2800 के पार हुआ गेहूं अब आगे कितनी तेजी
Jul 27, 2025, 16:53 IST
साथियो गेहूं के बाजार में पिछले एक हफ्ते से हलचल बढ़ी है। हमने पिछली रिपोर्ट में इसका जिक्र किया था और इसके कारण भी बताने के साथ साथ आगे की दिशा दशा पर भी चर्चा की थी। कल सप्ताह के अंतिम दिन दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर गेहूं के भाव 2810 रूपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए जो कि 19 जुलाई को 2765 रूपये प्रति क्विंटल के थे। पिछले 7 दिन में गेहूं भाव में रूपये प्रति क्विंटल तेज हुए हैं।
मंडी मार्केट ने पहले ही आपको इसकी सटीक जानकारी दी थी। शनिवार को दिल्ली के साथ साथ गेहूं भाव में हर तरफ सुधार देखने को मिला। कलकत्ता, हैदराबाद, आगरा, नागपुर, बैगलोर जैसे बाजारों में 15 से 30 रूपये तेजी अलग अलग जगह पर दर्ज की गई। गेहूं के बाजार में इस सुधार के कई कारण हैं। एक तरफ जहां दक्षिण भारत और दक्कन से गेहूं की बढ़िया मांग निकल रही है। वहीँ दूसरी तरफ सरकारी नीति का भी सपोर्ट मिल रहा है। हैदराबाद में गेहूं का भाव 30 रुपये उछल कर 3110 और नागपुर में 2770 तक पहुंच गया है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
इसके अलावा पूर्वी भारत में भी लेवल सक्रिय दिख रहे हैं क्योंकि बाजार में चर्चा चल रही है कि सरकार गेहूं के चोकर और अन्य उत्पादों के निर्यात को खोला जा सकता है। स्टॉकिस्ट व मिर्लस सरकार द्वारा OMSS ओपन मार्केट सेल्स स्कीम साप्ताहिक ई नीलामी टेंडर से हाथ पीछे खींचने से भी बाजार में लेवाल की रुचि खऱीद में बढ़ी है। मंडियों में घटती आवक का सहारा भी भाव को मिल रहा है। कुछ स्टॉकिस्ट अपनी आवश्यकता अनुसार भंडारण पूरा करने में तत्पर नजर आ रहे हैं वे देखकर चल रहे हैं कि सरकार गेहूं के खुले में बिक्री या OMSS ओपन मार्केट सेल्स स्कीम नीति में देर करने पर गेहूं की उपलब्धता के लिए आगे चलकर कही ज्यादा भाव न चुकाना पड़े।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
गौरतलब है कि OMSS को लेकर मिर्लस व स्टॉकिस्ट पूरी तरह सतर्क है। गेहूं मांग फिलहाल बनी रहने से इसके भाव कुछ तेजी और भी देखने को मिल सकती है। दिल्ली में गेहूं का भाव 2800-2850 की रेंज में रह सकता है। बहुत बड़ी तेजी आनी मुश्किल है क्योंकि ऐसा होने पर सरकार जिसके पास गेहूं का बढ़िया स्टॉक पड़ा है वह अपना गेहूं खुले बाजार में बेचेगी। व्यापार अपने विवेक से करें। मात्र 600 रुपये 6 महीने तक मोबाइल पर रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 मैसेज करें
मंडी मार्केट ने पहले ही आपको इसकी सटीक जानकारी दी थी। शनिवार को दिल्ली के साथ साथ गेहूं भाव में हर तरफ सुधार देखने को मिला। कलकत्ता, हैदराबाद, आगरा, नागपुर, बैगलोर जैसे बाजारों में 15 से 30 रूपये तेजी अलग अलग जगह पर दर्ज की गई। गेहूं के बाजार में इस सुधार के कई कारण हैं। एक तरफ जहां दक्षिण भारत और दक्कन से गेहूं की बढ़िया मांग निकल रही है। वहीँ दूसरी तरफ सरकारी नीति का भी सपोर्ट मिल रहा है। हैदराबाद में गेहूं का भाव 30 रुपये उछल कर 3110 और नागपुर में 2770 तक पहुंच गया है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
इसके अलावा पूर्वी भारत में भी लेवल सक्रिय दिख रहे हैं क्योंकि बाजार में चर्चा चल रही है कि सरकार गेहूं के चोकर और अन्य उत्पादों के निर्यात को खोला जा सकता है। स्टॉकिस्ट व मिर्लस सरकार द्वारा OMSS ओपन मार्केट सेल्स स्कीम साप्ताहिक ई नीलामी टेंडर से हाथ पीछे खींचने से भी बाजार में लेवाल की रुचि खऱीद में बढ़ी है। मंडियों में घटती आवक का सहारा भी भाव को मिल रहा है। कुछ स्टॉकिस्ट अपनी आवश्यकता अनुसार भंडारण पूरा करने में तत्पर नजर आ रहे हैं वे देखकर चल रहे हैं कि सरकार गेहूं के खुले में बिक्री या OMSS ओपन मार्केट सेल्स स्कीम नीति में देर करने पर गेहूं की उपलब्धता के लिए आगे चलकर कही ज्यादा भाव न चुकाना पड़े।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
गौरतलब है कि OMSS को लेकर मिर्लस व स्टॉकिस्ट पूरी तरह सतर्क है। गेहूं मांग फिलहाल बनी रहने से इसके भाव कुछ तेजी और भी देखने को मिल सकती है। दिल्ली में गेहूं का भाव 2800-2850 की रेंज में रह सकता है। बहुत बड़ी तेजी आनी मुश्किल है क्योंकि ऐसा होने पर सरकार जिसके पास गेहूं का बढ़िया स्टॉक पड़ा है वह अपना गेहूं खुले बाजार में बेचेगी। व्यापार अपने विवेक से करें। मात्र 600 रुपये 6 महीने तक मोबाइल पर रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 मैसेज करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट