अरहर /तुवरदाल की तेजी मंदी रिपोर्ट26Sep2025
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों अरहर बाजार पिछले दो दिनों से ठहराव की स्थिति में दिख रहा है। चेन्नई में लेमन अरहर के भाव डॉलर स्तर पर लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे और बर्मा में भी दामों में कोई खास हलचल नहीं हुई। घरेलू मंडियों में भी मांग कमजोर बनी रही। अफ्रीकी देशों से आने वाली आयातित अरहर पर दबाव बना हुआ है, सूडान से आयातित अरहर 5,3005, गजरी अरहर 5100, सफेद अरहर 5200 और मतवारा अरहर ₹5000 बोली गई।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
मुंबई में लेमन अरहर 5,900 रुपये पर थमी रही जबकि दिल्ली में 50 रुपये की तेजी के बाद 6,350 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई। इंदौर और जलगांव की मंडियों में देसी अरहर कमजोर हुई, लेकिन अकोला में थोड़ी तेजी रही। मौजूदा भाव पर आयातकों को नुकसान हो रहा है, इसी कारण उन्होंने बिकवाली धीमी कर दी है, जिससे बाजार पर सप्लाई का दबाव थोड़ा कम हुआ है। त्योहारों का सीजन नजदीक आने से अरहर दाल की मांग बढ़ने की संभावना है और गिरावट रुक सकती है, लेकिन मंडी मार्केट मीडिया का मानना हैं कि बड़ी तेजी की गुंजाइश फिर भी नही है। फिलहाल अरहर बाजार में सीमित खरीद, हल्की चाल और स्थिरता की ही स्थिति बनी हुई है, जबकि व्यापारी और मिलर्स अगली मांग बढ़ने की उम्मीद में इंतजार कर रहे हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।