200 रुपए तक और बढ़ सकते है गेहूँ के भाव | जाने क्या है इसकी वजह

 

किसान साथियों आज हम बात करेंगे गेंहूं की जिसे पीला सोना भी कहा जाता है ओर इस बार असली सोना भी बन सकता है। साथियों आप सभी को पता ही होगा की सरकार गेंहूं में महंगाई को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन फिलहाल बाजार की फंडामेंटल स्थिति सारे प्रयासो को असफल करने पर उतारू है। खुले बाजार में सरकार ने गेहू की बिक्री जून से चला राखी है। सरकार हर हफ्ते 100 टन तक की बिक्री से शुरुआत करने के बाद अब 300 टन तक गेहू की बिक्री पहुंच गई है। लेकिन फिर भी गेहू की तेजी पर अभी तक ब्रेक नहीं लगा है और ना ही महंगाई कम हुई है WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

दरअसल साथियों गेहूं में तेजी ना रुकने का सबसे बड़ा कारण यही है कि पिछले सीजन फसल कमजोर हुई थी। गेहूं के पकने से पहले ज्यादा गर्मी होने के कारण गेहूं का दाना सिकुड़ गया जिस के कारण उत्पादन कम होने के साथ क्वालिटी भी खराब हुई थी इस लिए मार्केट मे अच्छी क्वालिटी का गेहू नहीं मिल रहा है और इस बार रबि सीजन में गेहू की बिजाई भी घट रही है। बता दे की अभी तक गेहू की बिजाइ 5 प्रतिशत तक कम हुई है। साथियों मौसम पूर्वानुमान ये कहता है कि इस बार सर्दी लंबी नहीं होंगी है और फरवरी से ही मौसम गर्म हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो उत्पादन और क्वालिटी दोनों पर असर पड़ सकता है। इसलिए स्टाकिस्ट की सक्रियता बढ़ी हुई है और गेहू का भाव भी बढ़ रहा है। यह भी पढ़े :- फिर से बढ़ेगा धान का रेट: धान में अभी सीज़न के टॉप मिलने बाकी, जानें पूरी खबर

साथियों आप की जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में गेंहूं के भाव मे 100 रु प्रति तक गिरावट आई थी लेकिन फंडामेंटल मजबूत होने के कारण गेहू बाजार मे फिर से तेजी आ गई है। अगर हम भाव की बात करे तो बुधवार को दिल्ली लौरेंस रोड़ के भाव 2700-2725 रु बोला गया। गेहू के जानकारों का कहना है कि गेंहूं की मांग में अभी कमी आने की संभावना ना के बराबर है और अगली गेहू की फसल अप्रैल से पहले आनी संभव नहीं है। इसलिए गेहू बाजार जल्द ही 2900-2950 की तरफ बढ़ सकता है। अधिक जानकारी के गेहू के भाव नीचे दिए हुए है बाकी व्यापार अपने विवेक से करे

22 नवम्बर के गेहू ताजा मंडी भाव

गोरखपुर
नेट गेहूं भाव ₹ 2650 मंदी 15

धुलिया
गेहूं भाव ₹ 2800/3000
आवक 50

बहजोई
गेहूं भाव ₹ 2500/25
आवक 2000

बिल्सी
गेहूं भाव ₹ 2500 तेजी 20
आवक 200

उज्जैन
मालवराज गेहूं भाव ₹ 2450/2650 मंदी 50
लोकवान गेहूं भाव ₹ 2600/3300
पूर्णा गेहूं भाव ₹ 2600/3050
आवक 4000/4500

कोटा
लस्टर गेहूं भाव ₹ 2600/2650
मिल क्वालिटी गेहूं भाव ₹ 2500/2600
बढ़िया टुकड़ी गेहूं भाव ₹ 2700/29004
लोकवन गेहूं भाव ₹ 2500/2600
आवक 2500

इटावा
गेहूं भाव ₹ 2515 तेजी 25
आवक 500/600

बहराइच
गेहूं भाव ₹ 2500 मंदी 40
आवक 1000 बोरी

यह भी पढ़े :- फिर से बढ़ेगा धान का रेट: धान में अभी सीज़न के टॉप मिलने बाकी, जानें पूरी खबर

स्योनी
लस्टर गेहूं भाव ₹ 2470/2540 तेजी 20
मालवराज +लोकवान गेहूं भाव ₹ 2600/3000 तेजी 100
आवक 400 बोरी

अशोक नगर
मिल क्वालिटी गेहूं भाव ₹ 2400/2500
1544 गेहूं भाव ₹ 2700/2800
सरबती गेहूं भाव ₹ 3000/4000
आवक 800/1000 बोरी

पिपरिया
मिल क्वालिटी गेहूं भाव ₹ 2540/2570 मंदी 5
Best क्वालिटी गेहूं भाव ₹ 2625/30 मंदी 20
आवक 2000 बोरी

ग्वालियर
मिल क्वालिटी गेहूं भाव ₹ 2400
बढ़िया टुकड़ी गेहूं भाव ₹ 2500

मुंबई
नेट गेहूं भाव ₹ 2875 मंदी 10

अलवर
1%छूट 2575

जोधपुर
1%छूट गेहूं भाव ₹ 2560 तेजी 10

उदयपुर
1.5%छूट गेहूं भाव ₹ 2650

किच्छा
1/1.5%छूट गेहूं भाव ₹ 2650

पटना
2%छूट गेहूं भाव ₹ 2700/2750

कोयम्बटूर
नेट गेहूं भाव ₹ 3020

बैतूल
नेट गेहूं भाव ₹ 2650

लुधियान
नेट गेहूं भाव ₹ 2620

यह भी पढ़े :- फिर से बढ़ेगा धान का रेट: धान में अभी सीज़न के टॉप मिलने बाकी, जानें पूरी खबर

गंगानगर
नेट गेहूं भाव ₹ 2660

हाजीपुर
नेट गेहूं भाव ₹ 2680

रोहतक
नेट गेहूं भाव ₹ 2450

जयपुर
नेट गेहूं भाव ₹ 2580/2600

अहमदाबाद
3%छूट गेहूं भाव ₹ 2830

राजनंदगांव
नेट गेहूं भाव ₹ 2730

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।