी दिशा में जाएगा। चूंकि सरसों का भाव अपने ऊपरी स्तर से 500 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट चुका है और पिछले कुछ दिनों के कारोबार को देखें तो ऐसा लगता है कि बाजार अपनी बॉटम तलाश रहा है। व्यापारियों के मन में डर बना हुआ है कि पिछले दो-तीन सालों की तरह इस साल भी दिवाली के बाद सरसों के भाव में बड़ी गिरावट होगी। मंडी भाव टुडे ने इस तथ्य का गहराई से विश्लेषण किया और यह पाया कि इस साल सरसों का स्टॉक इतना भी ज्यादा नहीं है कि पिछले साल जैसी गिरावट आए। सरसों की आवक का कमजोर रहना इस बात की पुष्टि करता है कि स्टॉक कम है। पिछले साल इसी समय सरसों की आवक 5 लाख बोरियों की थी, लेकिन इस साल यह लगातार 3 लाख बोरियों के नीचे चल रही है। हम मानते हैं कि डर के माहौल में बाजार नीचे जा रहा है, लेकिन 6500 के आसपास गिरावट रुक जानी चाहिए। यह कहा जा सकता है कि सरसों के बाजार में बड़ी तेजी बिल्कुल नहीं है, लेकिन बड़ी मंदी की संभावना भी ना के बराबर है। दिवाली के बाद बाजार स्थिर होता नजर आ सकता है। व्यापार अपने विवेक से ही करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।