अरहर /तुवर  दाल की तेजी मंदी रिपोर्ट - 07 अक्टूबर 2025

 

साथियों घरेलू बाजार में अरहर की कीमतों में इस सप्ताह फिर से तेजी का रुख देखने को मिला है। दाल मिलों की लगातार बनी हुई खरीदारी और त्योहारी सीजन की नज़दीकी ने बाजार में नई जान डाल दी है। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र, कर्नाटक और दक्षिण भारत के हिस्सों में हुई भारी बारिश ने फसल को नुकसान पहुंचाया है, जिससे भविष्य की आपूर्ति को लेकर चिंता बढ़ी है। शाम को चेन्नई, दिल्ली और मुंबई में लेमन अरहर के भाव 100 रुपये तक मजबूत होकर ₹6,700 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं, जबकि इंदौर, सोलापुर, कानपुर, अकोला और रायपुर जैसी घरेलू मंडियों में भी देसी अरहर के दामों में मजबूती देखी जा रही है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

वहीं, अफ्रीकी देशों से आयातित अरहर जैसे सूडान, मतवारा और गजरी वैरायटी के भाव फिलहाल स्थिर बने हुए हैं। सूडान अरहर ₹5,500 प्रति क्विंटल, मतवारा ₹5,350 और गजरी ₹5,100 प्रति क्विंटल पर कायम है। बर्मा तूर के भावों में भी तेजी बनी हुई है, जो $710 प्रति टन तक पहुंच गए हैं। यह पिछले सप्ताह से $20/MT की बढ़ोतरी दर्शाता है। यांगून में सीमित स्टॉक और भारत से बेहतर मांग पुनरुद्धार ने इस उछाल को बल दिया है। भारतीय आयातक फिलहाल अल्पावधि जरूरतों के लिए सक्रिय रूप से सौदे कर रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि निकट अवधि में भारतीय अरहर दाल की कीमतों में और मजबूती संभव है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

हालांकि,  मंडी मार्केट मीडिया का मानना हैं कि अफ्रीकी देशों से बढ़ती सप्लाई घरेलू बाजार की तेजी को कुछ हद तक सीमित कर सकती है, लेकिन  त्योहारों और शादियों के सीजन के कारण 15 अक्टूबर के बाद अरहर दाल की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे भावों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की और तेजी आ सकती है। इस समय अरहर बाजार का मूड तेजी की तरफ दिख रहा है, लेकिन हर तेजी पर थोड़ा बहुत माल निकालना भी सही रहेगा। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।