अरहर /तुवर  दाल की तेजी मंदी रिपोर्ट  29  Sep  2025

 

साथियों अरहर (तूर) बाजार में बीते हफ्ते कई तरह की हलचल देखने को मिली। भारी बारिश से कर्नाटक और महाराष्ट्र  में खड़ी खरीफ फसल को नुकसान की खबरों ने मंडियों में थोड़ी तेजी का माहौल बनाया और मिलर्स ने तुरंत जरूरत के लिए खरीद भी बढ़ाई, लेकिन दाल की खपत धीमी होने और बड़े पैमाने पर आयात की उपलब्धता ने भावों पर दबाव बनाए रखा। चेन्नई और मुंबई में बर्मा लेमन तूर के कंटेनर भाव ₹6,100 तक रहे, जबकि दिल्ली में महाराष्ट्र लाइन बिल्टी तूर ₹6,600 पर कारोबार हुआ। सोलापुर, अकोला और गुलबर्गा मंडियों में गुलाबी तूर ₹6,800 तक बिकी, वहीं मंडी दाम 10,500–₹10,900 के बीच रहे।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

घरेलू दाल की बात करें तो अकोला और गुलबर्गा में फटका तूर दाल ₹9,400 पर स्थिर रही, जबकि कटनी में ₹9,200 पर कारोबार हुआ, हालांकि साल-दर-साल तुलना में दाम ₹6,000 तक टूट चुके हैं। आयात मोर्चे पर भी दबाव साफ दिखा, मुंबई में अफ्रीकी मूल की तूर, सूडान ₹6,000, तंजानिया ₹5,350, मटवारा ₹5,050, रेड लाखोटा ₹4,800 और मोज़ाम्बिक गजरी ₹5,050 पर बिकी, जिनमें बीते साल की तुलना में ₹4,600 तक की गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बर्मा लेमन तूर का सीएनएफ दाम सितंबर–अक्टूबर शिपमेंट के लिए $655/टन रहा जो पिछले साल $1,185/टन था, यानी करीब $530 की भारी गिरावट। मोज़ाम्बिक गजरी और व्हाइट भी $530–545/टन पर कमजोर रहे, जबकि तंजानिया अरुषा $535 और डोडोमा $490/टन पर सौदे हुए।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

बर्मा लोकल मार्केट में लेमन तूर एफओबी भाव 24.5 लाख क्यात पर स्थिर रहा लेकिन पिछले साल के मुकाबले ढाई लाख क्यात नीचे है। मोज़ाम्बिक से लगभग 20 हजार टन तूर से भरा जहाज 4 अक्टूबर को मुंबई पहुंचने वाला है। कुल मिलाकर मंडी और बिल्टी स्तर पर हल्की मजबूती दिखी है, लेकिन अफ्रीकी और बर्मी तूर की लगातार सप्लाई तथा पीली मटर और मसूर जैसे विकल्पी आयात सस्ते होने से दामों पर दबाव बना हुआ है। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि अगर सरकार आयात शुल्क या लिमिट पर कोई बड़ा कदम नहीं उठाती तो तूर के भाव आगे भी दबे रह सकते हैं, हालांकि त्योहारी सीजन को देखते हुए भाव हल्के ऊपर आ सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।