टमाटर के बाजार से आ गई है रिपोर्ट | जानिए आज बाजार में कितनी है तेजी मन्दी ?

 

नमस्कार किसान साथियों, मंडी भाव टुडे रिपोर्ट पर आपका स्वागत है । आज की तारीख है 31 अगस्त 2024 और दिन है शनिवार। चलिए आपको बताते हैं कि आज आजादपुर मंडी में टमाटर के बाजार में क्या कुछ हलचल है, किस तरह का भाव शुरू हुआ है, और बाजार में क्या उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही, हम जानेंगे कि बेंगलुरु और महाराष्ट्र से आने वाली गाड़ियों की क्या स्थिति है और उनका बाजार पर क्या असर पड़ रहा है।

मंडी में आज आवक की स्थिति:

आज शनिवार का दिन है, और मंडी में चमक तो बनी हुई है, फिर भी  टमाटर के भाव में  गिरावट भी देखने को मिल रही है। बाजार में 25 से 38 गाड़ियां पहुंची हैं, जिससे बाजार की स्थिति स्थिर है। बेंगलुरु, नासिक और सोलापुर के टमाटर हैं।  जिनमें से ज्यादातर देसी टमाटर हैं। देसी टमाटर की डिमांड आने वाले दिनों में भी अच्छी रहने की संभावना है, जबकि हाइब्रिड टमाटर की मांग थोड़ी कम हो सकती है। बेंगलुरु से आने वाले टमाटर अनंतपुर जिले से हैं, जिनकी क्वालिटी काफी अच्छी है।

सूत्रों के अनुसार बाजार की स्थिति देखते हुए, आने वाले दिनों में टमाटर के बाजार में गिरावट बनी रह सकती है, क्योंकि महाराष्ट्र में फसल का सीजन शुरू हो चुका है, जिससे बेंगलुरु के टमाटर की मांग थोड़ी कम हो सकती है।

बेंगलुरु के टमाटर का बाजार:

आज सुबह से ही बेंगलुरु से करीब 15 गाड़ियां टमाटर लेकर मंडी पहुंची हैं। बेंगलुरु के टमाटर का भाव 450 से 550 रुपये प्रति क्रेट के बीच है। क्वालिटी अच्छी है और साइज भी ठीक है, VIP क्वालिटी का टमाटर 550 से 600 रुपये प्रति क्रेट के बीच बिक रहा है।

मदनपल्ली का टमाटर:

आज मंडी में मदनपल्ली से भी टमाटर की आवक देखी गई, जिसका भाव 600 से 700 रुपये प्रति क्रेट चल रहा है। मदनपल्ली के टमाटर की क्वालिटी काफी अच्छी है, और बाजार में इनकी अच्छी मांग भी है। चिंतामणि, कोलार, और आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली से भी टमाटर मंडी में आ रहे हैं, जिससे बाजार में टमाटर की भरपूर मात्रा उपलब्ध है।

इस समय, सबसे अच्छी क्वालिटी के टमाटर बाजार में 700 रुपये प्रति क्रेट तक के भाव पर बिक रहे हैं। हालांकि, कुछ जगहों पर यह 650 रुपये प्रति क्रेट तक भी बिक रहा है, लेकिन हर किसान के पास अलग-अलग लॉट होता है, जिससे भाव में थोड़ा-बहुत अंतर आ जाता है।

महाराष्ट्र के टमाटर की स्थिति:

नासिक और संगमनेर: 350 से 450 रुपये प्रति क्रेट ,

बेंगलुरु और संगमनेर के टमाटर गीले होने की वजह से दाम में गिरावट आई है महाराष्ट्र से ववरगांव और नासिक की गाड़ियां भी मंडी में आ रही हैं। जयसिंहपुर में फसल का सीजन खत्म होने के बाद, नासिक और औरंगाबाद की फसल मंडी में आने लगी है। नारायणगांव और संगमनेर से भी गाड़ियां आ रही हैं, लेकिन उनकी संख्या कम है। आने वाले दिनों में सोलापुर और ववरगांव के टमाटर बाजार में ज्यादा दिखाई देंगे।

👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।