आ गई है प्याज के बाजार से आज की अपडेट | जाने प्याज के भाव में क्या हुआ बदलाव 

 

किसान साथियो पिछले कुछ समय से प्याज के भाव स्थिर चल रहे हैं। लेकिन अब बाजार में निर्यात ड्यूटी को घटाने के सम्बन्ध में चर्चा चल रही है। साथियो अगर ऐसा होता है तो प्याज के भाव में अच्छी खासी तेजी बन सकती है । इसके अलावा प्याज के बाजार में आवक, डिमांड, सप्लाई को लेकर माहौल में काफी बदलाव हुआ है। तो साथियो जान लेते हैं प्याज के बाजार में किन खबरों का बोलबाला रहा और क्या रिपोर्ट मिल रही है। 

 दिल्ली आजादपुर मंडी में प्याज के भाव और बाजार
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में मौसम साफ है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बारिश हुई है, जिससे प्याज की ग्रेडिंग प्रभावित हो रही है। लेकिन बारिश के बावजूद प्याज की कुल आपूर्ति में कमी है, और बिक्री अच्छी चल रही है। सरकार को 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी को घटाने का सुझाव दिया गया है ताकि किसानों को बेहतर मूल्य मिल सके।

आज आजादपुर मंडी में प्याज की आवक 
आज कुल 70 गाड़ियों की आवक हुई है, जिसमें 13 गाड़ियां पिछली से बची हुई हैं। कुल मिलाकर 82 गाड़ियों का माल मंडी में मौजूद है, और लगभग 10000 कट्टे प्याज भी हैं।। इनमें से 15 गाड़ियाँ पुणे बेल्ट की, 16 गाड़ियाँ एमपी बेल्ट की, 16 गाड़ियाँ नासिक की, और 19 गाड़ियाँ राजस्थान की हैं। बिक्री अच्छी चल रही है, और 40 से 50 गाड़ियाँ बिक रही हैं। पिछले कुछ दिनों में बिक्री में वृद्धि देखी गई है। 

आजादपुर मंडी में आज के प्याज के भाव 
नोट : आजादपुर मंडी में प्याज के भाव मण ( 40 किलो) में बोले जाते हैं
दोस्तों आदजपुर मंडी में प्याज की कीमतें 32 से 35 रुपये प्रति किलो तक हो रही हैं, जिसमें टॉप क्वालिटी के प्याज 34-35 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। और अन्य मंडी में प्याज के भाव इस प्रकार है 

पुणे बेल्ट: ₹27 से ₹30 प्रति किलो, सुपर क्वालिटी प्याज ₹34-35 प्रति किलो। 

एमपी बेल्ट: हल्का प्याज ₹25-28 प्रति किलो, अच्छा माल ₹30-32 प्रति किलो।

नासिक बेल्ट: हल्का प्याज ₹25-28 प्रति किलो और सुपर क्वालिटी ₹32-33 प्रति किलो। 

 राजस्थान:

  • मथानिया: 27 से 30 रुपये प्रति किलो
  • अजमेर: 30 से 32 रुपये प्रति किलो
  • कुचामन: 29 से 33 रुपये प्रति किलो
  • उदयपुरवाटी: 28 से 33 रुपये प्रति किलो

सप्लाई और एक्सपोर्ट: 70-80 गाड़ियाँ बांग्लादेश जा रही हैं, हालांकि एक्सपोर्ट ड्यूटी 40% है। सरकार को इस ड्यूटी को कम करने की सिफारिश की जा रही है ताकि किसानों को बेहतर कीमत मिल सके और एक्सपोर्ट बढ़ सके। 

इंदौर मंडी में आज के प्याज के भाव 
दोस्तों आज इंदौर मंडी में बांग्लादेश के साथ सीमाएं बंद होने की वजह से एक्सपोर्ट के मुद्दों की वजह से बाजार पर असर पड़ा है । इसके बावजूद, गोल्टा और गोल्टी प्याज की बिक्री में अच्छी लेवाली देखी गई है।

इंदौर मंडी में प्याज की आवक 

दोस्तों आज इंदौर मंडी में आज की आवक 35,000 से 40,000 कट्टों के बीच  

इंदौर मंडी में आज के प्याज  के भाव
दोस्तों आज इंदौर मंडी में प्याज की कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है। गोल्टा प्याज की कीमत 2900 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है।,आज गोल्टा और गोल्टी प्याज की लेवाली अच्छी है। जबकि मोटा प्याज भी ठीक-ठाक दाम पर बिक रहा है। प्याज की गुणवत्ता में सुधार देखा गया है, और मीडियम प्याज की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है।

प्याज की क्वालिटी में कुछ विविधता है, लेकिन अच्छे साइज और कलर वाले प्याज 3050 रुपये प्रति क्विंटल तक बिके हैं। दोस्तों आज बाजार में तेजी का संकेत है और भाव में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

किसानों की सलाह: किसानों को यह सलाह दी जा रही है कि वे माल को एक बार में ज्यादा मात्रा में न बेचें, बल्कि धीरे-धीरे आपूर्ति करें ताकि दाम स्थिर रहें और उन्हें अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके।

आगे का दृष्टिकोण: मौजूदा मौसम और ग्रेडिंग के आधार पर प्याज की कीमतों में उतार-चढ़ाव की संभावना है,  महाराष्ट्र में हाल ही में अच्छी बारिश हुई है, जिससे डैम भर गए हैं। मध्य प्रदेश और बेंगलोर में भी बारिश की सूचना है। बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में प्याज की ग्रेडिंग प्रभावित हुई है, लेकिन कुल मिलाकर प्याज की फसल उतनी ही है जितनी अप्रैल-मई में निकली थी

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।