दिवाली से पहले चने के बाजार में क्या रह सकता है रुझान

 

साथियों पिछले एक सप्ताह से चने का बाजार धीरे-धीरे रिकवरी करता दिखाई दे रहा है। कल भी दिल्ली में राजस्थान का बेस्ट चना 6025 पर खुला लेकिन मुनाफा वसूली के कारण शाम को ₹25 टूटकर 6000 पर बंद हुआ, आज फिर से दबाव दिख रहा और भाव 5975 पर खुले हैं। अन्य बाजारों की बात करें तो कल अशोकनगर में 5600, पिपरिया में 5700 और सोलापुर में मिल्क क्वालिटी का चना 5800 रुपए प्रति क्विंटल पर कारोबार करता दिखा। तंजानिया और ऑस्ट्रेलिया से आयत को लेकर व्यापारी खुलकर चने की खरीद नहीं कर रहे,क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चना का उत्पादन अनुमान इस साल ऊँचा है और ऑस्ट्रेलिया व तंजानिया चना सस्ते भावों में उपलब्ध है। 

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

बंदरगाहों पर पुराने स्टॉक की भरमार है, जिससे ऊपरी स्तर पर दबाव बना हुआ है। वही पीली मटर के आयात ने भी कीमतों पर दबाव बनाने में मदद की है, लेकिन त्योहारों और शादियों का सीजन थोड़ा सहारा ज़रूर देगा। लगातार गिरावट के बाद अब मुंबई, मुंद्रा और कांडला पोर्ट पर विदेशी चना के भाव स्थिर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई चना ₹5,675 प्रति क्विंटल, तंजानिया चना ₹5,550 प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं CNF बाजार में ऑस्ट्रेलिया से आने वाले चना के $485 प्रति मीट्रिक टन (Mundra/Kandla) और तंजानिया के $595 प्रति मीट्रिक टन (Nhava Sheva) के सौदे दर्ज किए गए हैं। 

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

बाजार में बड़ी तेजी तो नहीं कह सकते लेकिन बाजार इस समय हल्के सुधार के दौर में है, क्योंकि हमने पहले भी कई बार यह देखा है कि जैसे ही चने की कीमतें ऊपर आती हैं मुनाफा वसूली बाजार को दबा देती है। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि इस समय हर उछाल पर थोड़ा बहुत माल निकालना सही रहेगा। हालांकि उम्मीद है कि चने की कीमतें दिवाली से पहले 6200 तक पहुंच सकती हैं लेकिन इस उम्मीद पर माल रोकने में हल्का रिस्क लेकर चलना होगा। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।