नवंबर में खाद्य तेलों में क्या रहेगा रूझान - रिपोर्ट

 

साथियों खाद्य तेल बाजार में कल दबाव का माहौल देखने को मिला। कल मलेशिया के KLC बाजार में पाम ऑयल के जनवरी अनुबंध में करीब 1.14% की गिरावट रही और आज भी बाजार 0. 25% की गिरावट के साथ ओपन हुआ,यह गिरावट उत्पादन बढ़ने और निर्यात घटने की वजह से आई। रिपोर्ट्स के अनुसार, मलेशियाई पाम तेल निर्यात 0.27-0.36% तक घटा है, जबकि उत्पादन 2.78% बढ़ा है, जिससे स्टॉक बढ़ने की आशंका बनी हुई है। दूसरी ओर, इंडोनेशिया का B50 बायोफ्यूल प्रोग्राम फिलहाल स्थगित हो गया है, जिसने बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया। हालांकि निचले स्तर पर कुछ डिमांड उभरने की उम्मीद है, लेकिन बड़ी तेजी की संभावना सीमित मानी जा रही‌ घरेलू बाजार में भी पाम तेल भाव लगभग स्थिर रहे।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

कांडला बंदरगाह पर RBD ओलिन ₹1260 प्रति 10 किलो पर टिका रहा। मांग ऊंचे भावों के कारण सुस्त बनी हुई है। वहीं, सोया तेल बाजार में हल्की स्थिरता रही। कांडला बंदरगाह पर सोया रिफाइंड ₹1245 प्रति 10 किलो पर स्थिर रहा, जो पाम तेल से करीब ₹15 सस्ता है। CBOT में भी सोया तेल के दिसंबर अनुबंध में 0.35% की गिरावट दर्ज की गई। DEC में भी पाम तेल में 1.36% और सोया तेल में 0.41% की गिरावट दर्ज हुई। अमेरिकी और चीनी व्यापार समझौते की उम्मीदों ने CBOT सोयाबीन को 4 महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया, जिससे सोया ऑयल में भी तेजी दिखी। 

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

घरेलू स्तर पर सोयाबीन की आवक बढ़ने और सोया ऑयल के आयात में वृद्धि से सप्लाई भरपूर है, जिससे बड़ी तेजी की गुंजाइश नहीं दिख रही। वहीं सरसों तेल जयपुर में कच्ची घानी तेल ₹1465 प्रति 10 किलो पर टिका रहा। सनफ्लावर ऑयल सीमित आपूर्ति के कारण मजबूत बना हुआ है। इस सप्ताह खाद्य तेलों में कोई बड़ा ट्रिगर नहीं दिखा, मांग कमजोर और सप्लाई पर्याप्त है, ऐसे में नज़दीकी समय में तेलों में  2 से ₹3 की गिरावट आ सकती है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए धीरे-धीरे स्टॉक बनाना लाभदायक माना जा रहा है। व्यापार अपने विवेक से करें। खाद्य तेलों की रेगुलर सर्विस के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।