सोयाबीन का बाजार क्या दे रहा इशारा - तेजी मंदी रिपोर्ट

 

सोयाबीन का बाजार पिछले हफ्ते स्थिर रहने के बाद सोमवार को फिर से कमजोर नजर आया है। मंडियों से लेकर प्लांट में ₹50 तक की गिरावट देखने को मिली है। मंडी मार्केट मीडिया द्वारा पिछले दिनों दी गई मुनाफावसूली की राय बिल्कुल सटीक रही। कल कीर्ति प्लांट पर सोयाबीन का रेट दिनभर स्थिर रहने के बाद शाम को ₹20 लुढ़क कर ₹4880 का रह गया। हालांकि सोया तेल में कोई गिरावट नहीं हुई, कांडला पोर्ट पर सोया तेल 10 रुपये तेज होकर 1245 रुपये प्रति 10 किलो हो गया। जिसने सोयाबीन में भी गिरावट को रोका। हमने कल भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि त्यौहारी होने के बावजूद सोयाबीन में आगे तेजी की उम्मीद सीमित है। क्योंकि विश्व स्तर पर सोयाबीन की सप्लाई पर्याप्त है। सोया मील को लेकर ज्यादा अच्छा माहौल नहीं है क्योंकि सोया DDGS का उपयोग बढ़ने के कारण सोया मील की घरेलू और विदेशी डिमांड कमजोर हुई है। जिससे निर्यात घटा है। ऊपर से सरकार द्वारा की जा रही लगातार बेची जा रही सोयाबीन बढ़त को सीमित कर रही है

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने 23 अगस्त को 1.5 लाख क्विंटल सोयाबीन बाजार में बेची है जिसका औसत मूल्य 4600 रुपए रहा। मंडियों के भाव को देख तो इंदौर मंडी में सोयाबीन का टॉप रेट 4800 उज्जैन में 4710 इटारसी में 4550 जालना में 4450 हरदा में ₹4600, नांदेड़ में 4550 और हिंगोली में 4500 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। पिछले एक हफ्ते में भारी बारिश होने के कारण मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान हुआ है। अगर अगले 4-5 दिनों में खेतों में जमा पानी नहीं निकला तो यह नुकसान बढ़ सकता है और नए सीजन के लिए सोयाबीन की उपलब्धता घट सकती है। अगर सोयाबीन के आगे के भविष्य की बात करें तो सोयाबीन में यहां से आगे कोई बहुत बड़ी........... पूरी रिपोर्ट whatsapp पर पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें व्यापार अपने विवेक से करें

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।