उड़द दाल के बाजार की तेजी मंदी रिपोर्ट 26 जुलाई 2025

 
साथियों उड़द बाजार में कल  25 से ₹50 की गिरावट देखी गई लेकिन खपत के सीजन के कारण फिलहाल उड़द के बाजार में किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं नजर आ रही, बल्कि त्योहारी सीजन के कारण बाजार हल्की तेजी की तरफ बढ़ सकता है। चेन्नई में बर्मा से आयातित एफएक्यू और एसक्यू उड़द के भाव जुलाई-अगस्त शिपमेंट के लिए  785 डॉलर और 855 डॉलर प्रति टन C&F पर स्थिर बने हुए हैं। वहीं बर्मा की स्थानीय मार्केट में भी उड़द के भाव स्थिर बने हुए हैं, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि फिलहाल निर्यातकों की तरफ से कोई खास दबाव नहीं है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें


चेन्नई मंडी में घरेलू स्तर पर एफएक्यू उड़द के दाम ₹50 घटकर ₹7,050 प्रति क्विंटल और एसक्यू के भाव ₹25 टूटकर ₹7,475 प्रति क्विंटल रह गए हैं। दिल्ली मंडी में भी एफएक्यू के भाव ₹75 की गिरावट के साथ ₹7,325 और एसक्यू उड़द के दाम ₹75 कम होकर  ₹7,825 प्रति क्विंटल पर आ गए हैं। मुंबई में उड़द एफएक्यू ₹7,050 पर स्थिर बना हुआ है, जबकि कोलकाता में ₹7,100 प्रति क्विंटल पर कोई बदलाव नहीं दिखा। दक्षिण भारत की दो प्रमुख मंडियों में भी नरमी दर्ज की गई, गुंटूर में उड़द पॉलिश ₹50 टूटकर ₹7,300 प्रति क्विंटल और विजयवाड़ा मे भी  ₹7,300 पर स्थिर रही।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि उड़द के दामों में पिछले दिनों अधिक बढ़ोतरी के चलते दाल मिलों ने खरीद कम कर दी थी  क्योंकि दाल मिलों को लागत ज्यादा लगने लगी थी हालांकि इस सुस्ती के बावजूद मांग का मौसमी सपोर्ट बाजार को पूरी तरह गिरने नहीं दे रहा, क्योंकि दक्षिण भारत में उड़द दाल की खपत जारी है और त्योहारी सीजन में यह और बढ़ने की संभावना है। वहीं समर उड़द की आवक अभी बनी हुई है जिससे आपूर्ति बनी हुई है, लेकिन चूंकि आयातकों को इन भावों पर नुकसान लग रहा है, इसलिए वे भी जल्दबाज़ी में बिकवाली नहीं कर रहे। म्यांमार के निर्यातक भी फिलहाल दबाव में नहीं हैं और उनकी बिकवाली रुक-रुककर ही हो रही है। कुल मिलाकर जब तक कोई बड़ा सप्लाई शॉक या सरकारी हस्तक्षेप नहीं होता, उड़द में दाम इसी तरह थोड़ी-बहुत नरमी और मजबूती के साथ घूमते रहेंगे। इस बीच बाजार सहभागियों की नजर अब दाल मिलों की दोबारा सक्रियता और त्योहारी मांग पर टिकी हुई है, जिससे उड़द को नीचे से सपोर्ट मिल सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें