उड़द तेजी मंदी रिपोर्ट - 22 July 2025

 
किसान साथी और व्यापारी भाइयों उड़द बाजार में सप्ताह की शुरुआत में एक सीमित लेकिन टिकाऊ तेजी बनी रही, खासकर बर्मा से आयातित उड़द की मांग और घरेलू दाल मिलों की खरीददारी के चलते। चेन्नई में आयातित उड़द एफएक्यू और एसक्यू के डॉलर में भाव स्थिर रहे – जुलाई और अगस्त शिपमेंट के लिए एफएक्यू के भाव 765 डॉलर प्रति टन और एसक्यू के 835 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ पर टिके रहे। वहीं लेमन अरहर के भाव भी 725 डॉलर प्रति टन बोले गए। बर्मा में भी उड़द के दामों में कोई खास हलचल नहीं रही, लेकिन भारत में खरीद बढ़ने से स्थानीय मंडियों में उड़द के भावों में तेजी दर्ज की गई।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

जानकारों के मुताबिक इस समय आयातकों को भाव घाटे वाले लग रहे हैं, इसलिए वे ऊँचे रेट पर बिक्री से बच रहे हैं, जिससे आपूर्ति सीमित और भाव मजबूत हो रहे हैं। दूसरी ओर, म्यांमार के निर्यातक बराबर सप्लाई कर रहे हैं, लेकिन भारत के जबलपुर और गुजरात की मंडियों में समर उड़द की आवक बढ़ने लगी है, जिससे कुछ बैलेंसिंग बनी हुई है। दक्षिण भारत की दाल मिलों की सतत मांग और खपत सीजन में प्रवेश के कारण उड़द की डिमांड बनी रहने की पूरी संभावना है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

चेन्नई मंडी में उड़द एफएक्यू के भाव ₹50 तेज होकर ₹6,775~₹6,800 प्रति क्विंटल हो गए, वहीं एसक्यू के भाव ₹25 बढ़कर ₹7,375 प्रति क्विंटल बोले गए। दिल्ली में भी उड़द एफएक्यू के भाव ₹50 बढ़कर ₹7,200 प्रति क्विंटल, और एसक्यू के भाव ₹50 तेज होकर ₹7,750 प्रति क्विंटल बोले गए। मुंबई में एफएक्यू के भाव ₹25 बढ़कर ₹6,925 प्रति क्विंटल हुए, जबकि कोलकाता में यह ₹6,725~₹6,750 प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। गुंटूर में उड़द पॉलिश के भाव ₹50 तेज होकर ₹7,050 प्रति क्विंटल और विजयवाड़ा में यह ₹125 बढ़कर ₹7,125~₹7,150 प्रति क्विंटल बोले गए। कुल मिलाकर देखा जाए तो उड़द में नीचे भाव पर बिकवाली कमजोर है, ऊपर भाव पर मांग बनी हुई है। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें