टमाटर के बाजार से आ गई है रिपोर्ट जाने मंडियों में आज क्या है माहौल

 

नमस्कार किसान साथियों, मंडी भाव टुडे रिपोर्ट पर आपका स्वागत है! आज 9 अगस्त 2024, शुक्रवार का दिन है, और हम आज की ताज़ा खबरों के साथ हाज़िर हैं। आज हम आपको आजादपुर मंडी में टमाटर के भाव, बाजार की स्थिति, और संभावित गिरावट के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। आज मंडी में किस प्रकार की क्वालिटी आई है, कितनी आवक मंडी में आई  है, और बाजार का माहौल कैसा है—इन सभी पर हम बात करेंगे।

बाजार की शुरुआत और क्वालिटी पर नज़र:

दोस्तों आज हम दिल्ली आजादपुर मंडी के बाजार में व्यापारियों से टमाटर की सीधी रिपोर्ट लेकर आये है , जिन्होंने बताया कि आज मंडी में बंगलोर से आए टमाटर की क्वालिटी शानदार है। बंगलोर से आई क्वालिटी हमेशा बेहतर होती है, लेकिन अगर बारिश हो जाए, तो क्वालिटी थोड़ी हल्की पड़ जाती है। फिर भी, बंगलोर के टमाटर की फसलें मजबूत होती हैं, जिससे क्वालिटी आमतौर पर अच्छी ही रहती है।

मंडी में आवक और मौसम का प्रभाव:

दोस्तों व्यपारियो ने बताया कि आज दिल्ली में बारिश का मौसम बना हुआ है, और मंडी में कुल 26 गाड़ियों की आवक हुई है। आज मंडी में ज्यादातर टमाटर बंगलोर से आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बारिश का प्रभाव बढ़ता है, तो टमाटर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। बारिश के चलते मंडी में टमाटर की बिक्री पर असर पड़ सकता है, क्योंकि ग्राहक कम आते हैं और जो माल बच जाता है, उसे अगले दिन बेचना पड़ता है।

आज आजादपुर मंडी के टमाटर के भाव : 

आजादपुर मंडी में टमाटर के रेट (25 किलो की करेट के रेट) होते है

दोस्तों आज बाजार में कोई तेजी मंदी नजर नहीं आ रही है पिछले सप्ताह के मुकाबले आज की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं। दिल्ली की अन्य मंडियों में भी कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं है, केवल 100-200 रुपये का फर्क रहता है। आगे बात करे तो आज मंडी में देसी बंगलोर के टमाटर का भाव 700 से 800 रुपये प्रति क्रेट तक है। जयसिंहपुरा के टमाटर की कीमतें 600 से 700 रुपये प्रति क्रेट के बीच हैं।नारायणगांव के टमाटर की कीमतें 800 से 900 रुपये प्रति क्रेट  के बीच हैं।

  • हिमाचल वेजिटेबल कंपनी: आज हिमाचल के टमाटर की भरपूर मात्रा आई है। हिमाचल का टमाटर 700 रुपये प्रति क्रेट के आसपास बिक रहा है।
  • बंगलौर का टमाटर: बंगलौर का अच्छा टमाटर 700 से 750 रुपये प्रति क्रेट बिक रहा है। बंगलौर के टमाटर की संख्या आज कम है, लेकिन गुणवत्ता अच्छी है।
  • हाइब्रिड और देसी टमाटर: हाइब्रिड टमाटर की कीमत 800 से 1000 रुपये प्रति क्रेट के बीच है, जबकि देसी टमाटर की कीमत 700 से 750 रुपये प्रति क्रेट के बीच है। देसी टमाटर की डिमांड कम है क्योंकि हाइब्रिड की गुणवत्ता बेहतर है।
  • सिमला की पेटियां: ये पेटियां 15 किलो की होती हैं और राजगढ़, चैल, कंडा घाट के इलाके से आती हैं। ये पेटियां सामान्यतः 300 से 400 रुपये की कीमत पर बिकती हैं। यहाँ पर पेटियों में माल भरने की आदत है, विशेषकर छोटे खेतों में माल भरने की प्रक्रिया के कारण पेटी में 15 से 20 किलो माल भरना आम है। क्रेट और पेटी की तुलना करे तो पेटी महंगी नहीं पड़ती, लेकिन लकड़ी की कीमतों में वृद्धि के कारण अब पेटी की लागत 50-55 रुपये के आसपास है।

महाराष्ट्र और अन्य क्षेत्रों की रिपोर्ट:

महाराष्ट्र में अभी टमाटर की फसल धीरे-धीरे आ रही है, और आने वाले दिनों में इसकी आवक बढ़ने की संभावना है। मंडी आढ़ती ने बताया कि पिछले साल देसी टमाटर की मांग बढ़ गई थी, जिसके चलते इस साल महाराष्ट्र में नारायणगांव, नासिक, और सोलापुर में भी देसी टमाटर की खेती की गई है। हालांकि, हाइब्रिड टमाटर की खेती में थोड़ी कमी आई है, क्योंकि व्यापारी अब देसी टमाटर की ओर अधिक ध्यान दे रहे हैं।

बंगलोर और महाराष्ट्र की तुलना:

बंगलोर में टमाटर की फसल पूरे साल होती है, जिससे दिल्ली और एनसीआर की मांग को पूरा किया जाता है। दीपक भैया ने बताया कि जब दिल्ली और आसपास की मंडियों में टमाटर की मांग बढ़ जाती है, तो बंगलोर से टमाटर की आपूर्ति की जाती है। वहीं, महाराष्ट्र का टमाटर मानसून के बाद अधिक मात्रा में मंडियों में आना शुरू होता है, जिससे बाजार में गिरावट की संभावना रहती है।

उम्मीद :  15 अगस्त के बाद महाराष्ट्र और बंगलोर से टमाटर की आवक बढ़ने से बाजार में कीमतों में गिरावट हो सकती है। फिलहाल, मंडी में टमाटर की अच्छी आवक बनी हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में स्थिति में बदलाव संभव है।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।