दिवाली के चार दिन बाकी | क्या करें सरसों किसान | सरसों को रोके या बेचें | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

 

किसान साथियों सरसों मेँ तेजी का इंतजार करते करते दिवाली बिलकुल समीप आ गयी है लेकिन सरसों में पिछले साल जैसी तेजी दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रही है। किसानों की सरसों में तेजी आने की उम्मीद अब धीरे धीरे धुमिल होने लगी है।  बाजार की बात करें तो त्योहारी सीजन की डिमांड रहने के बावजूद तेल मिलों की सीमित खरीद बनी हुई है। जिसके चलते घरेलू बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट बनी हुई थी । लेकिन अब दिवाली की डिमांड निकलने के कारण सरसों की कीमतें स्थिर हो गई हैं।  हालांकि यह डिमांड बाजार को तेजी की तरफ नहीं मोड पायी । जयपुर में आज कंडीशन 42% सरसों के भाव 5,851 रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे है। भरतपुर में कल सरसों के रेट 5515 तक पिट गए थे लेकिन आज यहाँ 20 रुपये की तेजी के बाद भाव 5535 हो गए हैं । सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव 6325 के स्तर पर चल रहे हैं । सरसों की दैनिक आवक स्थिर बनी हुई है।  विश्व बाजार में आज खाद्वय तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मलेशियाई पाम तेल के दाम लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद दाम बढ़े हैं । साथ ही इस दौरान शिकागो में भी सोया तेल की कीमतें तेज हुई। घरेलू बाजार में ग्राहकी कमजोर होने से सरसों तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई है।  साथ ही इस दौरान सरसों खल के दाम लगातार दूसरे दिन नरम हुए। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

क्या सरसों तेल में त्योहारी मांग पूरी हो चुकी है
साथियों प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में कल सरसों की दैनिक आवक भी स्थिर बनी रही, हालांकि उत्पादक राज्यों में अभी भी सरसों का बकाया स्टॉक पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। इसलिए मंडियों में इसकी दैनिक आवक अभी बनी रहेगी। सरसों तेल में त्योहारी मांग लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन आगे खपत का सीजन है इसलिए सरसों तेल में मांग बनी रह सकती है। हालांकि इसकी कीमतों में तेजी, मंदी काफी हद तक आयातित खाद्वय तेलों के भाव पर ही निर्भर करती है। चीन की मजबूत आयात मांग के संकेतों के कारण आज मलेशियाई एक्सचेंज में पाम तेल की कीमतें तेज हुई हैं , हालांकि क्रूड तेल की कीमतें कमजोर होने से इसके भाव में तेजी सीमित रह सकती हैं । यह भी पढ़े :- क्या धान के भाव घटाने की हो रही है साजिश, जानें पूरी खबर

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (बीएमडी) पर जनवरी वायदा अनुबंध में पाम तेल के दाम 50 रिंगिट  तेज होकर 3,793 रिंगिट प्रति टन पर कारोबार कर रहे हैं। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.5 फीसदी तेजहुआ , जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 1 फीसदी कमजोर हुआ। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल की कीमतें 0.5 फीसदी तेज हुई। डॉलर के मुकाबले मलेशियाई रिंगिट लगातार दूसरे दिन 0.3 फीसदी कमजोर हुआ। अत कमजोर रिगिंट से आयातकों के लिए पाम तेल के आयात सौदे सस्ते हो गए । व्यापारियों के अनुसार सोया तेल में चीन की मांग बढ़ गई है, जिससे विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों को समर्थन मिला है। चीन ने अक्टूबर में 5.16 मिलियन टन सोयाबीन का आयात किया जोकि एक साल पहले की तुलना में 25 फीसदी अधिक है, हालांकि विश्लेषकों की उम्मीद के अनुसार कम है। पिछले सत्र में तीन महीने से अधिक के निचले स्तर पर फिसलने के बाद बुधवार को भी क्रूड तेल की कीमतों पर दबाव देखा गया है। दुनिया के शीर्ष तेल उपभोक्ताओं की मांग घटने की चिंता से इसकी कीमतों में गिरावट आई है।

क्या दिवाली से पहले बढ़ सकते है सरसों के भाव
किसान साथियों जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतें गुरुवार को मामूली तेज हुई । कच्ची घानी तेल के भाव 1 रुपये तेज होकर दाम 1,069 रुपये प्रति 10 किलो रह गए, जबकि एक्सपेलर तेल के दाम भी 1 रुपये बढ़कर भाव 1,059 रुपये प्रति 10 किलो बोले गए हैं। जयपुर में गुरवार को सरसों खल के दाम 10 रुपये तेज होकर भाव 2,9७5 रुपये प्रति क्विंटल हो गए । देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक 4.5 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में आवक 5.50 लाख बोरियों की हुई थी। तो साथियों हम बात करते है कि क्या दिवाली से पहले बढ़ सकते है सरसों के भाव तो बता दे कि मिली जानकारी के अनुसा सरसों तेल में त्योहारी मांग लगभग पूरी हो चुकी है ओर दिवाली से पहले बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं लगी जा सकती । छिटपूट तेजी तो आ सकती है क्योकि दिवाली के बाद देव उठनी एकादशी ओर शादी के सीजन मे तेल की मांग बन सकती है ओर सरसों के भाव भी थोड़े बहुत बढ़ सकते है।  व्यापार अपने विवेक से करे।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।