जल्द होगी सरसों में मंदे की उल्टी गिनती शुरू | जानिए क्या है इसकी वज़ह
किसान साथियो आज 21 सितम्बर है। दिवाली आने अब 2 महीने से भी कम समय रह गया है। तेल तिलहन के बाजार में जल्दी ही हलचल शुरू होने वाली है। इस समय तेल तिलहन के बाजार में नेफेड की खबरें वायरल हो रही हैं। नेफेड ने फिर से सरसों की नीलामी की प्रकिया शुरू कर दी है। आज यह साफ़ हो जाएगा कि नेफेड की नीलामी को किस तरह का रेस्पांस मिलता है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों और सरसों तेल को लेकर घरेलू बाजार से लेकर विदेशी बाजारों तक का हाल जानेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
ताजा मार्केट अपडेट
साथियो सरसों के बाजार के हिसाब से बुधवार का दिन कुछ खास नहीं रहा। सरसों के भाव में स्थिरता से लेकर मामूली गिरावट देखने को मिली। तेल मिलों की खरीद सीमित बनी रहने से जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 5850 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर के आसपास टिके रहे। हालांकि शाम को बाजार के कुछ और कमजोर होने का समाचार भी मिला है। बात भरतपुर की करें तो भरतपुर के बाजार में भी मामूली कमजोरी देखने को मिली है भरतपुर में सरसों का अंतिम भाव 5450 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद होने का समाचार मिला है। दिल्ली लारेंस रोड पर सरसों के भाव 5500 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 3.50 लाख बोरियों की हो गई ।
प्लांटों पर क्या रहे भाव
ब्रांडेड तेल प्लांटों की बात करें तो सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 50 रुपये सुधर कर 6275 के स्तर पर पहुंच गए । गोयल कोटा प्लांट पर भी सरसों भाव में 50 रु प्रति क्विंटल का सुधार हुआ । गोयल कोटा पर सरसों का अंतिम भाव 5750 रुपये रहा । आगरा में BP और शारदा प्लांट पर सरसों के भाव 25 रुपये के सुधार के बाद 6050 रुपये प्रति क्विंटल हो गए ।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के भाव को देखें तो राजस्थान की श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5190, नोहर मंडी में सरसों का भाव 5350, गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 5139, रायसिंह नगर मंडी में सरसों का रेट 5131, रावला मंडी में सरसों का भाव 5065, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5229 इटावा मंडी में सरसों का भाव 5501, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 5152 और गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 5157 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5425, बरवाला मंडी में सरसों का भाव 5397, जींद मंडी में सरसों का रेट 5105, सिरसा मंडी में सरसों का रेट 4983 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट ₹5300, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5200, भट्टू मंडी में सरसों का भाव ₹5352 और कालांवाली मंडी में सरसों का टॉप भाव 4900 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया । सरसों के ताजा भाव देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
विदेशी बाजारों की अपडेट
बुधवार को विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा । एक तरफ जहां मलेशिया में पाम तेल के दाम करीब 1% तक कमजोर हुए, वहीं शिकागो में सोया तेल की कीमतों में मामूली सुधार आया। मलेशिया डेरिवेटिव्स बर्सा मलेशिया एक्सचेंज (BMD) पर दिसंबर डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 31 रिंगिट यानी की 0.83 % की गिरावट ले बाद भाव 3,718 रिंगिट प्रति टन रह गए। गौरतलब है कि 12 सितंबर के बाद से मलेशिया में पाम तेल का यह सबसे निचला स्तर है। चीन की डिमांड को सुस्त बताया जा रहा है जिसके कारण बाजारों पर दबाव बना हुआ है। चीन के डालियान के सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध में 0.6 % का मंदा आया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 0.2 % तेज हुआ । अमेरिका के शिकागो में cbot पर सोया तेल की कीमतें इस दौरान 0.1 % तेज हुई। अगर बात आज के बाजार की करें तो आज चीन, मलेशिया और अमेरिका के बाजार गिरावट दर्शा रहे हैं। सम्भव है कि भारतीय बाजार भी आज कमजोर ही रहेंगे।
तेल और खल
सरसों तेल में सीमित मांग रहने के कारण जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को 11-11रुपये मंदी होकर क्रमश 1,032 रुपये और 1,042 रुपये प्रति 10 किलो रह गए । जयपुर में बुधवार को को सरसों खल के दाम 15 रुपये तेज होकर 3020 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
सरसों में आगे क्या
किसान साथियों आज के बाजार को देखें तो ताजा समाचार मिलने तक विदेशी बाजारों से बाजारों के मंदा खुलने का समाचार ही मिला है। मलेशिया से लेकर चीन के बाजार गिरावट दिखा रहे हैं। ऐसे में बहुत कम संभावना है कि आज बाजार तेज खुलेंगे। हां अगर लेकिन नाफेड की नीलामी से कुछ सकारात्मक निकल कर आता है तो शाम को भाव में सुधार बन सकता है। बाजार को देखकर लगता है कि व्यापारियों ने दिवाली के लिए खरीद अभी तक खरीद शुरू नहीं की है। क्योंकि सभी के मन में बड़ी गिरावट का डर बना हुआ है। मंडी भाव टुडे का मानना है कि आज नहीं तो कल जैसे ही त्योहारी सीज़न की खरीद निकलेगी सरसों 6000 के पार चली जाएगी। बाजार एन बड़े मंदे की गुंजाईश ना के बराबर है। व्यापार अपने विवेक से करें।
\
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।