टमाटर के बाजार में आज क्या है माहौल | जाने टमाटर की तेजी मंदी रिपोर्ट में

 

दोस्तों, भाइयों, और प्यारे किसान साथियों, आपका स्वागत है दिल्ली मंडी टुडे चैनल पर। आज 29 अगस्त 2024, बृहस्पतिवार का दिन है,आज हम आपको बताएंगे कि टमाटर के बाजार में क्या स्थिति है, किस तरह के भाव चल रहे हैं, और बाजार का माहौल कैसा है। आज मंडी में कितनी गाड़ियाँ आईं और टमाटर के क्या रेट चल रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं, यहां जो भी रेट बताएंगे, वे 25 किलो के टमाटर की क्रेट के रेट हैं। यहां 25 किलो का रेट ही चलता है, तो चलिए जानते हैं आज की स्थिति क्या रही।

आजादपुर मंडी में आज की आवक
आजादपुर मंडी में आज 30-32 गाड़ियां टमाटर की आई हैं, जो बेंगलोर, कोलार, और महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आई हैं। मंडी में पहुंची टमाटरों की गुणवत्ता पर बारिश का प्रभाव पड़ा है। बेंगलोर और कोलार साइड से आए टमाटरों की गुणवत्ता में गिरावट आई है, जिसके कारण किसान और अड़ती दोनों को नुकसान हो रहा है। बारिश की वजह से बाजार में गिरावट आई है।

मंडी में इस समय देसी और हाइब्रिड टमाटर दोनों उपलब्ध हैं। लगभग 20-22 गाड़ियां देसी टमाटर की हैं, जबकि बाकी गाड़ियां 14 से 15 हाइब्रिड टमाटर की हैं।

आजादपुर मंडी में आज के टमाटर के भाव

हाइब्रिड और देसी टमाटर की बाजार स्थिति और गिरावट का रुझान
अशोक भाई साहब ने बताया कि वर्तमान में हाइब्रिड और देसी टमाटर की बाजार स्थिति में गिरावट का रुझान देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण मंडी में टमाटरों की स्थिति प्रभावित हो रही है। देसी टमाटर की कीमत फिलहाल 650 से 750 रुपये प्रति क्रेट के बीच रह सकती है, जबकि हाइब्रिड टमाटर की कीमत 600 से 700 रुपये प्रति क्रेट के बीच बनी रहेगी।

देसी टमाटर की कीमतें
बेंगलोर, कोलार, चिंतामणि और मदनपल्ली से आए देसी टमाटर 600 से 700 रुपये प्रति क्रेट के बीच बिक रहे हैं। कोलार के देसी टमाटर की कीमत 700 से 750 रुपये प्रति क्रेट तक पहुंच रही है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आए देसी टमाटर की स्थिति थोड़ी कमजोर है। बारिश के कारण वहां से आने वाला माल थोड़ा गीला हो रहा है, जिसकी वजह से उसकी कीमत 300 से 400 रुपये प्रति क्रेट के बीच ही है। लेकिन अगर टमाटर की गुणवत्ता अच्छी है, तो वही देसी टमाटर 600 रुपये प्रति क्रेट तक बिक सकता है।

हाइब्रिड टमाटर की स्थिति
महाराष्ट्र के सोलापुर साइड से आए हाइब्रिड टमाटर की कीमत 700 से 750 रुपये प्रति क्रेट तक है। हालांकि, अगर मौसम साफ होता है, तो हाइब्रिड टमाटर की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल, हाइब्रिड टमाटर की कीमत 650 से 700 रुपये प्रति क्रेट के बीच रहने की संभावना है।

मौसम अपडेट : आपको बता दे कल शाम से ही दिल्ली में अच्छी बारिश हो रही है। बारिश रुक-रुक कर जारी है। रात में करीब 9-10 बजे के आसपास बारिश थोड़ी थमी थी, लेकिन फिर दोबारा शुरू हो गई। अब भी मौसम में बारिश का असर है, और यह रुक-रुक कर हो रही है। आज मेरे साथ हैं अशोक भाई साहब, जो हमें आजादपुर मंडी में टमाटर के बाजार की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।

ग्राहकी, आवक और बाजार पर असर
मंडी आढ़ती भाई साहब ने यह भी बताया कि अगर मौसम ऐसा ही खराब रहता है, तो ग्राहकी आवक कम हो सकती है। हालांकि, इस समय मंडी में लगातार आवक बनी हुई है, और 30-32 गाड़ियां टमाटर की मंडी में पहुंच रही हैं। अगर बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो आवक में कुछ कमी आ सकती है, जिससे बाजार की स्थिति में और गिरावट आ सकती है। कुल मिलाकर, बारिश के कारण बाजार में टमाटर की गुणवत्ता और कीमतों पर असर पड़ा है। हालांकि, मंडी में आवक बढ़ रही है, जिससे बाजार में गिरावट का रुझान बना हुआ है।

👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।