सोया और पाम तेल की तेजी मंदी रिपोर्ट 29 जुलाई 25
साथियो कल खाद्य तेलों के बाजार में कोई बड़ी तेजी या गिरावट नहीं देखी गई। सबसे पहले पाम तेल की बात करें तो मलेशिया एक्सचेंज (BMD) पर अक्टूबर वायदा 0.8% टूटकर 4,239 रिंगिट/टन पर बंद हुआ। इसका सबसे बड़ा कारण जुलाई में निर्यात का घटना और उत्पादन व स्टॉक मैं बढ़ोतरी हैं। 1 से 25 जुलाई के बीच पाम तेल निर्यात 9.2% से 15.2% तक घटा है, जिससे बाजार पर दबाव बना। त्योहारों से पहले डिमांड उठने की उम्मीद थी लेकिन घरेलू मांग अब तक कमजोर बनी हुई है। उधर, अर्जेंटीना ने सोया तेल पर निर्यात शुल्क घटाकर 24.5% कर दिया, जिससे उसकी प्रतिस्पर्धा बढ़ी है और ग्लोबल डिमांड पाम से हटकर सोया की ओर झुक सकती है। इसका असर फिलहाल हल्का है, लेकिन अगले कुछ दिनों में गहरा हो सकता है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
आज सुबह बाजार की शुरुआत में KLC मलेशिया पाम ऑयल वायदा बाजार में मंदी का रुख देखा गया, जहां सितंबर अनुबंध RM 33 टूटकर RM 4194, अक्टूबर RM 36 गिरकर RM 4210, नवंबर RM 34 घटकर RM 4217 और दिसंबर RM 35 कमजोर होकर RM 4224 पर खुले। इस बीच चीन के डालियन कमोडिटी एक्सचेंज (DCE) पर भी मंदी का माहौल रहा, जहां पाम ऑयल ¥68 टूटकर ¥8848 पर पहुंच गया। पाम में अब मंदा तो नहीं दिखता लेकिन तेजी की रफ्तार धीमी हो गई है । घरेलू स्तर पर कांडला पर ओलिन 1195 ₹/10 किलो पर आ गया, करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ। अब यहां से हर उछाल पर मुनाफा वसूली और गिरावट पर खरीद की रणनीति बेहतर मानी जा रही है। दूसरी तरफ सोया तेल में भी वैश्विक दबाव देखा गया और शिकागो में 0.27% गिरावट दर्ज हुई और घरेलू बाजार में 1 से 1.5 रुपये/किलो तक दाम टूटे। आज सुबह भी CBOT पर दबाव दिखा, जहां अक्टूबर डिलीवरी का सोया ऑयल ¢0.32 गिरकर ¢55.64, सोयाबीन सितंबर डिलीवरी ¢3 टूटकर ¢989.50 और सोया मील अक्टूबर डिलीवरी $0.10 की मामूली कमजोरी के साथ $272.80 पर पहुंचा। इस बीच चीन के डालियन कमोडिटी एक्सचेंज (DCE) पर भी मंदी का माहौल रहा और सोया ऑयल ¥10 कमजोर होकर ¥8104 पर ट्रेड करता दिखा। हालांकि
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
कांडला पर सोया तेल 1210 रुपए प्रति 10 किलो तक पहुंचा है और संभावना है कि यह धीरे-धीरे 1240-1250 तक जा सकता है। सरसों तेल की बात करें तो जयपुर में कच्ची घानी 1650 ₹/10 किलो से ऊपर बना हुआ है और 1700 का लक्ष्य देखा जा रहा है। टोंक, भरतपुर, कोटा में सरसों तेल के भाव 1645 से 1680 ₹/10 किलो के बीच बोले जा रहे हैं। सरकारी दबाव से थोड़ी ठंडी चाल है, लेकिन त्योहारी मांग इसका ट्रेंड बदल सकती है। मूंगफली तेल 1390 पर राजकोट में स्थिर है । कुल मिलाकर, खाद्य तेल बाजार में फिलहाल कोई बड़ी तेजी या गिरावट नहीं दिख रही लेकिन पाम में निर्यात, स्टॉक और त्योहारी सीजन बाजार पर असर डाल सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।