सोया और पाम तेल की तेजी मंदी रिपोर्ट 31 जुलाई 25

 

साथियों त्योहारी सीजन की आहट और अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल के बीच खाद्य तेलों में हलचल शुरू हो गई है। कल मलेशिया बीएमडी एक्सचेंज पर अक्टूबर का CPO वायदा 4,277 रिंगिट पर बंद हुआ, जिसमें 0.55% की तेजी रही, वहीं शिकागो में सोया तेल में 0.26% की गिरावट आई। जबकी आज मलेशियाई पाम ऑयल बाजार (KLC) में  सितंबर डिलीवरी RM 44 टूटकर RM 4210 पर (-1.03%), अक्टूबर RM 4233 (-1.03%), नवंबर RM 4250 (-1.00%) और दिसंबर RM 4261 (-0.93%) पर खुले। वहीं CBOT में सोया ऑयल (अक्टूबर) ¢0.40 गिरकर ¢55.73 (-0.71%) रहा।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

चीन के डालियन एक्सचेंज (DCE) में भी आज कमजोर रुझान देखा गया जहाँ पाम ऑयल ¥92 टूटकर ¥8880 (-1.03%) और सोया ऑयल ¥48 गिरकर ¥8196 (-0.58%) पर शुरू हुआ। भारत में तेल के खरीदारों की नजर अब पूरी तरह से सप्लाई और डिमांड पर है। जयपुर में कच्ची घानी सरसों तेल 1,655 रुपये प्रति 10 किलो है और इसके ₹1700 तक जाने की संभावना बन रही है। वहीं CBOT पर टैरिफ संबंधी चिंताओं से अंतरराष्ट्रीय सोया तेल दबाव में रहा, लेकिन घरेलू बाजार में 5–10 रुपये प्रति 10 किलो की तेजी दर्ज की गई।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

कांडला बंदरगाह पर सोया रिफाइंड तेल अभी 1,210–15 के दायरे में है लेकिन आगे 1,250 तक जाने की संभावना है। पाम तेल की बात करें तो घरेलू बाजार में 5–10 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी गई है और भाव 1190 रुपए प्रति 10 किलो देखे जा रहे हैं। 11 अगस्त को पाम ऑयल बोर्ड की रिपोर्ट आने तक बाजार रेंजबाउंड रह सकता है। भारत में पाम तेल सबसे सस्ता होने के कारण इसमें कोई मंदी नहीं है, और त्योहारी डिमांड इसे और सपोर्ट दे सकती है। राजकोट में मूंगफली तेल थोड़ा घटकर 1,375 पर आ गया है, जहां से सीमित घट-बढ़ की उम्मीद है। वहीं, गुजरात की कड़ी मंडी में बिनौला तेल 1,320 पर स्थिर है लेकिन इसमें मंदी नहीं दिख रही। व्यापार अपने विवेक से करें


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।