सोया पाम तेल में आई भारी गिरावट | देखे सोया पाम तेल की तेजी मंदी रिपोर्ट

 

सोया पाम तेल में आई भारी गिरावट | देखे सोया पाम तेल की तेजी मंदी रिपोर्ट
साथियो कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गुरुवार को मलेशियाई बाजार में पाम तेल की कीमतों में गिरावट आई। दूसरी तरफ चीन के डलियान में भी सोया तेल वायदा अनुबंध में भी भरी गिरावट देखने को मिली है। इसी के चलते ही मलेशिया ले बीएमडी पर सीपीओ वायदा गुरुवार को तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (बीएमडी) पर दिसंबर डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 62 रिंगिट यानी की 1.7 फीसदी की गिरावट आकर भाव 3,657 रिंगिट प्रति टन रह गए। इस दौरान डालियान के सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध में 3.4 फीसदी का भारी मंदा आया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 1.7 फीसदी कमजोर हुआ। शिकागो में सोया तेल की कीमतें इस दौरान 0.8 फीसदी कमजोर हुई | WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

जानकारों के अनुसार शिकागो में सोया तेल एवं डालियान पर सोया तेल आई भारी गिरावट से पाम तेल के दाम कमजोर हुए, हालांकि मलेशिया से निर्यात में हुए सुधार से गिरावट सीमित रही । कार्गो सर्वेक्षक इंटरटेक टेस्टिंग सर्विसेज के अनुसार 1-20 सितंबर के दौरान मलेशियाई पाम तेल उत्पादों का निर्यात अगस्त की समान अवधि की तुलना में 2.4 फीसदी बढ़ गया। हालांकि एक अन्य कार्गो सर्वेक्षक, एमस्पेक एग्री मलेशिया के अनुसार इसी अवधि के दौरान निर्यात 1.8 फीसदी बढ़ा है। जानकारों के अनुसार एशियाई इक्विटी बाजार में गिरावट का असर पाम सहित अन्य जिंसों पर भी पड़ रहा है।

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।