सोया और पाम तेल की तेजी मंदी रिपोर्ट 01 अगस्त 25
साथियों मलेशिया के बर्सा एक्सचेंज पर पाम तेल (CPO) का अक्टूबर वायदा 1.13% गिरकर 4,230 रिंगिट/टन पर बंद हुआ, जबकि शिकागो में सोया तेल के दाम में भी 0.96% की गिरावट आई। बाजार में सेंटीमेंट कमजोर रहा क्योंकि मलेशिया में पाम का उत्पादन बढ़ने और निर्यात घटने की आशंका है। थाईलैंड ने बायोडीजल ब्लेंडिंग स्टैंडर्ड घटा दिया, जिससे वहां 3.5 मिलियन टन पाम तेल का सरप्लस हो गया है, जिसमें से 1.2 मिलियन टन भारत भेजने की योजना है, जिससे घरेलू बाजार में कंपटीशन और बढ़ गया है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
घरेलू बाजार में सरसों तेल की कीमतों में भी कमजोरी रही और कोटा, गंगानगर, टोंक जैसी मंडियों में कच्ची घानी सरसों तेल के भाव 1,635-1,655 रुपये प्रति 10 किलो तक लुढ़क गए,जबकि जयपुर में 1655 रु/10 किलो पर स्थिर रहा, और यहां से 2- 4 रु मंदा व तेजी की रेंज अगले कुछ दिनों में बन सकती है। दूसरी ओर, सोयाबीन में अमेरिका में बेहतर मौसम से फसल बढ़ने की संभावना है, साथ ही टैरिफ की वजह से स्टॉक बढ़ सकता है, जिससे शिकागो में सोया कॉम्प्लेक्स दबाव में है। लेकिन कांडला पर सोया तेल 1210 रुपये पर स्थिर है। यहां से गिरावट की गुंजाइश कम है, लेकिन किसी बड़ी तेजी की संभावना भी कम ही है। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि यहां से हर गिरावट पर खरीद लंबी अवधि के लिए फायदेमंद हो सकती है। पाम तेल की बात करें तो मलेशिया में उत्पादन बढ़ने और निर्यात घटने से दबाव बना है, जुलाई में निर्यात में 9.58% की गिरावट दर्ज की गई। इंडोनेशिया ने निर्यात सीमित करने के लिए संदर्भ मूल्य घटाकर 72 डॉलर/टन कर दिया है, जिससे केएलसी थोड़ा मजबूत हो सकता है और
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
अगले कुछ दिनों में 4250 से 4350 की रेंज देखी जा सकती है। भारत में कांडला पर ओलिन भाव 1195 रुपये/10 किलो पर स्थिर है और यह जल्दी ही 1220-1245 तक जा सकता है क्योंकि पाम तेल अन्य तेलों से सस्ता है और इसकी मांग बढ़ सकती है। मूंगफली तेल राजकोट में 1375 तक गिरावट देखी गई लेकिन आगे इसमें किसी बड़ी गिरावट की संभावना बहुत कम है। बिनौले तेल गुजरात में 1310 पर स्थिर है और इसमें तेजी की संभावना बनी हुई है। कुल मिलाकर, बाजार में वैश्विक दबाव और घरेलू डिमांड दोनों का असर देखने को मिल रहा है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।