उड़द दाल की तेजी मंदी रिपोर्ट - 16 अक्टूबर 2025

 

साथियों दिवाली नजदीक आते ही उड़द बाजार में तेजी के हलचल शुरू हो गई है, लेकिन इसे बड़ी तेजी नहीं कहा जा सकता। चेन्नई में आयातित उड़द एफएक्यू और एसक्यू के भाव 10 डॉलर प्रति टन बढ़कर 760 और 830 डॉलर सीएंडएफ तक पहुंच गए हैं। वहीं लेमन अरहर के भाव में भी 25 डॉलर की तेजी आई है। बर्मा में उड़द के दामों में तेजी के चलते आयात महंगा पड़ रहा है, जिससे घरेलू बाजार में बिकवाली कम हुई है और दाल मिलों की खरीद बढ़ी है। यही कारण है कि चेन्नई में उड़द एफएक्यू 75 रुपये बढ़कर ₹6,750 क्विंटल और एसक्यू ₹7,475 क्विंटल पर पहुंच गया।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

दिल्ली बाजार में एफएक्यू 100 रुपये चढ़कर ₹7,150 और एसक्यू ₹7,825 पर पहुंच गया। अन्य मंडियों की बात करें तो गुलबर्गा में 1500 बोरी आवक रही और भाव ₹6,135, लातूर में ₹6,500, कोटा में ₹6,500, जबकि जूनागढ़ में ₹7,225, वेरावल में ₹7,760 और इंदौर में उड़द ₹7,500 क्विंटल पर कारोबार हुआ। आयात महंगा पड़ने और घरेलू बिकवाली सीमित रहने से बाजार में सुधार की संभावना बनी हुई है। हालांकि, खरीफ सीजन की नई आवक दीपावली के बाद बढ़ेगी, क्योंकि मौसम इस बार उत्पादक राज्यों में अनुकूल है। इससे कीमतों पर दबाव बन सकता है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

स्टॉकिस्टों की ताजा खरीद जरूर समर्थन दे सकती है, लेकिन मांग और आपूर्ति के संतुलन के चलते निकट भविष्य में उड़द में बड़ी उछाल के आसार नहीं हैं। फिलहाल बाजार स्थिर से थोड़ा तेज रुख में चल रहा है, और सबकी नजर अब एमएसपी पर सरकारी खरीद की गति पर टिकी है, जो आगे के दामों की दिशा तय करेगी। व्यापार अपने विवेक से करें। दालों की रेगुलर सर्विस के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।